Apna Time Aayega lyrics in Hindi from movie Gully Boy, sung by Ranveer Singh. Starring Ranveer Singh, Alia Bhatt.
Song Title: Apna Time Aayega Lyrics
Singer: Ranveer Singh
Music Label: Zee Music Company
Apna Time Aayega Lyrics in Hindi
अपना टाइम आएगा
उठ जा अपनी राख से तू
उठ जा अब तलाश में
परवाज़ देख परवाने की
असमान भी सर उठाएगा
आएगा अपना टाइम आएगा
ये मेरा ख्वाब कैसे तू दफानायेगा
अब फैसले से जीने दे
अब खौफ नहीं है सीने में
हर रास्ते को चीरेंगे
हम कामयाबी छीनेगे
सब कुछ मिला पसीने से
मतलब बना अब जीने में
क्यूँ
क्यूंकि अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है
क्या घंटा लेकर..
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा