चालान शायरी का यह पोस्ट मस्ती से भरा हैं इसमें पढ़ सकते हैं Funny Chalaan Status/ Quotes को जो आपके Face पर प्यारी सी Smile ला देगा।
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं कुछ दिनों से सोशल मिडिया पर सबसे ज्यादाTraffic Rules को लेकर तमाम प्रकार की चर्चाये हो रही. कोई इस पहल की सराहना कर रहा हैं कोई इस नियम को सही नहीं मान रहा हैं लेकिन कुछ ऐसे भी बिंदास लोग हैं जो हर बात में अपनी खुशियां ढूंढ लेते हैं.
चालान शायरी – Funny Chalaan Status / Quotes
और फेसबुक और व्हाट्सप्प पर इन्ही खुशियों को लेकर मौज मस्ती करते हैं आज उन्ही दोस्तों के लिए यह खास पोस्ट हैंTraffic Rules Shayari का जिसे पढ़ कर आप बिना मुस्कुरायेनहीं रह सकते।
तो देर कैसी आईये पढ़ते हैं सबसे मजेदार Facebook और Whatsapp पर सब से ज्यादाViral हो रहेचालान शायरी औरFunny Chalaan Status,ChalaanQuotes को..
न हेलमेट लगाऊंगी न लाइसेंस बनवाऊंगी, किसी की हिम्मत नही जो मेरा चालान काट दे, क्यो कि मैं साईकल चलाऊंगी।।।
सुनो दोस्तो मेरा चैन खो गया है फ़्लेट बिक गया है चालान कटने के बाद समझे।।।
सुनो ग्रुप वालो अगर ग्रुप मे Wrong Side से स्कुटी निकालु तो चालान कितने का कटेगा ?
रास्ते पलट देते हैं हमारे देश के नौजवान, जब कोई आकर यह कह दे कि आगे पुलिस वाले चालान काट रहे हैं।।।
हम तो Facebook Whatsapp इसलिए भी चलाते हैं क्योकि इसमे चालान कटने क़ा कोई डर नही होता।।।
आज एक पापा की परी स्कूटी पर हेलमेट पहने जा रही थी दुःख तो इस बात का है साला चालान के डर से हम लड़के सौंदर्य दर्शन को तरस रहे हैं।।।
चालान शायरी
रीचार्ज तक ठीक था बेबी, पर ये चालान छुङाने वाला प्यार. हमसे ना हो पायेगा।।।
फाड़ दी अपने हाथों से चालान बुक, उस ट्रैफिक ऑफिसर ने, जब वह बोली पिंक चालन काटिए. यह वाइट मेरे स्कूटी से मैच नहीं करता।।।
बड़ी तेज़ भागतीहैं तू ये ज़िन्दगी, तेरा भीएक चालान तोबनता है ।।।
पति :- बाइक ले कर घर से निकल रहा था,
पत्नी :- ये लो सुई
पति :- ये क्यो ?
पत्नी :- अगर चेकिंग चल रही हो तो,सुई से पंचर कर के पैदल बगल से निकल लेना.
पंचर मात्र 20 रुपये का बनेगा ओर चालान 30 हजार का .
नारी शक्ति ज़िंदाबाद।।।
मेरी पोस्ट देखकर अनदेखा करने वालो का, भगवान करे उनकापैदल चलने पर भीचालान कट जाए।।।
10000 का लोन चाहिए गाड़ी का चालान भरना हैं।।।
सुनो दोस्तो मेरा चैन खो गया है फ़्लेट बिक गया है चालान कटने के बाद।।।
जो दोस्त कहा करते थेज़िन्दगी भर साथ निभाऊँगा, ट्रैफिक पुलिस कोदेखते हीमुझे रास्ते में छोड़ कर भाग जाते हैं. कही चालान का पैसा उन्हें ना भरना पड़ जाए।।।
रास्ते पलट देते हैं हम ,जब कोई आकर यह कह दे कीआगे चालान काट रहे हैं।।।
गैर राजनीतिक पोस्ट लोग चालान कटने के डर से हेलमेट लगा सकते हैं, तो फांसी के डर से रेप करना भी बंद कर देंगे. इनको लटकाओ तो सही।।।
अगर ज़ुबान चलाने पर चालान कटता तो,लड़कियां तो भिखारी हो जातीं।खैर मुझे क्या ?
एकदम लेटिस्ट बद्दुआतेरा चालान कट जाए।।।