हम मौत को भी जीना सिखा देंगे
बुझी जो शमा तो उसे भी जला देंगे
कसम तेरे प्यार की जिस दिन हम जायेंगे
दुनिया से एक बार तुजे भी रुला देंगे..!!
दुआ मांगी थी आशियाने की,
चल पड़ी आंधियां ज़माने की,
मेरे गम को कोई समझ न पाया,
मुझे आदत थी मुस्कराने की॥
कहने को ही मैं #अकेला हूं पर हम चार है
एक मैं मेरी परछाई #मेरी तन्हाई और #तेरा एहसास
ना मिटा सकोगे मेरी यादों को दिल से,
तेरे दिल के किसी कोने में आज भी हूँ मैं !!
किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे,
आपको आँसुओ का तोहफा नहीं देंगे,
आप दिल से रोये हमें याद करके ✅,
❌ ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं ❌ देंगे!
दर्द होता नहीं दुनिया को दिखाने के लिए,
हर कोई रोता नहीं आँसू बहाने के लिए,
रुठने का मज़ा तो तब आता है,
जब कोई अपना होता है मनाने के लिए!
जिंदगी सुंदर है पर जीना नही आता,
हर चीज मे नशा है पर पीना नही आता,
सब मेरे बगैर जी सकते है,
बस मुझे ही किसी के बगैर जीना नही आता!
रह ना पाओगे भुलाकर देख लो,
यकीन ना आए तो आजमाकर देख लो,
हर जगह महसूस होगी मेरी कमी,
अपनी मेहफिल को कितना भी सजाकर देख लो!
आजकल लोगों के पास एक ही काम रह गया है,
किसीसे नजदीकियां बढ़ा के फिर दुर हो जाना!
लोग कहते है, जिसे हद से ज्यादा प्यार करो,
वो प्यार की कदर नहीं करता! पर सच तो यह है की,
प्यार की कदर जो भी करता है,
उसे कोई प्यार की नहीं करता!