200+ Romantic Shayari in Hindi | Romantic Shayari

नीचे कुछ सबसे New Romantic Shayari दी गई हैं। आप शायरी को कॉपी कर सकते हैं और उन्हें भेज सकते हैं या बस Images को आगे बढ़ा सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, जब तक कि शायरी आपकी वास्तविक भावनाओं का वर्णन करती है।

उसके लिए Romantic love Shayari का यह संग्रह आप दोनों को याद दिलाएगा कि क्यों प्यार और तुम्हारा प्यार किया जा रहा है। प्यार ग्रह पर सबसे कीमती चीज है। यदि आप प्यार करने के लिए भाग्यशाली हैं और एक महान व्यक्ति से प्यार करते हैं, तो उसके लिए इन Shayari For love को ब्राउज़ करें और उसके साथ साझा करने के लिए सही संदेश ढूंढें।Shayari के इस संग्रह में एक प्रेम पर कुछ मार्मिक और गहरे विचार शामिल हैं जो आपके दिल को गर्म करने के लिए बाध्य हैं। हमने Love Shayari भी जोड़ी।

Latest Romantic Hindi Shayari

उनकी यादो को प्यार करते है,
लाखो जनम उन पर निसार करते है,
अगर राह में मिले वो आपसे,
तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है।

परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे,
ज़िंदगी में जो कभी ना तन्हा करे,
जान बन के उतार जाएगा उसकी रूह में,
जो जान से भी ज़्यादा तुझसे वफ़ा करे।

 

वो अक्सर ज्योतिष को हाथ दिखाकर नसीब पुछता था अपना,
एक बार मुझे हाथ थमा देता तो नसीब बदल जाती पगले की।

 

जब तू दाँतो मे क्लिप दबा कर खुले बाल बांधती है,
कसम से एक बार तो जिंदगी, वही रुक जाती हैं।

 

एक उम्र है जो मुझे बितानी है उसके बगैर,
और एक रात है जो मुझसे कटती नहीं।

 

है प्यार नाम जिसका, एक ऐसी है क़ैद दोस्तों,
ज़िन्दगी बीत जाती है पर सज़ा ख़त्म नहीं होती।

 

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।

 

ठुकरा दे कोई कहत को तू हास् के सह लेना,
प्यार की तबियत मैं ज़बर जस्ती नहीं होती।

 

कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की,
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।

 

कुछ खूबसूरत साथ छूटा नहीं करते,
वक्त की रफ्तार से लम्हे रूका नहीं करते,
मिलते हैं कुछ ऐसे लोग जिंदगी में,
जिनसे रिश्ते कभी टूटा नहीं करते।

 

कास तुम पूछो की तुम मेरे क्या लगते हो,
तो मै गले लगाउ और कहु सब कुछ तुम ही लगती हो।

 

न कश्ती न किनारा है कोई,
न मंजिल न जीने का सहारा है कोई,
न आंसू न ख़ुशी का इशारा है कोई,
पर आप है तो लगता है की हमारा है कोई।

 

लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो,
कल में आज ऐसी बात हो न हो,
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो।

 

कितनी जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है,
प्यास भहुजती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादो से कहो यू ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है।

 

कुछ सोचु तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तलक ब्यान करूँ दिल की बात,
हर सांस में अब तेरा एहसास आ जाता है।

 

अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल का,
बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल का।

 

मेरी मोहब्बत पे ऐतबार तो किया होता ऐ जान,
किसी और के होने से पहले मेरा इंतज़ार तो किया होता।

 

न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।

 

क्या खूबसूरत आपका अंदाज है,
यह हकीकत है या ख्वाब है,
खुशनसीबों के पास आप रहते हो,
मेरे पास तो आपकी बस मीठी सी याद है।

 

तेरे आना दिल में सुकून लाता है,
तेरी एक अदा दिल को चैन देती है,
तुझे देखते ही मै बाग़ बाग़ हो जाता हूं,
मेरी जान तेरी याद में मै सारा समय गुजारता हूं।

 

ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।

 

हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है।

 

तुम मोहब्बत के सौदे भी अजीब करते हो,
बस मुस्कुरा देते हो और अपना बना लेते हो।

 

“मोहब्बतों के ये दरिया उतर न जाये कही,
जो गुलाब दिल मैं झख्मो से भर न जाये कही।”

 

उस शख्स से फ़क़त इतना सा ताल्लुक है मेरा,
वो परेशान होता है तो मुझे नींद नहीं आती है।

 

तुझको लिख पाना नहीं हैं इतना भी आसान,
कि इतने सुन्दर तो लब्ज़ ही नहीं है मेरे पास।

 

किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो,
आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए।

 

सर झुकाने की आदत नहीं है आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है।

 

मजा आता अगर गुजरी हुई बातों का अफसाना,
कहीं से तुम बयाँ करते कहीं से हम बयाँ करते।

 

तबाह कर डाला तेरी आँखों की मस्ती ने,
हजार साल जी लेते अगर दीदार ना किया होता तो।

 

मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो,
तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना,
जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो।

 

अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
तेरे दिल में उत्तर जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर,
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना।

 

बदल जाओ वक्त के सात या फिर वक्त बदलना सीख लो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीख लो।

 

अगर मोहब्बत की तिजारत का इतना शौक है तो ये भी सुन लो,
यहाँ वफ़ा का कोई मोल नहीं होता और बेवफाई बहुत अनमोल होती है।

 

कर दे नज़रे करम मुझ पर मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ।

 

कितनी हसरत से तकती मेरी आँखें तुझको क्या कहूँ तुझसे,
कितनी प्यारी लगती है मुझको, दीवाना बनाया है तेरी अदाओ ने सनम।

 

कई चेहरे लेकर लोग यहां जिया करते हैं,
हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं,
न छुपाया करो तुम अपने इस चेहरे को,
क्योंकि हम इसे ही देखकर जिया करते हैं।

 

किसी ने शिकायत की मेरी कि मैं इश्क़ में पड़ गया,
मेरे मालिक ने कल मुझे नौकरी से दिया निकाल।

 

बड़े प्यारे हो तुम अब मेरे दिल के सहारे हो तुम,
अब मेरे जिंदगी के हर राह के नजारे हो तुम।

 

अंजाम की परवाह होती तो, हम मोहब्बत करना छोड़ देते,
मोहब्बत में तो जिद्द होती है, और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम।

 

न जाने कितनी अनकही बातें और हसरतें साथ ले जाऊंगा,
लोग झूठ कहते है कि खाली हाथ आया हूँ खाली हाथ जाऊँगा।

 

जियो इतना कि मरना मुश्किल हो जाए,
हंसो इतना कि रोना मुश्किल हो जाए।

 

किसी को पाना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहो इतना कि भूलना मुश्किल हो जाए।

 

आपकी यादों के साये में गुज़रता है ज़िन्दगी का सफ़र,
आपके ही ख्यालों के रंगों के दायरे में जो रहते हैं सदा।

 

गैर से यूँ मिलना तेरा, कतई नहीं है गवारा मुझे,
मैं नहीं चाहता कोई तेरे बदन की ताक-झांक करे।

 

कुछ दूर हमारे साथ चलो हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आँखों से वो बात जुबानी कह देंगे।

 

टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से,
मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती।

 

तू मिले या ना मिले ये मेरे मुकद्दर की बात है,
सुकून बहुत मिलता है तुझे अपना सोचकर।

 

मुझे ना सताओ इतना कि मैं रुठ जाऊं तुमसे,
मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी साँसों से जुदा होना।

 

आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर,
रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर।

 

उसे लगता था कि उसकी चालाकियां हमें समझ नहीं आतीं,
हम बड़ी खामोशी से देखते थे उसे अपनी नजरों से गिरते हुए।

 

कुछ दूर हमारे साथ चलो हम दिल की सारी कहानी कह देंगे,
प्यार इतना है की तुम्हें अपनी बाहों मे समेत लेंगे।

 

कृपया उनके लिए ये Shayari साझा करें। प्यार को फैलाओ  हर छोटी चीज़ मदद करती है।अभी और तलाश कर रहे हैं? हमारे पास आपके लिए कुछ है। Breakup Sad Shayari और कहावत जानने के लिए इस पोस्ट को देखें जो उसके दिल को चुराने की गारंटी है। यह एक पोस्ट रोजाना लोगों की मदद करती है।

%d bloggers like this: