



Jai Matadi to all Rajputana Boys And Girls. Here You are read best thakur whatsapp status, rajputana status, top ठाकुर स्टेटस हिन्दी, बेस्ट ठाकुर शायरी हिंदी, राजपूताना शायरी हिन्दी, banna and baisa rajputana whatsapp shayari hindi.
ठाकुर व्हाट्स एप शायरी
1. हम बदलते है तो निज़ाम बदल जाते है
सारे मंज़र सारे अंजाम बदल जाते है
कौन कहता है #ठाकुर फिर पैदा नहीं होते
पैदा होते है बस नाम बदल जाते है !!
राजपूतना शायरी फॉर फेसबूक
2. अक्सर हम हमारा परिचय नहीं देते
लोग चेहरा देख कर ही कह देते है , #ठाकुर आये है।
बेस्ट ठाकुर स्टेटस
3. अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलिया,
Thakur shayari hindi me
4. तीन ही उसूल है हमारी जिंदगी के आवेदन ,
निवेदन और फिर भी न माने तो दे दना दन !!
ठाकुर की शायरी hindi me
5. मुछ पे ताव , आँख में शोले , फिर भी अनुशाशन में रहता है
तो समझ लेना #ठाकुर है वो, सर ज़माना कहता है
रॉयल राजपूत स्टेटस इन हिंदी
6. हथियार न दिखाना हमको गलती से भी ,
राजपूत शायरी वॉलपेपर HD
7. मान मर्यादा अनुशाशन , यही पहचान हमारी है।
#ठाकुर है हम , उची शान हमारी है।
राजपूत स्टेटस फॉर व्हाट्स अप्प
8. कोशिश तो सब करते है ,लेकिन सबको हासिल ताज़ नहीं होता ,
शोहरत तो कोई भी कमा ले लेकिन #ठाकुरो वाला अंदाज़ नहीं होता !
Top Thakur AttiTude Status Hindi
9. जिन्दगी तो ठाकुर जिया करते है,
दिग्गजो को पछाड कर राज किया करते है,
कौन रखता है किसी के सर पर ताज,
#ठाकुर तो अपना राज तिलक स्यंम किया करते है ।
Thakuro ki shayari hindi
10. सब से दिलदार और दमदार है “#ठाकुर”
रण भुमि मे तेज तलवार है “#ठाकुर”
पता नहीँ कितनो की जान है “#ठाकुर”
सच्चेप्यार पर कुर्बान है “#ठाकुर”
यारी करे तो यारो के यार है “#ठाकुर”
और
दुश्मन के लिये तुफान है “#ठाकुर”
तभी तो दुनिया कहती है
बाप रे बाप खतरनाक है “#ठाकुर”|
Rajputana attitude whatsaap status
11. अपनी ताकत पर घमंड और कमजोरी पर पर्दा डालना औरो का काम है ,
भीड़ में भी अकेले खड़े रहे वो सिर्फ #ठाकुर शेरों का काम है।
Indian rajput status hindi
12. रखते हैं मूछों को ताव देकर ,यारी निभाते हैं जान देकर ,
ख़ौफ़ खाती है दुनिया हमसे , क्योंकि हम जीते हैं शेरों की दहाड़ लेकर !!
#जय राजपूताना
Top banna attitude status for whatsaap
13.
Real Thakur Attitude
ना दौलत पे नाज़ करते है ,
ना शोहरत पे नाज़ करते है ,
किया है भगवान ने “#ठाकुरो” के घर पैदा ,
इसलिए अपनी किस्मत पे नाज़ करते है..!!!
14.*असली #ठाकुर*
अन्य के लिए जो रक्त बहाये
मातृभूमि का जो देशभक्त कहलाये
गर्जन से शत्रु का तख़्त हिलाये
असुरो से पृथ्वी को विरक्त कराये
वही असली ठाकुर कहलाये.!!
राजपूत शायरी इन हिंदी
15. जब हम सिंहासन पर बैठते हैं तो,राजा कहलाते है ,
जब हम घोङे पर सवार होते तो,योध्दा कहलाते है,
जब हम किसी की जान बचाते है तो,श्रत्रिय कहलाते है,
जब हम किसी को वचन देते है तो “ठाकुर” कहलाते है !!
राजपुताना कविता hindi me
16. शेर का मुखौटा लगाकर कोई शेर यहीं बनता ,
भाला उठाकर कोई राणा प्रताप नहीं बनता ,
रणभूमि में पता चलता है योद्धाओं का ,
मूछों की मरोड़ी लगाने से कोई ठाकुर नहीं बनता !!
राजपुताना फोटो HD
17. कोशिश तो सब करते है ,लेकिन सबको हासिल ताज़ नहीं होता ,
शोहरत तो कोई भी कमा ले लेकिन “ठाकुरो” वाला अंदाज़ नहीं होता !
ठाकुर शायरी हिंदी me
18. जो तुम कहते हो वो नादानी है
हमसे नज़रें मिलाने की कोशिश न कर
हमारी अकड़ खानदानी है ! #ठाकुर
Rajput attitude quotes in hindi
19. ज़ुल्म की पहचान मिटा के रख दें ठाकुर,
चाहे तो कोहराम मचा के रख दें ठाकुर ,
अभी सूखे पत्तो की तरह बिखरे है हम ठाकुर,
अगर हो जाये एक तो दुनिया हिला के रख दें ठाकुर..!!!
Thakur rajput zindgi shayari
20. शेर कभी छुप कर वार नहीं करते, बुज़दिल कभी खुल कर वार नहीं करते
अरे ! हम तो योद्धा है राजपूत कौम के ठाकुर मर कर भी हार स्वीकार नहीं करते !!
Rajput baisa status hindi me
21. चीर कर बहा दो लहू, दुश्मन के सीने का!
यही तो मजा है, ठाकुर होकर जीने का!!
Rajput banna status english me
22. हम पर ऊँगली सोच समझ कर उठाना
हम #ठाकुर हे मारते नहीं , मार डालते हे।
Rajput shayari wallpaper hd download
23. जिसने देखा हमारा अंदाज वो सदमो में है
तभी तो दुनिया #ठाकुरो के कदमो में है।
Best rajput hindi quotes
24. शोक उचे है रुतबा ऊँचा है इसलिए
#ठाकुरो के आगे ये ज़माना झुकता है।
Rajput zindgi shayari hindi
25. ठाकुरो की ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही !
दुश्मन के शोर से पता चलता है !!!
Rajput image hd download
26. मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजुर है,
लेकिन धोखा देने वालों को मै दुबारा मौका नही देता ।
Best rajput shayari hindi me
27. लोगो के ब्लड गुप मे (+) ओर (-) आता हे,
ओर ठाकुरो के ब्लड गुप मे #Attitude आता है ।
Best status in hindi for whatsapp attitude
28. हमारी रगों में वो खून दोड़ता है,
जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाए तो तेजाब जल जाये ।
Status in hindi for whatsapp attitude
29. ऐसा कोई शहर नहीं, जहा ठाकुरो का कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा ठाकुरो की चली नहीं ।
Rajput status in hindi for whatsapp download
30. तेरा ये “Ego ” तो दो दिन की कहानी है। और बन्ना का ये “Attitude” तो बच्पन से ख़ानदानी है.
Rajput images for facebook
31. मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो..!!रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे..!!
Rajput image shayari download
32. हम को खरीदने की कोशिश मत करना,
हम उन पुरखो के वारिस है, जिन्होने मुजरे में हवेलिया दान कर दी थी ! @जय राजपुताना
Best royal rajput wallpaper download
33. हजारों से भी भिङ गया ठाकुर अकेला
पर कभी डरा नहीं।
शिर कट गिरे धरन पर
पर कर्ज चुकाने से पहले क्षत्रिय कभी मरा नहीं
Top rajputana images with quotes
34. लोगों पर कैसे राज करना है ये हमे अच्छे से पता है , वो जंगल और शिकारी का दांव पुराना हो गया है हमारा रुबाब था और आगे भी रहेगा !! @जय राजपूताना
New rajput hd wallpapers for mobile phones
35. ठाकुर हाथ किसी का थामकर छोङते नहीँ…
वादा अगर किसी से करे तो तोङते नही..
अगर तोङ दे दिल कोई #Thakur का,
तो बिना हाथ पैर तोङे छोङते नही
Royal rajput shayari hindi
36. हम सल्तनत देख कर दोस्ती नहीं करते
और परिणाम सोचकर दुश्मनी नहीं करते !
Rajput attitude quotes in hindi
37.गर हम कब्रिस्तान से भी गुज़रते है तो मुर्दे उठ
कर कहते है…
“जय मातादी ठाकुर साहब”
सर पे हे केसरिया साफा ‘
Rajput banna status in hindi
38. अगर हम कब्रिस्तान से भी गुज़रते है
तो मुर्दे उठ कर कहते है…
“जय मातादी #Thakur_Sahab”
Status for rajput baisa hindi
40. देखना कभी हमारी छाती पर फौलाद भी पिघलता है।
शेर सा जिगरा है “ठाकुर” का ,
हमेसा अकेला निकलता है।
गुलामी तो हम सिर्फ अपने माँ बाप की करते है .!!
दुनिया के लिये तो कल भी बादशाह थे और आज
भी..!!
Rajput shayari in gujarati
41. जंग खाई तलवार से युद्ध नही लड़े जाते,
लंगडे घोड़े पे दाव नही लगाये जाते,
वीर तो लाखों होते है पर सभी महाराणा प्रताप नही होते ,
पूत तो होते है धरती पे सभी… पर सभी “#Thakur” नही होते..!!
Top rajput shayari image hd collection
42. जब तक माथे पर लाल रंग नहीं लगता ,
तब तक “#Thakur” किसी को तंग नहीं करता..!!
सर चढ़ जाती है ये दुनिया भूल जाती है,
के “राजपूत” की तलवार को कभी जंग नहीं लगता..!!!
Best status for rajput boys
43. अन्य के लिए जो रक्त बहाये
मातृभूमि का जो देशभक्त कहलाये
गर्जन से शत्रु का तख़्त हिलाये
असुरो से पृथ्वी को विरक्त कराये
वही असली ठाकुर कहलाये.!!
44. हौसलें हो अगर बुलंद तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किलें और मुसीबतें तो जिंदगी में आम है..
ठिकाना राजपूताना स्टेटस
45. हमारे दो शौक बहूत पुराने है
एक #Friends के साथ photoshoot करना
और
दूसरा जो हमसे दुश्मनी करे उसे #Shoot करना !!
Thikana Rajputana Shayari
46. #AttitUde अपना आग है , इसलिए हमारे चरित्र पर दाग है ,
दुश्मनो के हम बाप हैं , इसलिए पुरे शहर में अपनी धाक है !!#जय राजपूताना
Rajputana Custom Shayari Hindi
47. अपने #StaTus में #AttiTude का ज़ोर है ,
तभी तो चारों तरफ #ठाकुर के नाम का शोर है !!
48. हम तो अपने #दुश्मनों को भी चाहते है
क्योंकि उन्ही के कारण तो #PUbliCiTy पाते हैं !!
49. पुत्र मैं माँ भवानी का,मुझ पर किसका जोर,
काट दूंगा हर वो सर,जो उठा मेरे राजपुताना की ओर !!
50. #जूनून #हौंसला और #पागलपन आज भी वही है ,
हमने जीने का तरीका बदला है तेवर नहीं !! #Thakur