Life Shayari
Life Shayari: Here, you will see all-time famous Life Shayari in Hindi, Sad Life Shayari, Shayari on Zindagi, and two four lines, Love, Sad, Deep Life Shayari.
हमें उम्मीद है की आपको हमारी ये पोस्ट(लाइफ शायरी) जरूर पसंद आएगी, क्योंकि यहाँ पर हम लेकर आये हैं कुछ बेहद ही ख़ास शायरी हमारी प्यारी जिंदगी पर। यह शानदारी शायरियाँ हमारे ही जीवन में होने वाली अनेकों दिलचश्प घटनाओं से हमें रूबरू करवाती हैं। तो अभी पढ़ना शुरू करें और पसंद आये तो दूसरों को भी ये शायरी जरूर शेयर करें। 😊
Life Shayari in Hindi
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा!
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।
दरिया हो या पहाड़ हो,
टकराना चाहिए…
जिंदगी मिली है तो,
इसे जीने का हुनर आना चाहिए।
मुस्कुराने की वजह न ढूंढो,
वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो,
आप के साथ-साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी।
यूं देखो इस जहान में जर्रे जर्रे में इश्क दिखता है,
गुस्ताखियाँ यह हमारी हैं जो हमे रश्क दिखता है।
चुभ जाती हैं बातें कभी,
तो कभी लहजे मार जाते हैं,
यह जिंदगी है जनाब,
यहां हम गैरों से ज्यादा,
अपनो से हार जाते हैं…!!
वो गुजारा पल न जाने अफसानों में क्या कह गया,
एक सपना तुझको पाने का सपना ही रह गया।
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है, न ख्वाब आते हैं।
कभी मिलेगी खुशियां कभी मिलेंगे गम
हमदर्द की क्या जरूरत अकेले काफी हैं हम।
कल की बात क्यों करे, अगर आज सुहाना है,
हसना है और हसाना है, जिंदगी का यही फसाना है।
लाइफ शायरी हिंदी में
कभी ख़िरद कभी दीवानगी ने लूट लिया,
तरह तरह से हमें ज़िंदगी ने लूट लिया।
कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है,
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है।
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।
हर एक चेहरे को ज़ख़्मों का आईना न कहो,
ये ज़िंदगी तो है रहमत इसे सज़ा न कहो।
न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती,
ये ज़िंदगी है हिसाबों से जी नहीं जाती।
कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिल्लगी के लिए,
हर कोई मोहब्बत ढूंढ रहा है यहां …