Poem on Womens | महिलाओं के लिए कविता

साथियों नमस्कार, आज हम आपके लिए “Poem on Womens | महिलाओं के लिए कविता” लेकर आएं हैं जिन्हें पढ़कर आपको महिलाओं और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए एक प्रोत्साहन मिलेगा| आप इन कविताओं को किसी भी सभा या उत्सव में पढ़कर सुना सकते हैं|

shayarisms4lovers.in- New Hindi Shayari on Love, Sad, Funny, Friendship, Bewafai, Dard, GoodMorning, GoodNight, Judai, Whatsapp Status in Hindi

Poem on Womens | महिलाओं के लिए कविता

मेरी उम्र पूछने वाले,
मेरी तकदीर का लिखा कैसे जान जाते हो…
अठारह कहूँ तो संभलकर रहना बहक जाऊँगी,
यह कैसे कह जाते हो!!
और इककतीस कहूँ तो शादी नहीं होगी,
इसका इतना दुख तुम कयो मनाते हो…
मेरी उम्र पूछने वाले,
मेरी तकदीर का लिखा कैसे जान जाते हो!!
अरे मेरी उम्र पर नजर रखने वाले पहले अपनी तो जी ले,
महज कुछ पलों के राही थोड़ी सी तो सीख ले ले…
तुझे एहसास भी है इस उम्र के खेल में मैंने कितना कुछ हारा है,
मेरी उम्र पूछने वाले मेरी तकदीर लिखा कैसे जान जाते हो ॥
खुद के लिए जीना चाहती हूँ |

Poem on Women’s Empowerment

शौर-शराबे और इस हलचल से दूर,
शांत जीवन जीना चाहती हूँ…
जीती रही अब तक सबके लिए,
कुछ पल अब खुद के लिए जीना चाहती हूँ!!

उन्मुक्त सरिता की तरह मेरा मन,
सिमटता रहा जीवन-कूप के भीतर,
फैला था चरों और मरुस्थल,
धरा टेल फिर भी बहता रहा निर्झर!!

संघर्ष करते करते,
शायद अब मायने ही खो गए…
समंदर में उतारते,
लहरों के भंवर में खो गए!!

वसुंधरा सी सहनशीलता,
है मुझमें सागर सी गहराई,
संसार चक्र की धुरी बनी,
ममता ने जो ली अंगडाई!!

हूँ आदि, मध्य और अंत भी में ही,
जीवन का मूल और सृष्टिकर्ता भी में ही!!

स्त्री शक्ति | Poem about Women’s Strength

कभी किसी स्त्री को कम मत समझना,
ब्रह्मा विष्णु शिव जिसके सामने शीश झुकाए,
वह जगदंबा कहलाए!!

हर स्त्री में जगदंबा का वास है,
हर स्त्री में कुछ ना कुछ खास है…
तीनो लोक जिस के गुण गाए,
वह जगदंबा कहलाए!!

जिसके होने से यह जीवन चक्र चलता जाए,
वह एक माँ कहलाए…
जो हर वक्त पुरुष को उसकी रक्षा का एहसास दिलाए,
वह बहन कहलाए !!…

Poem on Womens | महिलाओं के लिए कविता Read More

Are oh Baadal – Poetry By Ritu Agarwal

अरे ओ बादल ….

shayarisms4lovers.in- New Hindi Shayari on Love, Sad, Funny, Friendship, Bewafai, Dard, GoodMorning, GoodNight, Judai, Whatsapp Status in Hindi

YouTube Video Link
click here

कई दिनों से देख रही हूँ..
तुमनें अपना रुख़ कुछ बदल सा लिया है ..
इस तरफ आते तो हो,
पर मिलकर नहीं जाते ..
सामने से ऐसे निकल जाते हो,
जैसे हमसे कोई वास्ता ही नहीं ..

लगता है .. अब कोई और तुम्हें ज्यादा शिद्दत से बुलाता है ..
तभी तो.. अब यहाँ रुकते नहीं ..
दो पल के लिए ही सही,
अपने प्यार से मुझे भिगाते नहीं

जानती हूँ .. बहुत व्यस्त हो, मुसाफिर हो..
पूरे देश दुनिया का भ्रमण तुम्हें करना है ..
और तुम्हारे चाहने वालों की भी तो कमी नहीं ..
पर अगर, थोड़ा यहाँ भी रुक जाते,
मुझको भी गले लगा जाते,
तो अच्छा लगता ..

कभी लगता है,
तुम्हारी नियत पर, तुम्हारे प्यार पर,
शक़ ना करूँ ..

अगर तुम यूँ जा रहे हो,
तो ज़रूर.. कुछ ज़रूरी होगा..
कोई अपने ग़म को, अपनी ख़ुशी को,
तुमसे बाँटना चाहता होगा..
या फिर..
कोई अपने आँसुओं को,
तो कोई अपने बदन से लिपटी मिट्टी को,
तुमसे लिपट कर, धो देना चाहता होगा..

चलो कोई नहीं ..
इंतज़ार कर रही हूँ..
कभी तो फिर से आओगे..

अरे ओ बादल ..

आज सामने से निकल गये तो क्या
शायद कल रुक जाओगे..

अरे ओ बादल..
मुझे पूरी उम्मीद है,
तुम कल फिर से आओगे..

Written & Recited By – Ritu Agarwal

Are oh Baadal – Poetry By Ritu Agarwal Read More

Hindi Poetry, Ye kitabo ke kisse

shayarisms4lovers.in- New Hindi Shayari on Love, Sad, Funny, Friendship, Bewafai, Dard, GoodMorning, GoodNight, Judai, Whatsapp Status in Hindi

किताबों के किस्से
ये किताबों के किस्से, ये फसानो की बातें,
निगाहों की झिलमिल जुदाई की रातें..
मोहब्बत की कसमें, निभाने के वादे,
ये धोखा वफ़ा का, ये झूठे इरादे..
ये बातें किताबी, ये नज्में पुरानी,
ना इन्की हकीक़त, ना इनकी कहानी..
न लिखना इन्हें, ना महफूज़ करना,
ये जज्बे हैं बस, इनको महसूस करना..!!…

Hindi Poetry, Ye kitabo ke kisse Read More

20 Love Quotes & Poems About Life By Cody Simpson (AKA Insta-Poet Prince Neptune)

Miley’s new boyfriend isn’t afraid to express himself through his poetry about love on Instagram.

Miley Cyrus has everyone talking about her new rumored boyfriend — based on recent Instagram posts and recent sightings, it’s Cyrus has started dating long-time friend, Cody Simpson — even recently getting matching tattoos with him.

Cyrus, who is in the middle of her divorce with Liam Hemsworth and who also just split from girlfriend Kaitlynn Carter, seems to be looking for a new kind of love — and Simpson may have something all the others may not be able to offer — he’s a poet known as Prince Neptune, and he knows a thing or two about getting his feelings out using all the right words.

Born in Australia in 1997, Cody Simpson and his two siblings spent the early years growing up on the Gold Coast. Simpson had garnered some YouTube love when he posted videos of himself singing such hits as “I Want You Back” by the Jackson 5, and “Cry Me A River” by Justin Timberlake, so when he was just 12 years old, he was discovered by music producer Sean Campbell. Campbell was so impressed by Simpson that he signed him to Atlantic Records, and in 2011, Simpson released a single called “On My Mind”.

In 2014 Cody Simpson parted ways with Atlantic records to start his own record label, Coast House. His first self-sponsored single, “Flower”, was produced by Grammy-nominated music producer Cisco Adler. Simpson’s idea behind creating his own label stemmed from his desire to be authentic in his music. He explained that “some people are relying on their music being played on the radio … I’m not worried about that. I’m 18. If I can put a cool album out that is reflective of my lifestyle and the other kind of music that inspires me [is] sick.”

While Simpson is still putting out music with his band Coast House Records, he has put his solo career on the back burner to pursue acting, making a cameo appearance on Nick at Nite’s Instant Mom. You can also see him in an episode of Cougar Town, and the TV movie One Crazy Cruise.

Still don’t know why he looks so familiar? Before Miley Cyrus started dating Cody Simpson, he had also been tied to some other famous women, including the likes of Kylie Jenner and Gigi …

20 Love Quotes & Poems About Life By Cody Simpson (AKA Insta-Poet Prince Neptune) Read More

“तरसती निगाहे” हिंदी बेस्ट पोएम

Written by:-

Anil Kulkarni 

hindi poem

तरसती निगाहे मंजिल को ढूंढती है।
छलनामय (धोखा) जग से डरती है।
डरती है, मोह, माया बंधन से।
भवितव्य (भविष्य) में क्या है?
अब यह सोचती है।

न समझ सकी इस जग को।
समझ न सकी पामर दुनिया को।
आभा(दिया) के बुझने पर तिमिर (अंधेरा)
हो जाती।
खुशियां आने पर दुख ज़रूर आती।

कुछ कलियां खिल न पाए यहां।
यौवन क्षण भर के लिए रूके यहां।
दुरूह (मुस्किल) है, इस  चक्रव्यूह से निकलना।
जिसमे है, सुख-दुख का झरना।

लोगों से न रूठी, रूठी अपने अदृष्ट पर।
जीवन में हंसते- हंसाते रही, पर माना
मुझे अपना पल -भर।

तपोमय है, जीवन यहां।
जिसकी न होती अंत कभी।
अंत  होता सिर्फ शरीर का यहां।
रह  जाते सिर्फ यादें यहां।…

“तरसती निगाहे” हिंदी बेस्ट पोएम Read More

Tera saath hai

Tera saath hai

Tera saath hai

तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है
अंधेरो से भी मिल रही रोशनी है
कुछ भी नहीं है तो कोई गम नहीं है
हर एक बेबसी बन गयी चांदनी है

टूटी है कश्ती, तेज है धारा
कभी ना कभी तो मिलेगा किनारा
बही जा रही ये समय की नदी है
इसे पार करने की आशा जगी है

हर इक मुश्किल सरल लग रही है
मुझे झोपडी भी महल लग रही है
इन आँखों में माना नमी ही नमी है
मगर इस नमी पर ही दुनिया थमी है

मेरे साथ तुम मुस्कुरा के तो देखो
उदासी का बादल हटा के तो देखो
कभी हैं ये आँसू, कभी ये हँसी हैं
मेरे हमसफ़र बस यही जिन्दगी है…

Tera saath hai Read More

Rajputana Poetry Hindi About Great Rajputana Glory.

Read Rajputana poem is dedicated to those heroes who laid down their lives for the glory of Rajputana. and those rajput women who did johar for glory of rajputana.

जलती रही जौहर मे नारियां, भेड़िये फिर भी मौन थे |
हमे पढ़ाया अकबर महान, तो फिर ‘महाराणा’ कौन थे?

क्या वो नहीं महान हो बड़ी बड़ी ,सेनाओ पर चढ़ जाता था |
या फिर वो महान था जो सपने मे, प्रताप को देख कर दर जाता था |

रणभूमि मे जिनके हौसले, दुश्मनों पर भारी पड़ते थे |
ये वो भूमि है जहां पर नरमुण्ड़, घंटो तक लड़ते थे ||

रानियो का सोन्दर्य सुनकर , वो वहसी कई बार यहाँ आए |
धन्य थी वो स्त्रियाँ , जिनकी अस्थियाँ तक छू नहीं पाये ||

अपने सिंहो को वो सिहनियाँ , फौलाद बना देती थी |
जरूरत जब पड़ती , काटकर शीश थाल सजा देती थी |

पराजय जिनको कभी सपने मे स्वीकार नही थी |
अपने प्राणो का मोह करे, वो पीढ़ी इतनी गद्दार नहीं थी ||

वो दुश्मनों को पकड़कर निचोड़ दिया करते थे |
पर उनकी बेगमों को भी, माँ कहकर छोड़ दिया करते थे |

तो सुनो यारों एसे वहशी , दरिंदों का जाप मत करो |
वीर सपूतो को बदनाम करने का पाप अब मत करो |…

Rajputana Poetry Hindi About Great Rajputana Glory. Read More

मैं सबसे छोटी होऊं – Sumitranandan Pant (सुमित्रानंदन पंत)

मैं सबसे छोटी होऊँ तेरी गोदी में सोऊँ
तेरा आँचल पकड़-पकड़कर

फिरू सदा माँ तेरे साथ
कभी न छोड़ूँ तेरा हाथ

बड़ा बनाकर पहले हमको
तू पीछे छलती है माँ
हाथ पकड़ फिर सदा हमारे
साथ नहीं फिरती दिन-रात

अपने कर से खिला, धुला मुख
धूल पोंछ, सज्जित कर गात
थमा खिलौने, नहीं सुनाती
हमें सुखद परियों की बात

ऐसी बड़ी न होऊँ मैं
तेरा स्‍नेह न खोऊँ मैं
तेरे अंचल की छाया में
छिपी रहूँ निस्‍पृह, निर्भय
कहूँ दिखा दे चंद्रोदय

∼ सुमित्रानंदन पंत

सुमित्रानंदन पंत (मई 20, 1900 – दिसंबर 28, 1977) का जन्म सुरम्य वातावरण में रविवार 20 मई 1900 को उत्तराखंड के कुमायूं की पहाड़ियों में स्थित बागेश्वर के एक गांव कौसानी में हुआ था | पंत जी हिंदी में छायावाद युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक हैं। जन्म के छह घंटे बाद ही माँ को क्रूर मृत्यु ने छीन लिया। शिशु को उसकी दादी ने पाला पोसा। शिशु का नाम रखा गया गुसाई दत्त। वे सात भाई बहनों में सबसे छोटे थे। सन 1942 के भारत छोडो आन्दोलन, 1947 के भारत विभाजन, 1962 के चीन का आक्रमण तथा 1965 के पाकिस्तान के युद्ध की विभीषिका ने उनकी सोच को अत्यधिक प्रभावित किया, जिसके दिग्दर्शन उनकी कविताओ में होते है…

मैं सबसे छोटी होऊं – Sumitranandan Pant (सुमित्रानंदन पंत) Read More

Hindi Love Poem on Vo ek Chehra

 

सब कुछ तो है क्या ढूँढ़ती रहती हैं निगाहें,
क्या बात है मैं वक़्त पे घर क्यों नहीं जाता,
वो एक ही चेहरा तो नहीं सारे जहाँ में,
जो दूर है, वो दिल से उतर क्यों नहीं जाता,
वो ख़्वाब जो बरसों से न चेहरा, न बदन है,
वो ख़्वाब हवाओं में बिखर क्यों नहीं जाता..

 
Hindi Love Poem on Vo ek Chehra Read More