Tuta Dil Shayari | 81+ दिल टूटने पर दर्द शायरी (2023)
Tuta dil shayari in hindi : हमारा दिल कभी न कभी किसी से प्यार तो कर ही लेता है बस फर्क इतना होता है अगर आपका पार्टनर सही होगा और आप से सच्चा प्यार करता होगा तो वो आपका दिल कभी टूटने नहीं देगा और वही अगर प्यार किसी गलत इंसान से हो जाता है तो वो उसका मतलब पूरा कर के आपको छोड़ जाता है । कभी खुद से निराश नही होनी चाहिए।
इसलिए दोस्तों आज की पोस्ट टूटा दिल शायरी मैं आज हमने आपके लिए दिल टूटने वाली शायरी, Tuta hua dil ki shayari, Dil tutane ka dard shayari, Dil tuta shayari boys, Jakhmi dil shayari आपके साथ शेयर कर रहे है।
Tuta dil shayari
बीत गया जो तेरे संग वो पल बहुत हसीन था
फासले बहुत थे मेरी जिंदगी में मगर
कैफियत पूछोगे कभी ये यकीन था.!!
दिल धोखे में था और
धोखेबाज दिल में था..!
टूटे शीशे और टूटे
लोगो से बचकर रहना
लग जाए अगर चोट तो
फिर कुछ ना कहना..!
दर्द के समुद्र चुप थोड़ी रहते है
दिल टूटने से पल-पल मरते है..
कांच जैसा दिल था
मेरा कही टूटा पड़ा होगा
गम और दर्द के बादलो
में कही छुपा पड़ा होगा..!
टूटा हुआ दिल भी धड़कता है
कभी किसी की याद में
तो कभी किसी की फरियाद में..!
Tute dil ki shayari
दिल टूटा पर उससे आवाज ही ना हुई
चोट तो बहुत लगी पर उससे
खून की बरसात ना हुई..!
तुमसे इश्क करके गुनाह किया हमने
तुमने दिल तोड़ कर धोखा दिया हमे..!
अपने जज्बात गिरवी
रख कर आया हूं
उस बेवफा का दिल
तोड़ कर आया हूं ..!
क्या मिलता है तुम्हे
टूटे दिलो को जोड़कर
बिखर जाते है वो
जो जाते है छोड़कर..!
छोटा बड़ा ही सही मगर
एक वादा टूटा है
तुम्हारा कम और मेरा
हिस्सा ज्यादा टूटा है..!
अपना टूटा दिल
लेकर लव खोज रहा हूं
शवाघर में खुद का
शव खोज रहा हूं..!
Tuta dil shayari two line
किसी के दिल में साथ
रहने का इरादा ही झूठा है
इसीलिए मैं तुझसे और
तू मुझसे आज तक रूठा है..!
यहां कोई टूटा हुआ है
कोई रूठा हुआ है
यह इश्क न जाने
कितनो को लूटा हुआ है..!
उसकी मोहब्बत में सब
कुछ खोकर आया हूं
अपने सारे गम और खुशी
उसके पास छोड़ आया हूं..!
मैंने कहा दिल टूटा जरूर है
पर प्यार इसमे अभी बाकी है
उसने कहा मेरी जान एक
सितम और अभी बाकी है..!…