Fathers Day 2018 Wishes Images SMS Quotes in Hindi

Fathers Day Wishes Images Sms Messages Quotes – नमस्कार दोस्तों जैसे की हम सब जानते है हर साल 17 जून को Fathers day मनाया जाता है. वैसे दोस्तों हम अपने Father को पिता जी, पापा, बाबा या बापू इत्यादी कुछ भी कहते हो लेकिन हर पिता हमेशा अपने बच्चो की खुशियों के लिए ही जीता है बस और अपने बच्चो को दुनिया की हर एक ख़ुशी देना चाहते हैं. दोस्तों Bharatstatus.com इस Fathers day आपके पिता जी के लिए लाया है Special Fathers Day Wishes Sms Quotes in Hindi जिसने पढ़ कर आपके पिता जी जरूर गर्व महसूस करेगे.

Fathers Day Wishes Sms Quotes in Hindi

अज़ीज़ भी वो है ,नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी,
क्यों की खुदा भी वो है,
और तक़दीर भी वो है !!
Love U Papa…

ये दुनिया पैसों से चलती है,
पर कोई सिर्फ मेरी हर मांगे पूरी कर रहा हैं !! Happy Fathers Day Dad

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे “पापा” मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है !!
**लव यू पापा**

Fathers Day Wishes in Hindi
 

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उचाइये है,
जिंदगी को तरस के खुदा ने तस्वीर बनाई है,
हर दुःख वो बच्चो का खुद पे वो सह लेते है,
उस खुद की जीवित परतिमा को हम पिता कहते है !!

सारा जहान है वो,
जिनकी ऊँगली थाम के चलना सीखा मैं,
मेरे प्यारे पापा है वो,
जिनकी देख के जीना सीखा में !!

No one’s Father is so sweet
Your kind ways just can’t be beat.
I Love you in a big way !!
Wish you a very Happy Father’s Day

Father Day Sms in Hindi

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है !!

खुशियों से भरा हर पल होता है,
ज़िन्दगी में सुन्हेरा हर कल होता है,
मिलती हैं कामयाबी उन को जिनके
सर पर पिता का हाथ होता हैं !!

Father Day Whatsapp Messages

सारी ख़ुशी मिल जाती है,
जब मिल जाता है पापा का प्यार,
मेरे होठों को हसी मिल जाती है,
जब मिल जाता है पापा का प्यार !!

पापा के होने से बचपन खुशियों के साथ होता है,
लगती है हर राह आसान जब मेरा हाथ पापा के हाथ में होता हैं !!

मेरी पहचान आप से पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो !!
Happy Father Day 2018

Father Day Quotes in Hindi
 

अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी !! Love u Dad

A dad is someone who Holds you when you cry,
Scolds you when you break the rules,
Shines with pride when you succeed,
And has faith in you even when you fail !! Dad I Love u.. Alwys

सारा जहाँ है वो जिनकी ऊँगली थाम के चलना सीखा मै,
मेरे प्यारे पापा है वो जिनको देख के जीना सीखा मै !!

मेरी हँसी मेरी ख़ुशी है पापा मेरे,
मेरे बचपन का खिलौना है पापा मेरे,
जिनकी ज़िन्दगी जान हूँ मै,
वो है प्यारे पापा मेरे !!

Fathers Day की Wishes Sms अच्छी लगे हो तो शेयर जरूर करे.

Leave a Reply

%d bloggers like this: