Happy Birthday Shayari In Hindi 2021 (Birthday Shayari) | जन्मदिन शायरी

Let’s see some of the best happy birthday Shayari in Hindi to wish your friends, brother, sister, mother or father. Let’s see some birthday Shayari wishes, shall we? Birthday is one of the special days of our life. We celebrate it with our friends and enjoy our day. However, we all get birthday wishes from our friends, and then we go for a celebration. However, If you want to wish any other friend especially and uniquely then we are here to help you out. Therefore, we bring here an exceptional post for you.

If you want to make a birthday Shayari aka जन्मदिन शायरी wish unique and special, then you must wish your friend in a Shayari format. This will make your birthday wish unique, and you will get a special highlight from all of the others. Therefore, we bring here our best collection of Shayaris for birthday wishes. You will love these lines, and you just wish your friend by sending them these lines. They will feel special after reading these birthday Shayari. So, here is our happy birthday Shayari for making your birthday special and unique. I hope you will love them. Also, check out, some two line Shayari in Hindi.

 

Birthday Shayari In Hindi 2021 | जन्मदिन शायरी

मुस्कान आपके होंठों से कही जाये नहीं,
आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी आये नहीं.


फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है.


 हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं.


तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की,
वह खुशियां आपके क़दमों में हो,
ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो सोचा आपने सपनों में हो!
Happy Birthday


हर ख़ुशी ख़ुशी मांगे आपसे,
जिंदगी जिंदा दिली मांगे आपसे,
उजाला हो मुक़द्दर में आपके इतना,
की चाँद भी रोशनी मांगे आपसे.
Happy Birthday


जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज..
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!!!


यही दुआ करता हूँ खुद से,
आपकी जिंदिगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हज़ारो खुशियां,
चाहे उनमें शामिल हम न हो.
HAPPY BIRTHDAY


तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दूँ,
अपने यार को क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ.


खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.


फूलो सा महकता रहे
हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा


दीपक में अगर नूर न होता,
तनहा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।


दुआएं खुशिया मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान
इतनी खुशिया मिले आपको.


चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह


ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में…..
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे
Happy Birthday


दीपक में अगर नूर न होता,
तनहा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद Birthday Wish करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।
हैप्पी बर्थडे


आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश करदे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये।


 सदा खुश रहो तुम
आये ना साथ कोई गम जहाँ भी रखो तुम कदम
तुम जो कहो वो हर खवाहिश पूरी हो तुम्हारी
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है हमारी


ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में…..
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे
Happy Birthday


जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
जन्मदिन की बहुत बधाई


हर कदम आपके होंठों पे हंसी हो,
हर पल आपके दिल में ख़ुशी हो,
सितारे भी जमीन पर आकर घेरले आपको,
ऐसी चाँद जैसी चमकती आपकी ज़िंदगी हो,
जन्मदिन पर बहुत बहुत शुभकामनाएं।


इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,
और जो तुम चाहो रब से,
वो पल भर में मंज़ूर हो जाये.


दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा..
Happy Birthday Dear.


हंसी आपकी कोई चुरा ना पाए,
आपको कोई कभी रुला ना पाए,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
की कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए
जन्मदिन की शुभकामनाएं


हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप आज मांगें आसमां का एक तारा भी,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं


बेपन्हा मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,

दिल को ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई,

पाया सब कुछ दुनिया में मैंने,

पर जीने की ख्वाहिश तुमसे मिलकर हुई


तुम्हे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है,

तुम्हारी बहो से लिपटने को जी चाहता है,

है मोहब्बत इस कदर तुमसे की,

हर दिन तुम्हारे लिए ये दिल धड़कना चाहता है,

हैप्पी बर्थडे माय स्वीट वाइफ


ए खुदा मेरे साथी का जीवन खुशियों से सजा दे,

उसके जन्मदिन पर उसी की कोई राजा दे,

दर पर तेरे आऊंगा हर साल,

की उसको हर घड़ी मुस्कुराने की वजह द


जिंदगी तभी खूबसूरत होती है,

जब जिंदगी को खूबसूरत बनाने वाला साथ हो,

इस खूबसूरत लम्हे में साथ होने के लिए तेह दिल से शुक्रिया,

हैप्पी बर्थडे माय स्वीट वाइफ


जब से आये हो तुम मेरी जिंदगी में,

हमे ख़ुशी बेपन्हा मिली है,

तुमसे पा कर मोहब्बत हद से ज्यादा,

हमें जीने की वजह मिली है


कबूल हो गयी हर दुआ हमारी,

मिल जो गयी चाहत हमे चाहत हमारी,

अब नहीं है दिल में ख्वाहिश और कुछ भी,

जब से मिल गयी है इसे मोहब्बत तुम्हारी


ख्वाबों में आते हो तुम,

यादों में आते हो तुम,

जहाँ मैं जाऊ, जहाँ मैं देखु,

मुझे नज़र आते हो तुम।


खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.


चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह


सूरज रौशनी ले कर आया, और चिड़ियों न गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला, मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया।


फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हारे यह आशीर्वाद है हमारा। हैप्पी बर्थडे।


%d bloggers like this: