Har Har Mahadev Shayari, Best Bhole Baba Shayari

चलना भी है भागना भी है,
महादेव को पाने के लिये
सोते हुए जागना भी है…
जय महाकाल… हर हर महादेव…

 


 

#खुशबु आ रही है कही से
#गांजे और #भांग की
#शायद खिड़की #खुली रह गयी है
मेरे #महाकाल के दरबार की… हर हर महादेव…

 


 

#महाकाल तुम से छुप जाए मेरी #तकलीफ
#ऐसी कोई बात #नही ।
#तेरी_भक्ती से ही #पहचान है मेरी #वरना
#मेरी कोई #ओकात_नही ।।

 


 

भांग से सजी है #सूरत तेरी करू कैसे इसका #गुणगान,
जब हो जायेगी #आँखे मेरी भी #लाल तभी दिखेगे #महाकाल..! #जय महाकाल

 


 

नजर पड़ी #_महाकाल की मुझ पर तब जाके ये संसार मिला,
बड़े ही #भाग्यशाली #_शिवप्रेमी है हम जो #_महाकाल का #प्यार_मिला..!

 


 

ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है,
जब भी मेरा महाकाल देता है, दिल खोल कर देता है..! हर हर महादेव…

 


 

गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा। हर हर महादेव…

 

Leave a Reply

%d bloggers like this: