Harsh Beniwal Biography in Hindi | Success, Untold Story | हर्ष बेनीवाल जीवन परिचय

नमस्कार दोस्तों “shayarisms4lovers.in” में आपका स्वागत है |

दोस्तों वैसे तो लोग फेसबुक या यूट्यूब से फेमस हुआ करते हे पर आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में बात करने जा है जोकि फेमस हुए “Most Popular App Instagram” से, जी हा दोस्तों आज हम बात कर रहे है “Harsh Beniwal” के बारे में जो की कुछ ही समय में लोगो के दिलो में बसते जा रहे है, हर्ष का जन्म 13 फ़रवरी 1996 को पीतमपुरा,नयी दिल्ली में हुआ था |

“अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो, तो तरीके बदलो इरादे नहीं”

हर्ष बेनीवाल एक ऐसे व्यक्ति है जिन्हे बचपन से ही एक्टिंग करना बहुत पसंद था और उसी एक्टिंग से वो बचपन में सभी को हसाया करते थे, उन्हें “Pet Lover” भी कहा जाता है वो अपने Pets को फैमली मेम्बर की तरह ही ट्रीट करते है, हर्ष  ने  शुरुवाती पढ़ाई महाराजा अग्रसेन मॉडल स्कूल से की और 12th की पढ़ाई के साथ साथ डांस भी शिखा करते थे और इसी डांस की वजह से  हर्ष अपने स्कूल में बहुत पॉपुलर हुए थे, 12th के बाद इन्होने औरोबिंदो कॉलेज में बीए में एड्मिसन ले लिया पर उसके बाद ही वो विप्स में माइग्रेट हो गए BCA प्रोग्राम के लिए, हर्ष कॉलेज बहुत ही  कम जाया करते थे |

हर्ष की सोशल मीडिया पर स्टार बनने की शुरुआत हुई May 2015 से और उनकी शुरुवात का कारण रहा “Dubsmash” | 3 May 2015 को हर्ष ने पहला डबस्मैश इंस्टाग्राम पर, 5 May 2015 को पहला “Vine”  वीडियो यूट्यूब पर और 6 May 2015 को उन्होंने पहला फेसबुक पेज “ब्रेन हुमूर ” बनाया | शुरुवात में फेसबुक पर उनके दोस्तों ने उनकी बहुत आलोचना की और साथ ही में उनके बहन के दोस्तों ने भी उनका मजाक बनया और उनसे ये कहा की क्या है ये चुन्नी पहन के ये सरे काम किया करते हो लेकिन हर्ष ने कभी हार नहीं मानी और सबकी बातो को नजरअंदाज करते हुए अपनी एक्टिंग पर ध्यान दिया और वाइन्स बनाते रहे |

“रास्ते बदलो मत, रास्ते बनाओ”

वैसे भी हर्ष कभी जॉब करना ही नहीं चाहते थे और एक्टिंग में ही अपना करियर बनाना चाहते थे, एक बार हर्ष अपनी मौसी के घर पर थे और बहुत ज्यादा परेशान और डरे हुए थे, उन्हे बिलकुल भी समझ नहीं आ रहा था की उन्हे अपनी लाइफ में आगे क्या करना चाहिए, तो उन्होने ने अपनी माँ को कॉल किया और वो बोला की वो व्हाट्सअप पे आ जाए वो उनसे बात नहीं करना चाहते थे, क्योकि वो रो रहे थे उन्होने अपनी माँ से पूछा की मैं  आगे क्या करु मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा तो उनकी माँ ने उन्हे समझाया की आप जिस काम में अच्छे हो उसी काम को आगे बढ़ाओ आप के पैरेंटस हमेशा आप के साथ है और रहेंगे?? उनकी माँ पहले से ही बहुत सपोर्टेड थे, उनके लिए शुरुवात के वीडियो में उनकी माँ ने कैमरा तक हैंडल किया है और हर्ष बेनिअल माँ का पार्ट सीरीज़ में अपनी माँ के उनके लिए स्टाडिंग की वीडियो में इंपैक्ट उनकी माँ ने कैमरा हैंडल किया डायलाग यूज़ करते है इसी बिच हर्ष ने bca 2nd year में कॉलेज से ड्राप आउट ले लिए ताकि वो अपनी शार्ट वीडियोस पर ज्यादा ध्यान दे सके |

हो के मायूश न यूं शाम से ढलते रहिये,

ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,

एक ही पॉव पर ठहरोगे तो थक जाओगे,

धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये |

उन्होंने वाइन्स ने नए नए आइडियाज सोचे और उन पर काम करना शुरू किया और अपनी काम के साथ ही फेमस होने लगे उनकी कॉमिक टाइमिंग ने उन्हें इंस्टाग्राम में स्टार बना दिया और कुछ दिनों बाद जब उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल verified हो गया तब वो भाग के अपने दोस्त अंकित के घर गए वहा पर अंकित,प्रतिष्ठा और हर्ष बेनीवाल बहुत रोए वो भी खुशी के कारण, इसके बाद कभी भी हर्ष बेनिअल ने पीछे मूड कर नहीं देखा |

हर्ष का कहना है की अगर आप किसी भी चीज़ को सिद्दत से चाहते हो तो उसे कभी भी छोड़ना नहीं चाहिए उसे हमेसा करते रहना चाहिए”

उनका कहना है की नए Youtuber जल्दी हार मान लेते हैं और ज्यादातर तो कोशिश भी नहीं करते | हमे जिंदगी में कभी हार नहीं मानना चाहिए | आज हर्ष के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 1.3 Million से भी ज्यादा Followers है और Youtube पर 1.2 Million से भी ज्यादा Subscriber है हसले इंडिया में लगभग 470K Subscriber है |

Note—» दोस्तों आपको ये हर्ष बेनीवाल की संघर्ष की कहानी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताना और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ताकि वो भी अपनी जिंदगी में सही फैसला ले सके और हम आपको बता दे की हम ऎसी ही प्रेरणादायक कामयाब लोगो की कहानिया आप तक पहुंचाते रहेंगे|

Leave a Reply

%d bloggers like this: