Heart Touching Hindi Love Story | एक अनूठी लव स्टोरी

नमस्कार दोस्तों “shayarisms4lovers.in” में आपका स्वागत है |

दोस्तों आज मैं बताने जा रहा हु एक “Heart Touching Love Story” के बारे में, कहानी की शुरुवात होती है एक कॉलेज से जहाँ एक लड़की है जोकि एक बहुत ही पॉवरफुल बैकग्राउंड से बिलोंग करती है, उसके लिए किसी को मरना पीटना आम बात है उसके साथ हमेसा एक दो गुंडे रहते ही है और उसी कॉलेज में एक सीधा सा लेकिन बिल्कुल रणवीर जैसा स्मार्ट, लड़का राहुल पढ़ता है, जिसके पीछे कॉलेज की लगभग सभी लड़की पड़ी थी लेकिन उसे तो उस सोनाया से प्यार था लेकिन राहुल बहुत डरता था फिर भी उसने हिम्मत करते हुए एक दिन सोनाया से अपने दिल की बात कहे ही दी, लेकिन सोनाया ने उसकी बात सुन के उसका बहुत मजाक बनाया |

उसके बाद से राहुल बहुत उदास रहने लगा और उधर सोनाया और भी मार पिटाई करने लगी थी लेकिन अब वो राहुल के सामने सीधी साधी रहने की कोशिश करती और वो अक्सर राहुल के बारे में सोचती, वो रहती तो वो बहुत सारे लोगो के बीच में फिर भी सोचती वो राहुल के बारे में ही थी कुछ दिन बाद सोनाया को एहेसास हुआ की वो भी राहुल से प्यार करने लगी है तो उसने अपने बेबाक अंदाज में जा के राहुल को प्रपोज़ कर दिया, उसने राहुल से कहा की देख राहुल मैं तुझे से प्यार करती हु अब तू भी मुझसे प्यार कर ठीक है चल अब मैं चलती हु, ये कहे के वो वहाँ से चली जाती है, वो भी राहुल का जवाब सुने बिना, कुछ देर बाद वह फिर से राहुल को कॉल करके पूछती है की तूने तो बतया नहीं तू मुझसे प्यार करता है की नहीं ये बात सुन के राहुल हसने लगता है और कहता कल कॉलेज में बात करेंगे।

Main Dil Hu,,,, Tum Sanse,,,,
Main Jism Hu,,,, Tum Jaan,,,,
Main Chat Hu,,,, Tum Ibadad,,,,
Main Nasha Hu,,,, Tum Aadat ,,,,

अगले दिन सोनाया राहुल का बेसब्री से इंतजार कर रही होती है तभी राहुल आ जाता है राहुल को देख के सोनाया राहुल की तरफ तेजी से दौड़ती है और उसे गले लगाने वाली ही होती है की उसके पाव खुद बा खुद रुक जाते है और वह सरमा के दूर खडी हो जाती है राहुल उसके पास जाता है और पूछता है की आप रुक क्यों गए उसने कहा कुछ नहीं बस ऐसे ही, इसी तरह राहुल और सोनाया की लव स्टोरी शुरू हो जाती है |

अब सोनाया , राहुल के सामने बिल्कुल सीधी बन के रहने लगी, जब राहुल उसके साथ रहता तो वह कोई भी गलत काम नहीं करती लेकिन जैसे ही राहुल चला जाता वैसे ही वो अपने गुंडों वाले लुक में आ जाती और गुंडागर्दी शुरू कर देती थी ऐसे ही उनकी मुलाकाते बढ़ती रही और उनका प्यार परवान चढ़ता गया अब सोनाया लोगो के छोटे मोटे झगड़ो से लेकर किसी को मारने तक का काम पैसे लेकर करने लगी थी लेकिन यह बात राहुल को नहीं पता थी |

एक दिन राहुल और सोनाया एक साथ बैठे होते तभी सोनाया के एक गुंडे का फ़ोन उसके पास आता है और वो सोनाया से कहता है की उसके पास एक लड़की आई है और किसी लड़के की फोटो लेके आई है, उस लड़के के मारने के अच्छे पैसे दे रही है तो सोनाया कहती कोई नहीं तू पैसे लेले और उस लड़के का काम तमाम कर दे फिर कुछ देर बाद राहुल वहाँ से अपने घर की ओर जाता है और सोनाया अपने गुंडों के पास जाती लेकिन वो लोग तो उस लड़के को मारने के लिए निकल चुके होते है लेकिन लड़के की एक फोटो वही पर छोर गए होते है जिसे देख कर सोनाया के हाथ पैर फूलने लगते है क्योकि वो फोटो किसी और की नहीं राहुल की होती है |

Dil Se Mahsos Kar Sakte Hain Us Dard Ko,
Jo Teri Kalam Ne Ek Ek Kar Ke Tarasha Hai.

वो तुरंत ही उस गुंडे को फ़ोन करती है जो की राहुल को मारने गया होता है लेकिन वो उस वक़्त फ़ोन नहीं उठाता, कुछ देर बाद वो जब फ़ोन रिसीव करता है तो वो सोनाया से कहता है दीदी काम हो गया मैंने लड़के को ठिकाने लगा दिया, ये बात सुनते ही वो दौड़ते हुए वहाँ पहुँचती है लेकिन अब तो बहुत देर हो चुकी होती राहुल तो इस दुनिया को छोर के जा चूका होता है, सोनाया बहुत जोर से रोने लगती है और उन गुंडों से कहती है की मुझे भी गोली मार दो लकिन वो लोग अपनी दीदी को गोली नहीं मार पाते तब ही सोनाया उसके हाथ से बन्दूक छीन के अपने गोली मार लेती है |

Note—» दोस्तों आपको ये प्यार की ये एक सच्ची कहानी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताना और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ताकि वो भी अपनी जिंदगी में सही फैसला ले सके और हम आपको बता दे की हम ऎसी ही प्यार की कहानिया आप तक पहुंचाते रहेंगे|

Leave a Reply

%d bloggers like this: