Manushi Chhillar Biography in Hindi (Miss World 2017 from India) मानुषी छिल्लर का जीवन परिचय

नमस्कार दोस्तों “shayarisms4lovers.in” में आपका स्वागत है |

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसी सुंदरी के बारे में जिन्होंने 118 देश की सुंदरियों को हरा के Miss World 2017 का ख़िताब अपने नाम किया | जी हा दोस्तों हम बात कर रहे है मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) के बारे में, जिन्होंने 17 साल बाद ये ख़िताब जीत कर पूरी दुनिया में अपने देश भारत का नाम रोशन किया | यह हमारे सारे भारत देश के वाशियों के लिए बहुत ज्यादा ही गर्व की बात है| मानुषी भारत के हरियाणा स्टेट से ताल्लुक रखती हैं, और यहाँ की लड़कियों को अपनी पढाई आदि को लेकर कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन इन सारी बाधाओं को पीछे छोड़ते हुए आज देश की छठवी मिस वर्ल्ड के रूप मे अपना नाम इतिहास के पन्नो पर दर्ज कराया |

  मानुषी छिल्लर का जन्म 14 मई 1997 को हरियाणा में हुआ था, यह एक बहुत प्रतिभाशाली माता पिता की संतान हैं, इनके माता-पिता चिकित्सक हैं, पिता डॉ. मित्र बासु छिल्लर ने मेडिसीन में एमडी की उपाधि हासिल की है। और मानुषी की मां डॉ. नीलम छिल्लर बायो केमिस्ट्री में एमडी हैं। माता-पिता मानुषी को प्यार से मानु कहकर बुलाते हैं। मानुषी की बड़ी बहन दिवांगना छिल्लर एलएलबी की पढ़ाई कर रही है, उनका छोटा भाई अभी 9वीं क्लास में पढ़ता है। मानुषी महज बीस वर्ष की हैं, और वह फिलहाल सोनीपत के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस (MBBS) सेकंड ईयर की स्टूडेंट हैं और साथ ही मानुषी ने मॉडलिंग की और वह एक कुशल डांसर भी हैं, इन्होंने कूचीपूड़ी नृत्य की तालिम हासिल की हैं, यह तालिम इन्हे प्रसिद्ध राजा रेड्डी, कौशल्या रेड्डी से प्राप्त हुई |

वास्तव में, सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मानुषी की प्रेरणास्त्रोत रही रीता फारीया जिन्होंने 1966 में मिस वर्ल्ड का ख़िताब अपने नाम किया और साथ ही रीता फारीया एक डॉक्टर भी थी उन्ही की वजह से मानुषी ने इस फील्ड में जाने का निर्णय लिया |  मानुषी ने जापान में आयोजित एक सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम में भी हमारे देश का प्रतिनिधित्व किया है।

   18 नवंबर 2017 को चीन के सन्या मे मिस वर्ल्ड 2017 का आयोजन किया गया, इस कॉमपिटीशन के आखरी चरण में पाँच देशो की सुंदरियों ने अपनी जगह बनाई, जिनमे से एक मानुषी थी, अंतिम चरण के वह पांच देश थे भारत, इंग्लैंड, फ्रांस, केन्या और मैक्सिको| इस अंतिम पड़ाव पर, पहली रनर अप रहीं स्टेफ़नी हिल जो कि इंग्लैंड से हैं एवं दूसरी रनर अप रहीं एंड्रिया मेज़ा जो की मेक्सिको से हैं और जिसने मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल किया वे हैं मानुषी छिल्लर |

लेकिन इन सभी बातों में सबसे अच्छी बात यह रही की जब टॉप 5 कंटेस्टेंट में जगह बनाने के बाद मानुषी से यह सवाल किया गया, कि आपको कौन-सा प्रोफेशन ऐसा लगता है, जिसके लिए सबसे ज्यादा सैलरी दी जानी चाहिए और क्यों?

तब उन्होंने बहुत ही प्यारा सा और अच्छा सा जवाब दिया, “मानुषी ने कहा मेरी माँ मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है, इसलिए मैं कह सकती हूँ कि माँ होने की जिम्मेदारी सबसे कठिन है |और बात केवल पैसे की नहीं है, बल्कि प्यार और सम्मान के लिहाज से कोई भी माँ सबसे ज्यादा सैलरी की हकदार है

मानुषी ने एक परियोजना के तहत लगभग 20 गांवों का दौरा किया है और मासिक धर्म की स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 5,000 से अधिक महिलाएं को सजग किया है।

मानुषी छिल्लर का कहना है की

अगर आपने सपने देखना छोड़ दिया, तो समझो आपने जीना भी छोड़ दिया

मानुषी अपनी खिताबी जीत का श्रेय अपने डॉक्टर माता-पिता को ही देती हैं। मानुषी ने मिस वर्ल्ड चुने जाने के बात कहा कि मेरे माता-पिता की मौजूदगी से मुझे हिम्मत मिली |

मानुषी छिल्लर का जीवन परिचय ( Manushi Chhillar Biography in Hindi )
पूरा नाम (Full Name) मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar)

मानुषी की जन्म की तारीख

(Manushi Chillar Birthday)

14 मई 1997
पिता का नाम (Father Name) डॉ मित्रा (साइंटिस्ट) (Dr. Mitra Basu Chhillar)
माता का नाम (Mother Name) डॉ नीलम (असिस्टेंट प्रोफेसर) (Dr. Neelam Chhillar)
पेशा (Profession) मॉडलिंग, मेडिकल स्टूडेंट (Beauty pageant titleholder , model/Medical Student)

लम्बाई (लगभग)

Manushi Chhilar Height

175 सेमी (175 C.M.)

1.75 मीटर (1.75 M)

5 फीट 8 इंच

वजन (लगभग) Weight 55 किलोग्राम (55 K.G)
Figure Measurements (approx.) 34-26-34

मानुषी का जन्म स्थान

(Manushi Chillar Birthplace)

Haryana, India
बालों का रंग (Hair color) ब्राउन (Brown)
आंखो का रंग (Eye color) ब्राउन (Brown)
राशि चिह्न (Zodiac Sign) वृषभ Taurus
मानुषी का धर्म (Religion) हिन्दू (Hinduism)
मानुषी की जाति (Caste) जाट (Jat)
मानुषी की हॉबीज (Hobbies) नृत्य, गायन, घूमना (Dancing, Travelling, Painting, Singing, Poetry)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहित (Unmarried)

  भारत में ६ बार मिस वर्ल्ड का ख़िताब आया और ये ६ ख़िताब लाने वाली सुन्दरिया है

  • भारत की पहली मिस वर्ल्ड 1966 में रीता फारिया बनी थीं।
  • इसके बाद 1994 में ऐश्वर्या राय,
  • 1997 में डायना हेडन,
  • 1999 में युक्ता मुखी
  • और 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने ये खिताब जीता था
  • और अब 2017 में मनुषी छिल्लर जो की छठी बार है| 

  भारत में 2 बार मिस यूनिवर्स का खिताब भी आया और ये 2 ख़िताब लाने वाली सुन्दरिया है

  • भारत की पहली मिस यूनिवर्स 1994 में सुष्मिता सेन ने
  • और फिर 2000 में लारा दत्ता ने ये खिताब जीता था।

  Note—» दोस्तों आपको ये मनुषी छिल्लर की जीवन की ये कहानी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताना और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ताकि वो भी अपनी जिंदगी में सही फैसला ले सके और हम आपको बता दे की हम ऎसी ही प्रेरणादायक कामयाब लोगो की कहानिया आप तक पहुंचाते रहेंगे|

Leave a Reply

%d bloggers like this: