भाग्य और दूसरों को दोस क्यों देना जब सपने हमारे हैं तो कोशिश भी तो हमारी होनी चाहिए | दोस्तों साइंस में रिचार्ज हुई है की आज इंसान की एवरेज उम्र 78 साल की मानी गई है और इन 78 साल में हमारे पास सिर्फ 9 साल 6 महीने होते हैं यानी टोटल करने पर 84000 घंटे है आपके पास जिसमें हम कुछ करना चाहते हैं तो कर सकते हैं आपके बाकी के साल कुछ इस तरह से है
अगर हम 78 साल को घंटों में हिसाब करें तो इस प्रकार से 29 साल सोने में, 3 से 5 साल पढ़ाई में, 10 साल रोजगार में, 9 से 10 साल मनोरंजन में और 13 साल बाकी के जो भी काम है जैसे खाना पीना और यहां वहां घूमना इसका मतलब है कि अगर आपको अपनी जिंदगी में कुछ करना है तो आपको केवल 9 साल ही मिलते हैं कुछ करने के लिए बस आपके पास इतना ही समय है आजकल लोग पता नहीं कहां–कहां अपने समय को बर्बाद करते रहते हैं .
दोस्तों अगर आप मानते हो कि किस्मत में जो लिखा है वही होगा तो जिंदगी आपकी ऑटो पायलट चलेगी अर्थात आप कुछ नहीं कर रहे हैं आपकी जिंदगी में धके लग रहे हैं वह चला रहे हैं आपकी जिंदगी को दोस्तों कभी आपने अपने आप से यह सवाल पूछा है, यह काम मैं क्यों कर रहा हूं, मैं यहां पढ़ाई क्यों कर रहा हूं, मुझे क्या करना है, मुझे आने वाले कुछ साल में क्या करना है अर्थात हम अपने जीवन को लेकर बिल्कुल अवेयर नहीं है.
Motivational Shayari in Hindi
दोस्तों अगर मैं आपसे यह बात कर रहा हूं तो आप लोगों में से कुछ लोग जरूर सोच रहे होंगे कि मुझे जिंदगी में यह करना है या कुछ लोग अपनी जिंदगी का मकसद जानते होंगे क्योंकि हर इंसान की जिंदगी में कुछ ना कुछ मकसद होता ही है लेकिन दोस्तों दूसरी प्रॉब्लम यह है कि आपको अपने आप पर विश्वास नहीं है क्योंकि आपको किसी काम को करने से पहले यह जरूर लगता है कि यह काम को करने का अभी समय नहीं है लेकिन दोस्तों आपका समय कब खत्म हो जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा .
“आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता उसकी कहानी बड़ा होना चाहिए”
“जो चाहा वह मिल जाना सफलता है जो मिला है उसको चाहना प्रसन्नता है”
“अगर तुम्हें कुछ करने की इच्छा हो तो दुनिया में कोई काम असंभव नहीं है”
“राह संघर्ष की जो चलता है वहीं संसार को बदलता है जिसने रातों में जंग जीती है सूर्य बनकर वही निकलता है”
“मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है”
“जिंदगी में रिस्क लेने से कभी डरो मत या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी”
“अमीर इतना बनो की कितनी भी कीमती चीज को जब चाहो तब खरीद सको और कीमती इतना बनो कि इस दुनिया का कोई अमीर से अमीर भी आपको खरीद ना सके”
“जिंदगी में किसी को कसूरवार ना बनाओ अच्छे लोग खुशियां लाते हैं बुरे लोग तजुर्बा”
“सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत”
“इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाऊ और पैसा कहता है कुछ करके दिखाओ तो मैं आऊ”
“नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते हैं और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं”
“फिर तो ख़ामोशी भी सुनती है दुनिया लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती है”
“अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो भीड़ साहस तो देती है मगर पहचान छीन लेती है”
“यदि हार की कोई संभावना ना हो तो जीत का कोई अर्थ ही नहीं है”
“आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते लेकिन आप अपनी आदतें बदल सकते हैं और निश्चित तौर पर आपकी आदतें आपकी भविष्य बदल देगी”
“मैं तुरंत नहीं लेकिन निश्चित तौर पर जीतूँगा”
“यदि जिंदगी में कभी बुरा वक्त नहीं आता तो अपनों में छुपे गैर और गैर में छुपे अपने का कभी पता नहीं चलता”
“हारने से पहले हिम्मत से लड़ना लेकिन लड़े बिना हार न मानना”
“पेड़ के कटने का किस्सा ना होता अगर कुल्हाड़ी के नीचे लकड़ी का हिस्सा ना होता”
“लोगों को तीर की तरह चुभती है बातें मेरी शायद निशाना बहुत अच्छा है मेरा”
“पत्थर नहीं हूं मुझ में भी नमी है, दर्द बयां नहीं करता बस इतनी सी कमी है”
“बात अगर मतलब की हो तो सब समझ जाते हैं, लेकिन बातों का मतलब समझना किसी-किसी को आता है”
“जब तुम्हें कोई छोड़ जाए तो चले जाने दो, और अपनी जिंदगी में इतना मेहनत करो और इतना बड़ा बनो की अगली बार जब वह सामने आए तो तुम्हें देखने की उसकी औकात ना हो”
“एक जैसी दिखती थी माचिस की तिलिया, कुछ ने दिए जलाएं कुछ ने घर”