New Holi Shayari 2019
.होली आयी, होली आयी, मौसम रंग बिरंगा लायी रंग लाए, गुलाल लाए, बच्चे लाए पिचकारी प्यारी। गली गली में होली का शोर है, बिछड़े साथी गले मिले। होली पर मिलती सब को मीठी मिठाई, सब देते एक दूसरे को होली की बधाई। होली पर करते सभी धूम धड़ाका, कोई नाचता, कोई गाता तो कोई रंग लगाता। दुश्मन भी मित्रता करने से रोक न पाते, सभी एक दूसरे के संग खुशियां बांटते। होली है बुराई पर अच्छाई का प्रतीक, होली आयी होली आयी।
.Chhod diye Wo DHANDE Jinke Anjaam The GANDE Pura Mahina Nek Kamo Me Bitaenge: Ab holi K Baad Hi Nayi Ladki Pataenge.
.Khushi Ke Is Pal Mein Ye Dil Bus Muskuraye, Har Gam Bhula Ke Pyar Bharey Sapne Sajaye In Haseen Palon Ki Khushbu Is Dil Ko Bahut Bhaaye, Shayad In Palon Ka Sangam He Jannat Kahlaye Happy Holi
.On Holi… The Festival Of Colors and Joy I Wanna Say Thank u For All The Love Smiles U have Brought To My Life.Happy Holi
.आ तुजे भीगा दे ज़रा, तुजे प्यार के रंग लगा दे जरा, करीब आये तेरे रंग लगाने, और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा.’
.आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया, हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया. होली से पहले ही आपने सुबह नहाना छोड़ दिया?
.Uthao rango ki goli, Laga do hr ladki k gulal ki rangoli, Muskuraye to do baahon ki jholi, Agar ho ghussa to side ho kar bolo, ‘Happy Holi’
.रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार ढेर सारी खुशियां से भरा हो आपका संसार यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार होली मुबारक हो मेरे यार
.गुझिया की महक आने से पहले रंगों में नहाने से पहले होली के नशे में गुम होने से पहले हम आपसे कहते हैं हैप्पी होली सबसे पहले
.फूलों ने खिलना छोड़ दिया तारों ने चमकना छोड़ दिया होली में बाकि है कई दिन फिर भी आपने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया।। Happy Holi
.राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी , प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी , ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली मुबारक हो आपको रंगों भरी होली
.लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार सूरज की किरण खुशियों की बहार चाँद की चांदनी अपनों का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
.कबीर जी ने कहा था काल करे सो आज कर आज करे सो अब नेटवर्क डाउन हो जायेगा फिर विश करेगा कब,,इसीलिए हैप्पी होली इन एडवांस
.होली के खूबसुरत रंगों की तरह आप को और आप के पूरे परिवार को हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों भरी उमंग भरी शुभकामनायें
.होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी रंगों की ये बरसात याद रहेगी आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी… होली मुबारक
.लाल रंग आपके गालों के लिए काला रंग आपके बालों के लिए नीला रंग आपकी आँखों के लिए पीला रंग आपके हाथों के लिए गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए सफ़ेद रंग आपके मन के लिए हरा रंग आपके जीवन के लिए होली के इन सात रंगों के साथ… होली की हार्दिक शुभकामनायें
.पूनम का चाँद रंगों की डोली चाँद से उसकी चांदनी बोली खुशियों से भर दे सबकी झोली मुबारक हो आपको ये होली
.लम्हा लम्हा जिंदगी गुजर जायेगी कुछ दिनों के बाद होली आ जायेगी अभी से बधाई ले लो वरना फिर यह बधाई आम हो जाएगी
.घबराईए मत बारिश का मौसम शुरू नहीं हुआ है यह तो इंद्रदेव अपनी पिचकारी चेक कर रहे थे होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे रंग बदलने वालो से डरे हैप्पी होली इन एडंवास
.खा के गुजियां, पी के भंग लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग बजा के ढोलक और मृदंग खेलें होली हम तेरे संग होली मुबारक
.ऐसे मनाना होली का त्यौहार पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार ये है मौका अपनों को गले लगाने का तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार