तुमसे ही लड़ूं;
और 😍तुमसे ही मानूं…!!
कभी – कभी ऐसी;
मनमानियां 🙄करने को…!!
जी चाहता है
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
ढूंढ़ते रहे 🙃सब चाँद को
आसमान पर …
वो पगली,,सोई हुई थी,,
बाहों में मेरी 🦋रात भर…
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
उसने पूछा,,,,
मोहब्बत💝 की कशमकश क्या हैं;
मैंने कहा,,,,
बाहों में समंदर 🦋और रूह प्यासी…!!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
Shayari hindi me
मैं किनारा था
वो 🙃लहर थे
मैं गांव था
वो 😔शहर थे
मैं मौसम था
वो🧐 पहर थे
फिर भी…
वो शहद था
हम 😬जहर थे
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
नींद पूरी लिया कीजिये, आधी 🙄आँखों में हम नहीं समाने वाले…!!😜
मिलना है तो रूबरू 🥰होइए , यूँ ख्वाबों में हम नहीं आने वाले….!!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
मेरी मौत से किसी को 😔फरक पड़े या ना पड़ें …💔
मेरी तन्हाई जरुर रोयेगी😭 के मेरा हमसफर चला गया…💔
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
हमारे तो…
होंठ 💋 भी इतनी बातें नहीं करते…
जितनी…💞
“तुम्हारी” 🧐आँखें करती हैं…”
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
Also Read :-
आखिर किस कदर खत्म 😶कर सकते है.. उनसे रिश्ता,
जिनको सिर्फ 😍महसूस करने से.. हम दुनिया भूल जाते है।
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
कहना तो बहुत कुछ है 🦋तुमसे
मगर कह 😶नही पाता हूं
सच तो ये है यारा के मैं तेरे 😍बिन रह नही पाता हूं ♥️
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
दो चेहरों का बोझ ना उठाया कीजिए
दिल ❣️ ना मिले
तो
हाथ भी ना 🥰मिलाया कीजिए….
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
तेरी पलकों में 🙄रहने दे, रात भर के लिये…!!
मैं तो एक ख्वाब हूँ, सुबह 😍होते ही चला जाऊँगा…!!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
सुबह उठते ही जिसे😍 देखने का दिल करे…!
हमारी ऐसी 💝मोहब्बत हो तुम ..!!❤
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
Shayari hindi me (शायरी हिंदी में)
इश्क़ 💝की अब आखिरी नस्ल हैं हम,,
अगली नस्लों को बस्स 😶जिस्मों की ज़रूरत होगी!!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
हुआ था💝 इश्क़ चला था कुछ देर
मिला था धोका रोये 😭थे बहुत देर
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
आज फिर दिल 💝ने इक तमन्ना की
आज फिर 😍दिल को हमने समझाया..
हम जिसे गुनगुना नहीं सकते
वक्त ने ऐसा 😬गीत क्यूं गाया..!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
चाहत 🥰तो हम भी रखते हैं
किसी के दिल💝 में हम भी धड़कते हैं
न जाने वो कब मिलेंगे
जिन के लिए हम😍 रोज़ तड़पते हैं😊
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
आँखोँ 🙄के परदे भी नम हो गए
बातोँ के सिलसिले भी कम हो गए. .
पता नही गलती किसकी है
वक्त बुरा है😔 या बुरे हम हो गए।
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
उससे 🥰मिलने
और उसमे
मिल जाने का जो फर्क है
बस …. वही💝 इश्क़ है…..
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
ए दोस्त ऐसे क्यों किसी से तू🙄 याद करने की फरियाद करता है
लिख तू अपने दिल 💝की गहराइयों से तुझे हर कोई याद करता है
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
दिन रात एक ही 😬बात का डर रहता है.
कही ये लड़कियां
मेरी मासूमियत😍 का फायदा उठा कर
मुझे पटा ना ले..😂
😜😘😍
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
खुदा ने पूछा कि क्या 😔सजा दूं उस बेवफा को,
दिल 💝ने कहा कि मोहब्बत हो जाये उसे भी।
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
एहसास की नमी भी बेहद🙄 जरुरी है हर रिश्ते में… साहिब..!
वरना रेत भी सूखी हो तो😔 हाथों से निकल जाती है..!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
Shayari hindi me
“समझे बिना किसी को पसंद🥰 ना करो और समझे बिना किसी को 🙃‘खो’ भी मत देना।
क्योंकि फिक्र 💝दिल में होती है शब्दों में नहीं और गुस्सा शब्दों में होता है💝 दिल में नहीं।”
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
शायरी मे सिमटते कहाँ है💝 दिल के दर्द दोस्तो
बहला रहे है खुद को जरा 😔आप लोगो के साथ.
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
मुझे छोड़ कर जाते 😔हुए, उसने आखिरी बार पूछा…
तुझे और कुछ बोलना है…??
सारे दुःख भुला🥰 कर मेने सिर्फ इतना कहा…
पागल खुद का ख्याल रखना…
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
सुना है
दिल 💝को मेरे ख्वाब दिखाते हो.🌺
अनजान हो तुम फिर भी
हमको 😬अपना बताते हो.
बेचैन पलकों में मेरे नींद 🙄आती ही नहीं
कौन हो मेरे
जो खयालों 😍को भी इतना सताते हो
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
💞 निगाहों से तुम्हारे दिल ♥ का एक…
पैगाम 🕊 लिख दूं…!!!
मुहब्बत वफ़ा का खुशनुमा अजांम…
लिख 🔖 दूँ..!!!!
मेरे लबों पर तुम शायर बन के…
चले🚶♂आओ…★
सातों जनम दिल की धड़कनें तेरे नाम…
लिख ✍ दूं…!!!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
अंदाज़ा हमारी 💝मोहब्बत का
सब लगा लेते है……
जब तुम्हारा🦋 नाम सुनकर
हम मुस्कुरा देते है….
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
शायरी हिंदी में
तेरे इश्क 💝का कैदी बनने का अलग ही मज़ा है,👄💘
छूटने को💝 दिल नहीं करता, और उलझने में मज़ा आता है
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
उनके दीदार के लिए 💝दिल तड़पता है;
उनके इंतज़ार में 😍दिल तरसता है;
क्या कहें इस कमबख्त दिल को अब;
अपना होकर भी जो किसी🥰 और के लिए धड़कता है। ❤️
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
रात होगी तो 😁चाँद दुहाई देगा;
ख्वाबों में आपको वह चेहरा 🥰दिखाई देगा;
ये मोहब्बत💝 है ज़रा सोच कर करना;
एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
लफ़्ज़ों में कैसे😬 तारीफ करूँ,
लफ़्ज़ों में आप कैसे समा पाओगे;
जब भी पूछेंगे कभी लोग 🦋आपके बारे में,
हमारी आँखों में देख कर वो सब जान जायेंगे।
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
मेरे दिल 💝 ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है;
हर दुआ में बस तेरी ही🦋 वफ़ा माँगी है;
जिस प्यार 😍को देख कर जलते हैं यह दुनिया वाले;
तेरी मोहब्बत करने की बस🦋 वो एक अदा माँगी है।
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
तुम को तो जान से 💝प्यारा बना लिया;
दिल का सुकून आँख का तारा बना लिया;
अब तुम साथ 🥰दो या ना दो तुम्हारी मर्ज़ी;
हम ने तो तुम्हें ज़िन्दगी का 🦋सहारा बना लिया।
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
उनकी न थी 🙄कोई खता…
हम ही कुछ गलत समझं बैठे
वो मोहब्बत 😍से बात करते थे
और हम मोहब्बत ही समझं बैठे..!!😞
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
शायरी हिंदी में
मेरे शायरी की छांव में आकर🙂 बैठ जाते है,
वो लोग जो मोहब्बत💝 की धूप में जले होते है।
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
मुझे इस लिए भी🦋 पसंद है शादिक़ दर्द मंद लोग…!!
वो खुद टूट जाते है किसी 🙂का दिल नही तोड़ते…!!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
हाँ शादिक़ अब 😬कहने को तो कुछ बचा नहीं…!!
मग़र बहुत मन करता है तुमसे 🙂बात करने का…!!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
खुबसूरत रिश्ता है 🙂शादिक़, मेरे और खुदा के बीच में…!!
इसलिए ज्यादा मैं मांगता🦋 नहीं और कम वो देता नहीं…!!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
मीलों दूर से कोई 🙂महसूस,
अपना मेहबूब💝 कर रहा है…!!
ये मेरा मन ही है शादिक़ जो तुझसे,
मोहब्बत😎 खूब कर रहा है…!!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
जब नासमझ थे शादिक़, तो ख्वाब🙂 हमारी मुट्ठी में थे…!!
समझ आयी तो, हम 🦋ख्वाबों की मुट्ठी में थे…!!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
बड़ी मुद्दतो से 🙂बिछड़ा हूँ मैं खुद से,अब
बड़ी शिद्दत से चाहत💝 है खुद को पाने की!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
“कुदरत का कमाल🦋 भी देखो…….
एक तरफ मोहब्बत💝 दूसरी तरफ इज्जत,,,,”
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
चलो अब जाने भी दो..
क्या करोगे🙂 दास्तां सुनकर
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं..
और बयां हमसे 😎होगा नहीं !!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
Shayari hindi me
जिनके खातिर 🙂ये निगाहें बरस के सुख गई,,,,
उन्हें भी सिकायत😔 है कि,,,उनका इंतज़ार हमने नहीं किया,,
जिनके नाम😎 से जानती है,,,आज सारी दुनियां हमें,
वो कहते है,,उनसे 💝प्यार हमने नहीं किया,।।
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
लो चले आए हम,,,तेरी 💝मोहब्बत से मजबूत होकर,
अब पता चला कि 🙂आशिकों का कोई गुरूर नहीं होता।
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
अब जरा चुभने लगे हैं हम🙂 अपनों की आंखो में,
वरना हम भी कभी 🙃लोगो के लिए,,,सुकून हुआ🦋 करते थे।।
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
मत पूछो शादिक़ कितनी 💝मोहब्बत है मुझे तुमसे…!!
बारिश की बूँद भी अगर तुम्हें छू ले,
तो दिल💝 में आग लग जाती है…!!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
हर आँसू का बदला 😔लेंगे तुमसे…
बस एक बार सांसे 🙃तो रुकने दो…!!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
Shayari in Hindi
खुद भी नाचेंगे तुमको 🦋 भी नचायेंगे…!
बड़ी धुम धाम से तुम्हारा 🙂बर्थड़े बनायेंगे…!!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
शायरी खुदखूशी 🙃का धंधा है
अपनी ही लाश अपना ही कंधा है…!!
आईना बेचता 😔फिरता है शायर…..
उस शहर में जो शहर ही🙄 अंधा हैं…..
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
“लफ्ज”…पूरे 😁”ढाई” ही थे…..
:
कभी “प्यार” 💝बन गए तो…कभी “ख्वाब”…..💔
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
अनपढ़ सा 😶 हूं मैं..!!
तेरे सिवा 🦋कुछ नहीं आता मुझे….!!!!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
दोनों ही दरिया💝 है तो मिलन कैसे हो
एक का 💝प्यासा होना भी जरूरी है
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
इंसान 🙂हूँ खताएँ तो मुझसे भी हुई होंगी,
मगर कभी तराज़ू में मेरी 😍अच्छाई भी तो रखो ।
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
नाम तुम्हारा 🙂 सुकून ही रहेगा..
चाहे जितना 😔भी मुझे बेचैन करो तुम..!!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
तुमसे मुमकिन 🙂 हो तो रोक दो साँसें मेरी,
दिल 💝 जो धड़केगा तो याद तुम आओगे ही..!!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
Hindi Shayari
साफ दिल 💝 और साफ बातें…
हर किसी 😍 को रास नहीं आते……!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
किसी को चाहो 💝तो ऐसे चाहो, कि उसकी रूह में उतर जाओ,
अगर वो 🙂भूलना भी चाहे तब भी तुम😍 ही याद आओ,
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
चाहत 💝हो तो रूहानी, वरना जिस्म के भूखे तो बहुत पाओगे,
हम जैसा दिल 💝 से चाहने वाले कहाँ से लाओगे!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
प्यार जो हकिकत मे💝 प्यार होता है !
जिन्दगी मे सिर्फ एक बार होता हैं !
निगाहें” 🙂मिलते-मिलते “दिल” मिल जाये !
ऐसा “इत्तफाक” सिर्फ एक 😍बार होता हैं !!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
तेरा पता नहीं पर मेरा💝 दिल कभी तैयार नहीं होगा !
मुझे तेरे 😍अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा !!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
अगर बात 😔ख्याल की करे
तो बस इतना😬 कहेंगे…
तुम से जुड़ा हो तो 🦋हसीन
और तुम्हारा 😍हो तो बेहतरीन….
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
New Hindi Shayari
आंखों से दूर 💝 दिल के करीब था !
मैं उसका, वो मेरा नसीब था !
न कभी 😍मिला न जुदा हुआ !
रिश्ता हम दोनों 🙃का कितना अजीब था !!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
किसी को चाहो 💝तो इस अंदाज़ से चाहो !
कि वो 🙂तुम्हे मिले या ना मिले मगर !
उसे जब भी प्💝यार मिले तो तुम याद आओ !!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
कोई दिल 💝तोड़ता है, तो कोई दिल जोड़ता है,
ये जिंदगी 😔है दोस्त,
यहां सब से अजीज 🦋ही साथ छोड़ता है!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
इस धरती से उस 😶अम्बर तक…
दो ही चीज गजब की हैं…
एक तो मेरा 😔गुस्सैल मिजाज…
एक तेरा 😍दीवाना पन…
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
सज़ा का हाल सुनाएँ 💝प्यार की बात करें
प्यार मिला 😍हो जिन्हें वो प्यार की बात करें !
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
उन्हें पता भी चले और वो😔 ख़फ़ा भी न हों
इस एहतियात 🙄से क्या मुद्दे की बात करें!!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
एक महफ़िल में कई 🙂महफ़िलें होती हैं शरीक
जिस को भी पास से देखोगे 😔अकेला होगा
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
चाय जैसी उबल रही है 🙄ज़िंदगी मगर,
हम भी हर घूँट का 🙂आनंद शौक़ से लेंगे..
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
कही होकर🙃 भी नहीं हूँ, और कही न होकर भी हूँ,
बड़ी कशमकश में हूँ, कि 🦋कहाँ हूँ और कहाँ नहीं हूँ।
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
कुछ इस तरह खूबसूरत 😔रिश्ते टूट जाया करते हैं
जब दिल 💝भर जाता है तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
दिल💝 की दुकान में
छापा पडा..
और तुम्हारी यादें
रंगे हाथ 🦋पकडी गई…🎭
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
New Shayari Hindi
खेलना अच्छा नहीं किसी के नाज़ुक💝 दिल से
दर्द 😔जान जाओगे जब कोई खेलेगा आपके दिल से
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
कितने चेहरे😶 हैं इस दुनिया में,
मगर हमको एक चेहरा 🙂ही नज़र आता है।
दुनिया को हम क्यों देखें,
उसकी 🦋याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है।
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
बस वही 😔जान सकता है
मेरी तन्हाई का आलम।
जिसने जिन्दगी में किसी को
पाने से 🙂पहले खोया है।
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
मनाने की कोशिश 🙄तो बहुत की हमनें
पर जब वो हमारे लफ़्ज ना समझ सके
तो हमारी खामोशियों 😶 को क्या समझेंगे।
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
प्यार 💝करोगे तो…….जान भी देंगे।
नफरत करोगे……..तो करते रहो,
हम 🙄ध्यान भी ना देंगे॥ 😁
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
बिन बताये 😔उसने ना जाने क्यों ये दूरी कर दी;
बिछड़ के उसने 💝मोहब्बत ही अधूरी कर दी;
मेरे मुकद्दर में ग़म आये तो क्या हुआ;
खुदा ने उसकी 🦋ख्वाहिश तो पूरी कर दी।
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
ज़िन्दगीं भी मुझे इस 😔कदर सतायी है,
मैं दरिया हूँ मगर एक बूँद प्यास जलायी है
मैंने आज एक खत लिखा था 🙂उनके नाम,
आँशुओं ने जाने 😭क्यूँ लिखावट मिटायी है.
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
तेरी आंखो 🧐में उमड़ता इश्क क्या देखा हमने….!!
दिल 💝दरिया बनकर तेरी मोहब्ब्त में बह गया….!!
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼
अधूरे इश्क़ 💝में ही होती हैं बेपनाह चाहत,
मुकम्मल इश्क़ में तो 😔लोगों को झगड़ते देखा हैं।
🌼🦋┄┅══❁💝❁════┅🦋🌼