YOUR FILE NOT FOUND
कल जब मिले थे
तो दिल में हुआ एक साउंड .
और आज मिले तो कहते हैं …
YOUR FILE NOT FOUND!
CTRL+ALT+ DEL कर दूंगा
जो मुद्द्तों से होता आया है
वो रिपीट कर दूंगा
तू ना मिली तो अपनी ज़िन्दगी
CTRL+ALT+ DEL कर दूंगा
PASTE करना भूल गए
शायद वो मेरे प्यार को
Test करना भूल गए …
दिल से ऐसा CUT किया
के PASTE करना भूल गए
कभी तो DOUBLE CLICK करो
लाखों होंगे निगाह में
कभी मुझे भी DRAG करो
मेरे प्यार के ICON पर
कभी तो DOUBLE CLICK करो
0 ERRORS और 5 WARNING
रोज़ सुबह हम करते हैं
प्यार से उन्हें good morning…
वो ऐसे घूर के देखती है
जैसे 0 ERRORS और 5 WARNING
NO MORE DISK SPACE
ऐसा भी नहीं है के
I DON’T LIKE YOUR FACE.
पर दिल के STORAGE में
NO MORE DISK SPACE.
दिलों का हो गया SERVER DOWN
घर से जब तुम निकले
पहन के रेशमी गाउन .
जाने कितने दिलों का
हो गया SERVER DOWN