Suvichar in Hindi | सुविचार हिंदी मे 250+

सारी दुनिया कहती है
हार मान लो लेकिन
दिल धीरे से कहता है
एक बार और कोशिश कर
तूं जरूर कर सकता है!

तमाशा कोई और नहीं बल्कि हम
ख़ुद बनाते हैं,अपनी जिंदगी का,

जो गिरकर संभल जाता है,
वो अक्सर जिंदगी को समझ जाता
है…

हारना तब जरूरी हो जाता है,
जब लड़ाई अपनों से हो..

किसी के लिए इतना मत गिरो
कि वो तुम्हे कुचल के निकल जाएं

अगर,मगर और ‘ काश ‘ में हूं
मैं खुद अपनी तलाश में हूं।

वक़्त जब आंखें फेर लेता हैं..
तो शेर को भी कुत्ता घेर लेता है..

ज़िंदगी में हमेशा
एक बात याद रखना
जो चीज़ कमा सकते हो
उसे मांगना बंद करो

खुद के सपनो के पीछे
इतना भागो कि एक दिन
तुम्हे पाना लोगो के लिए
सपना बन जाये

❛ख़ुद में रह कर वक़्त बिताओ तो अच्छा है,
ख़ुद का परिचय ख़ुद से कराओ तो अच्छा है..

तेरी, मेरी इसकी उसकी छोडो भी अब,
ख़ुद से ख़ुद की शक्ल मिलाओ तो अच्छा है..

बदन को महकाने में सारी उम्र काट ली,
रूह को अब अपनी महकाओ तो अच्छा है..

दुनिया भर में घूम लिए हो जी भर के अब,
वापस ख़ुद में लौट के आओ तो अच्छा है..

तन्हाई में खामोशी के साथ बैठ कर,
ख़ुद को ख़ुद की ग़ज़ल सुनाओ तो अच्छा है..❜

suvichar
 

यूँ तो पत्थर की भी तक़दीर बदल सकती है,

शर्त ये है की उसे दिल से तराशा जाए !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

“जीवन में त्याग के बिना कुछ भी पाना आसान नहीं है !!!

एक साँस लेने के लिए भी,पहली साँस छोड़नी पड़ती है !!!

??┄┅══❁♥❁════┅??

 

घमंड…बहुत भूखा

होता है…

और…इसकी सबसे

मनपसंद ख़ुराक हैं..

रिश्ते..!

??┄┅══❁♥❁════┅??

किसी भी बात का इतना ज्य़ादा एनालिस़िस न करें

कि दिमाग़ को पेरालिस़िस हो जाये …

भगवान ने जिंदगी जीने के लिए दी है

पोस्टमार्टम करने के लिए नही ….!!!

??┄┅══❁♥❁════┅??

बुद्धिमान व्यक्ति कई बार

जवाब होते हुए भी

पलट कर नहीं बोलते

क्योंकि

कई बार रिश्तों को जिंदा रखने के लिए

खामोश रह कर

हारना जरूरी होता है

??┄┅══❁♥❁════┅??

 

अपनोंं पर भी उतना ही

विश्वास रखो​

जितना दवाइयों पर​

रखते हो

??┄┅══❁♥❁════┅??

बेशक थोड़े कड़वे होगे

​पर

आपकेे फ़ायदे के लिए होगे

??┄┅══❁♥❁════┅??

दर्द वही देते हैं ,जिन्हे आप अपने होने का ‘हक’ देते हैं…

वरना

गैर तो हल्का सा धक्का लगने पर भी माफी माँग लिया करते हैं.

??┄┅══❁♥❁════┅??

रिश्ते चन्दन की तरह रखने चाहिए,

चाहे टुकड़े हज़ार भी हो जाएं पर सुगन्ध न जाए…

??┄┅══❁♥❁════┅??

10

hindi suvichar

दिल से ज्यादा उपजाऊ जगह और

कोई नहीं हो सकती,

निर्भर आप पर करता है

आप प्यार बोते हैं …

या नफरत !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

सेवा दूसरों की करने से अपनी होती हैं

और सुधार अपना करने से दूसरों का होता हैं।

गहराई से समझोगे तो यह सूत्र वास्तव में सत्य हैं..”

??┄┅══❁♥❁════┅??

लोग बुरे नहीं होते…

बस जब आपके मतलब के नहीं होते..

तो बुरे लगने लगते है…॥

??┄┅══❁♥❁════┅??

motivation hindi quotes
 

समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,

जीनी है जिंदगी तो आगे देखो..

??┄┅══❁♥❁════┅??

हम भी वहीं होते हैं,

रिश्ते भी वहीं होते हैं

और रास्ते भी वहीं होते हैं

बदलता है तो बस…

समय, एहसास, और नज़रिया…!

??┄┅══❁♥❁════┅??

suvichar in hindi text

तमन्नाएं भी उम्र भर कम नहीं होंगी,

समस्याएं भी कभी हल नहीं होंगी ।

फिर भी हम जी रहे हैं वर्षों से इस तमन्ना में,

कि मुश्किलें जो आज हैं, शायद कल नहीं होंगी ।

??┄┅══❁♥❁════┅??

quotes inspirational in hindi

बुरे वक़्त में कंधे पर रखा गया हाथ,

कामयाबी की तालियों से ज्यादा मूल्यवान होता है।

??┄┅══❁♥❁════┅??

सम्मान केवल समय का होता है

लेकिन व्यक्ति उसे अपना समझ लेता है

दुनिया वो किताब है,

जो कभी नहीं पढी़ जा सकती,

लेकिन जमाना वो उस्ताद है,

जो सबकुछ सिखा देता है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

हिंदी सुविचार

जीवन की हर समस्या के भीतर एक उपहार छुपा होता है।

इसलिये

जब समस्या आये तो निराश मत होना

उसका अंत आपकी उम्मीद से बेहतर हो सकता है

??┄┅══❁♥❁════┅??

motivation hindi image

अपनों ने ही बदली है

अपनेपन की परिभाषा

फिर भी

अपनों से ही होती हैं

अपनेपन की अभिलाषा

??┄┅══❁♥❁════┅??

माना कि आप किसी का भाग्य नहीं बदल सकते,

लेकिन अच्छी प्रेरणा देकर किसी का मार्ग-दर्शन तो कर सकते हैं।

भगवान कहते हैं जीवन में कभी मौका मिले तो—–,

“सारथी” बनना, स्वार्थी नही।।

आपका जीवन मंगलमय हो??

??┄┅══❁♥❁════┅??

याद रखें कोई भी काम तब तक ही मुश्किल होता है जब तक वह पूरा नहीं हुआ होता।

जिंदगी में परेशानियों से कभी दुखी मत होना। क्योंकि परेशानियां सबको आती है।

लेकिन जब हम उन परेशानियों से सफलता प्राप्त कर लेते हैं तो ऐसे लगता है कि वह परेशानी कभी थी ही नहीं।

??┄┅══❁♥❁════┅??

?? सुविचार ??
 

हर एक छोटा बदलाव एक बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।

प्रतिदिन अपने अंदर छोटे-छोटे बदलाव लाएं,

यही बदलाव आप के भविष्य का निर्माण करेंगे।

??┄┅══❁♥❁════┅??

suvichar hindi
 

आसमां को झुकाने हम चले है ,

नई बुलंदियों को पाने हम चले है ।

है भरोसा मुझे खुद पर

यूं ही नही तुफानो से बाजी लगाने हम चले है ।

??┄┅══❁♥❁════┅??

हो सफर कितना भी मुश्किल , क्या फरक है ,

मेरे इरादे भी उसी पंछी की तरह कड़क है

जिसके ऊपर आसमां , नीचे जमीं है ,

लेकिन उसके विश्वास में कहा कमी है ।

??┄┅══❁♥❁════┅??

हर रिश्ते मे विश्वास रहने दो,

जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,

यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,

ना खुद रहो उदास,

ना दूसरों को उदास रहने दो !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

suvichar in hindi
 

कमियाँ तो मुझमें भी बहुत है,

पर मैं बेईमान नहीं।

मैं सबको अपना मानता हूँ,

सोचता हूँ फायदा या नुकसान नहीं।

एक शौक है शान से जीने का,

कोई और मुझमें गुमान नहीं।

छोड़ दूँ बुरे वक़्त में अपनों का साथ,

वैसा तो मैं इंसान नहीं।

??┄┅══❁♥❁════┅??

अंधेरे मे जब हम दीया हाथ मे लेकर चलते है

तो हमे यह भ्रम रहता है

कि हम दीये को लेकर चल रहे है….

जबकि सच्चाई एकदम उल्टी है

दीया हमे लेकर चल रहा होता है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

‘श्रद्धा’ ज्ञान देती हैं,

‘नम्रता’ मान देती हैं,

और ‘योग्यता’ स्थान देती है !

पर तीनो मिल जाए तो,

व्यक्ति को हर जगह ‘सम्मान’ देती हैं.!!!

??┄┅══❁♥❁════┅??

प्यार को समझने समझाने में

जिंदगी निकल जाती है

और लोग कितनी आसानी से

नफरत समझ जाते है!

??┄┅══❁♥❁════┅??

प्रेम खत्म होने में पल भर लगता है,

यू कहे तो एक गलतफहमी ही काफी है,

जबकि नफरत खत्म होने में

तो सदियों भी कम पड़ जाती है!

पसंद आपकी- प्यार ❤️या नफरत?

??┄┅══❁♥❁════┅??

suvichar hindi me

कुछ ऐसा लिखें जो

पढने लायक हो

या कुछ ऐसा करें

जो लिखने लायक हो !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

इंसान की इंसानियत

उसी समय खत्म हो जाती है

जब उसे दूसरों के दुख में

हँसी आने लगती है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

?? सौ बात की एक बात ??

*जिस घर में*

*मां बाप हंसते हैं*

*उसी घर में*

*भगवान बसते हैं*

??┄┅══❁♥❁════┅??

thoughts hindi

“यकीन कीजिये

“ईश्वर” के फैसले

हमारी ख्वाहिशो से बेहतर है।”

“जब तक आप अपने

अतीत को याद करते रहेंगे,

भविष्य की योजनाये नहीं बना पायेंगे ।।”

??┄┅══❁♥❁════┅??

“सार्वजनिक”​ रूप से की गई

आलोचना”

अपमान में बदल जाती है

और ….

“एकांत”​ में बताने पर

​”सलाह”​ बन जाती है…!!

??┄┅══❁♥❁════┅??

suvichar hindi

कोई काम शुरू करने से पहले,

स्वयम से तीन प्रश्न कीजिये –

मैं ये क्यों कर रहा हूँ,

इसके परिणाम क्या हो सकते हैं

और क्या मैं सफल होऊंगा।

और जब गहरई से सोचने पर

इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जायें,

तभी आगे बढें।

??┄┅══❁♥❁════┅??

“किसी को गलत समझने से पहले एक बार,

उसके हालात समझने की कोशिश जरुर करो…

हम सही हो सकते हैं…

लेकिन मात्र हमारे सही होने से,

सामने वाला गलत नहीं हो सकता।

??┄┅══❁♥❁════┅??

“ऊंचा होने का गुमान और ,

छोटा होने का मलाल मिथ्या है l

खेल खत्म होने के बाद शतरंज के सभी मोहरे एक ही डिब्बे में रखे जाते हैं ll”

??┄┅══❁♥❁════┅??

मनुष्य का दिमाग ही सब कुछ है जो वह सोचता है वही बनता है

गौतम बुद्ध

??┄┅══❁♥❁════┅??

“पुरे विश्वास के साथ

अपने सपनो की तरफ बढ़ो,

वही जिंदगी जियो

जिसकी कल्पना आपने की है।”

??┄┅══❁♥❁════┅??

suvichar in hindi

इंसान ख्वाइशों से

बंधा हुआ एक जिद्दी परिंदा है…

उम्मीदों से ही घायल है…

उम्मीदों पर ही जिंदा है…! ?

??┄┅══❁♥❁════┅??

जिंदगी को खुलकर जीने के लिए

एक छोटा सा उसूल बनाए

रोज कुछ अच्छा याद रखें और

कुछ बुरा भूल जाए

??┄┅══❁♥❁════┅??

✍?सफल होने के लिए पागलपन का होना जरुरी है

क्योंकि दुनिया में जिसने भी बड़ा बदलाव किया हे

उसे शुरुआत में लोगों ने “पागल” की उपाधि से ही नवाजा था….!!!

पा- पाने के लिए…

ग- गतिशील रहूँगा..जब तक

ल- लक्ष्य को ना पा लूँ ……..

??┄┅══❁♥❁════┅??

उनसे मत डरिये जो बहस करते हैं

बल्कि उनसे डरिये जो छल करते हैं.

??┄┅══❁♥❁════┅??

​✍?”सफलता का सफर

कितना अच्छा होगा,

यह हमारे विचार

और व्यवहार पर निर्भर करता है।”​

??┄┅══❁♥❁════┅??

बहुत कुछ पा लिया लेकिन अधूरापन नहीं भरता,

किसी से ऊब जाते हैं, किसी से मन नहीं भरता…

??┄┅══❁♥❁════┅??

जिससे किसी को उम्मीद नही होती

अक्सर वही लोग कमाल करते है

??┄┅══❁♥❁════┅??

मेरी मंजिल मेरे करीब है

इसका मुझे एहसास है

घमण्ड नही मुझे अपने इरादों पर

ये मेरी सोच और हौसले का विश्वास है

??┄┅══❁♥❁════┅??

“आनंद” ही एक ऐसी वस्तु है

जो आपके पास न होने पर भी आप

दूसरों को बिना किसी असुविधा के दे सकते है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

अपनी कमियाँ कभी किसी को न बताएँ।

लेकिन खुद अपनी कमियाँ

जरूर स्वीकार करें।

क्योंकि जबतक आप खुद

अपनी कमियाँ नहीं स्वीकार करेंगे।

तब तक आप उसे दूर

करने की कोशिश नहीं करेंगे।।

??┄┅══❁♥❁════┅??

आज रोटी के पीछे भागता हूँ

तो याद आता है।

मुझे रोटी खिलाने के लिए

कभी माँ मेरे पीछे भागती थी।

??┄┅══❁♥❁════┅??

thoughts hindi
 

? *अन्न का आदर* ?

एक बालक रोजाना स्कूल में खाना खाते वक्त

टिफिन पूरी पोंछ कर खाता

एक कण भी न बचाता।

उसके दोस्त उसका मज़ाक उडाते।

एक ने पुछा,”

तुम रोजाना टिफिन में एक कण भी नही छोड़ते?

उसका जवाब था…

”यह मेरे पिता के प्रति आदर है

जो इसे खरीद कर लाते हैं।

और माँ के प्रति आदर है

जो सुबह जल्दी बडे चाव से इसे बनाती हैं।

यह आदर उन किसानों के प्रति है

जो खेतों में कड़ी मेहनत से इसे पैदा करते हैं।”

अतः जूठा छोड़ने में अपनी शान न समझे।

?सदैव अन्न का आदर करे।?

??┄┅══❁♥❁════┅??

इतना ही लो थाली में।

जो व्यर्थ ना जाए नाली में।

??┄┅══❁♥❁════┅??

निकाल देते हैं दूसरों में ऐब,

जैसे हम नेकियों के नवाब हैं

गुनाहों पर अपने परदे डालकर,

कहते हैं ज़माना बड़ा खराब है।

??┄┅══❁♥❁════┅??

इंसान सफल तब होता है

जब वो दुनिया को नही बल्कि

खुद को बदलना शुरू कर देता है।

??┄┅══❁♥❁════┅??

ख्वाब टूटे है मगर हौसले ज़िंदा है

हम तो वो है जिन्हें देखके

मुश्किले भी शर्मिंदा है

??┄┅══❁♥❁════┅??

अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए दो ही सोच रखनी चाहिए……

रास्ता मिला तो ठीक, नहीं तो हम खुद बना लेंगे

??┄┅══❁♥❁════┅??

अधिक सीधा साधा होना भी जरूरी नही होता है क्योंकि

सीधे पेड़ सबसे पहले काट लिए जाते है

??┄┅══❁♥❁════┅??

दुनिया में कोई भी चीज़

कितनी भी कीमती क्यों न हो।

परन्तु….

नींद,शांति,और आनन्द से बढ़कर

कुछ भी नही।

?सुप्रभात?

??┄┅══❁♥❁════┅??

जो आनंद अपनी

छोटी पहचान बनाने मे है,

वो किसी बड़े की

परछाई बनने मे नही है।

??┄┅══❁♥❁════┅??

suvichar hindi

इंसान की अच्छाई पर

सब खामोश रहते हैं।

चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो

तो गूँगे भी बोल पड़ते हैं।

??┄┅══❁♥❁════┅??

मोहब्बत की हवा

ओर मेडिकल की दवा,

इंसान की तबियत बदल देती है।

??┄┅══❁♥❁════┅??

suvichar in hindi

जिंदगी शानदार होनी चाहिए, लंबी हो यह जरूरी नहीं!

??┄┅══❁♥❁════┅??

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है

जो रास्ता आसान लगता है।

लेकिन इसका मतलब यह नहीं की

भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है।

अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको

आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।

सुप्रभात ?

??┄┅══❁♥❁════┅??

हँसता हुआ चेहरा

आपकी शान बढ़ाता है।

मगर….

हँसकर किया हुआ कार्य

आपकी पहचान बढ़ाता है।

? सुप्रभात ?

??┄┅══❁♥❁════┅??

पराजय तब नहीं होती जब

आप गिर जाते हैं,

पराजय तब होती है जब आप

उठने से इनकार कर देते है।”

??┄┅══❁♥❁════┅??

अगर लोग केवल जरुरत पर

आपको याद करते है,

तो बुरा मत मानिये

बल्कि गर्व कीजिये

क्योंकि ”

मोमबत्ती की याद तभी आती है,

जब अंधकार होता है।”

??┄┅══❁♥❁════┅??

अच्छे के साथ अच्छे रहे लेकिन बुरे के साथ बूरे नहीं ….

क्योकि पानी से खून साफ कर सकते है लेकिन खून से खून नहीं …

??┄┅══❁♥❁════┅??

suvichar hindi

जिंदगी में कभी भी कोशिश करना ना छोड़े

क्योंकि गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती है।

??┄┅══❁♥❁════┅??

पानी अपना पूरा जीवन देकर पेड़ को बड़ा करता है

इसलिए शायद पानी लकड़ी को कभी डूबने नही देता

मा-बाप का भी कुछ ऐसा ही सिद्धांत है

??┄┅══❁♥❁════┅??

अगर एक हारा हुआ इंसान

हारने के बाद भी मुस्करा दे।

तो जीतने वाला भी….

जीत की खुशी खो देता है।

ये हैं मुस्कान की ताकत…

??┄┅══❁♥❁════┅??

suvichar in hindi

दुसरो को सोता देख जो आँखे जागती है ना

वही हमेशा इतिहास रचती है

??┄┅══❁♥❁════┅??

इससे पहले की परिस्थितियां

तुम्हारी जिंदगी की दिशा बदले।

उठो, साहस दिखाओ और अपनी

परिस्थितियों को ही बदल डालों।

??┄┅══❁♥❁════┅??

हर पल पे तेरा ही नाम होगा ,

तेरे हर कदम पे दुनिया

का सलाम होगा।

मुश्किलो का सामना

हिम्मत से करना।

देखना एक दिन वक़्त भी

तेरा गुलाम होगा॥?

??┄┅══❁♥❁════┅??

शख्शियत अच्छी होगी तभी दुश्मन बनेंगे

वरना बुरे की तरफ देखता ही कौन है

पत्थर भी उसी पेड़ पर फेंके जाते है

जो फलों से लदा होता है

??┄┅══❁♥❁════┅??

जीवन को इतना शानदार बनाओ

कि आपको याद करके….

किसी निराश व्यक्ति की

आखों में भी चमक आ जाए।

??┄┅══❁♥❁════┅??

सुविचार हिंदी मे

परिन्दे से किसी ने पूछा…..

आपको गिरने का डर नही लगता ?

परिन्दे ने क्या गजब का जवाब दिया,

‘‘मै इन्सान नहीं

जो ज़रा सी ऊँचाई पा कर अकड़ जांऊ.।

??┄┅══❁♥❁════┅??

किताबों में ज्ञान का इतना खजाना छिपा हुआ है

कि कोई लुटेरा कभी लूट नही सकता

??┄┅══❁♥❁════┅??

यूँ ही एक छोटी सी बात पे

ताल्लुकात पुराने बिगड़ गये।

मुद्दा ये था कि सही “क्या” है

और वो सही “कौन” पर उलझ गये।

??┄┅══❁♥❁════┅??

सुविचार

एक पेड़ के कुछ पते गिर भी गए

तो क्या फर्क पड़ता है हमारे पास पूरा पेड़ है।

वैसे ही कुछ दिन बुरे हुए तो क्या हुआ

हमारे पास पूरी जिंदगी है जीने के लिए।

??┄┅══❁♥❁════┅??

जीतूंगा मैं…

यह खुद से वादा करो।

जितना सोचते हो,

कोशिश उससे ज्यादा करो।

??┄┅══❁♥❁════┅??

जब भी माँ बाप के साथ रहो

तब आप परमात्मा का धन्यवाद करो

क्योंकि कुछ अनाथ लोग इन लम्हो को तरसते है

??┄┅══❁♥❁════┅??

ताकत की जरुरत तभी होती है

जब कुछ बुरा करना हो वरना दुनिया में

सब कुछ पाने के लिए प्रेम ही काफी है।

??┄┅══❁♥❁════┅??

कौआ किसी का धन नहीं चुराता​

​फिर भी लोगो को वह प्रिय नहीं है​।

​कोयल किसी को धन नहीं देती​

​फिर भी लोगो को वह प्रिय है​।

​फर्क सिर्फ मीठी बोली का है​

​जिससे सब अपने बन जाते है​।

??┄┅══❁♥❁════┅??

“लक्ष्य इतनी गहराई से चाहा जाए

कि उसके लिए, सब कुछ दांव पर लगाने

तक की तैयारी हो तो जीत तय है।”

??┄┅══❁♥❁════┅??

suvichar in hindi

“कद बढ़ा नही करते,

ऐडिया उठाने से,

ऊंचाइयां अक्सर मिलती हैं,

सिर झुकाने से।।”

??┄┅══❁♥❁════┅??

हार के भी देख लिया फिर किस बात का गम है

चल उठ और इस दुनिया को दिखा दे

कि तेरे अंदर कितना दम है

??┄┅══❁♥❁════┅??

“पहले आपको खुद से किये कमिटमेंट* को पूरा करना है

जब तक आप खुद से किये हुए कमिटमेंट को पूरा नही कर पायँगे

तो दुसरो को दिए हुए कमिटमेंट को क्या पूरा करेँगे।”

??┄┅══❁♥❁════┅??

motivation hindi quotes

“दूसरों को समझना बुद्धिमानी है,

खुद को समझनाअसली ज्ञान है।

दूसरों को काबू करना बल है,

और खुद को काबू करना वास्तविक शक्ति है।”

“जिसने संसार को बदलने की कोशिश की

वो हार गया और जिसने खुद को बदल लिया

वो जीत गया।”

?आपका दिन मंगलमय हो?

??┄┅══❁♥❁════┅??

कामयाबी के सफर में

धूप का बड़ा महत्व होता है

क्योंकि छांव मिलते ही

कदम रुकने लगते है

??┄┅══❁♥❁════┅??

जब भी Motivation कम होने लगे

अपने माँ-बाप की तरफ देखकर पढ़ना शुरू करदे

??┄┅══❁♥❁════┅??

जिंदगी मे हमेशा सबकी “कमी”बनो, पर कभी किसी की “जरुरत” नहीं

क्यूंकि “जरुरतें “तो हर कोई पूरी कर सकता हैं, पर किसी की ” कमी ” कोई पूरी नहीं कर सकता..

??┄┅══❁♥❁════┅??

जल्दी लौट आता हूँ घर मेरे बिना

वो खाना नही खाती…….मेरी माँ

??┄┅══❁♥❁════┅??

बचपन मे पैसा जरूर कम था

पर साला उस बचपन मे भी दम था

??┄┅══❁♥❁════┅??

घुटन क्या चीज़ है पूछिये उस बच्चे से

जो “रोटी” के लिए काम करता है

खिलोने की दुकान में।

??┄┅══❁♥❁════┅??

good though in hindi

जो करना है आज ही करलो

क्योंकि

कल तो खुद ही

कल के इंतज़ार में है

??┄┅══❁♥❁════┅??

जो इंसान “खुद” के लिये जीता है,

उसका एक दिन “मरण” होता है।

पर जो इंसान ”दूसरों” के लिये जीता है,

उसका हमेशा “स्मरण” होता है।

??┄┅══❁♥❁════┅??

??┄┅══❁♥❁════┅??

वक़्त…इज़्ज़त…और

एतबार….ऐसे परिंदे हैं….

जो एक बार उड़ जाएँ

तो वापस नहीं आते….

??┄┅══❁♥❁════┅??

अहंकार का बहुत सुंदर वर्णन

बस इतनी सी बात

समंदर को खल गई

एक काग़ज़ की नाव

मुझपे कैसे चल गई……

??┄┅══❁♥❁════┅??

मुझमें और किस्मत में हर बार बस यही जंग….

मैं उसके फैसलों से तंग

वो मेरे हौसले से दंग…!!

??┄┅══❁♥❁════┅??

लाख दलदल सही पाव जमाए रखिए ,

हाथ खाली ही सही मगर उठाए रखिए ।

कोन कहता है छलनी मै पानी रुक नहीं सकता ,

बर्फ बनने तक हौसला तो बनाए रखिए ।

??┄┅══❁♥❁════┅??

लोग तब याद करते है

जब वो खुद अकेले होते है

??┄┅══❁♥❁════┅??

चील की ऊँची उड़ान देखकर चिड़िया

कभी उदास नही होती

वो अपने आस्तित्व में मस्त रहती है

मगर इंसान, इंसान की ऊँची उड़ान देखकर

बहुत जल्दी चिंता में आ जाते हैं

तुलना से बचें और खुश रहें

??┄┅══❁♥❁════┅??

??┄┅══❁♥❁════┅??

जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, तब देखना फिज़ूल है, कद आसमान का!

??┄┅══❁♥❁════┅??

शब्द मेरा पहचान बने तो

बेहतर है..! !

चेहरे का क्या है,, वो तो मेरे

साथ चल जायेगा…! !

??┄┅══❁♥❁════┅??

जब तक तू लक्ष्य को देख नही सकता

तब तक तू लक्ष्य को भेद नही सकता

जब तुझे लक्ष्य नजर आने लगेंगे…

तभी तेरे लक्ष्य पर निशाने लगेंगे….

??┄┅══❁♥❁════┅??

इंसान सफल तब होता है ,जब वो दुनिया को नही बल्कि

खुद को बदलना शुरू कर देता है

??┄┅══❁♥❁════┅??

कठिन मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है जहां से भाग्य को खुद जख मारके आपका साथ देना पड़ता है

??┄┅══❁♥❁════┅??

दर्द सबके एक है, मगर हौसले सबके अलग है,कोई हताश होकर बिखर गया कोई संघर्ष करके निखर गया

??┄┅══❁♥❁════┅??

कैरियर बना लो फिर प्यार करो

क्योंकि आज के जमाने मे लोग

उन्ही के साथ रहना पसंद करते है

जिनके पास अच्छा फ्यूचर हो और अच्छा पैसा हो

??┄┅══❁♥❁════┅??

पैसा कमाने के लिए

इतना वक्त खर्च ना करो

कि पैसे खर्च करने के लिए

ज़िन्दगी में वक्त ही ना मिले

??┄┅══❁♥❁════┅??

जब जिंदगी में कुछ बड़ा करने की कोशिश करोगे

तब , ना कोई ध्यान देगा ना कोई साथ देगा ….

पर जब आप अपनी मंजिल को पा लोगे

तब वह भी साथ आएंगे जो बोलते थे

यह सब फालतू है…

??┄┅══❁♥❁════┅??

कुछ मत सोचो

बस अपने सपनों पर काम करते जाओ

मंजिल खुद ब खुद मिल जाएगी….

??┄┅══❁♥❁════┅??

“नसीहत वो सच्चाई है,

जिसे हम कभी ध्यान से नही सुनते।

और तारीफ वी धोखा है,

जिसे हम हमेशा ध्यान से सुनते हैं।”

??┄┅══❁♥❁════┅??

“ज़िन्दगी में यही देखना ज़रूरी नहीं है,

कि कौन हमारे आगे है या कौन हमारे पीछे….

कभी यह भी देखना चाहिये कि,

हम किसके साथ हैं, और कौन हमारे साथ है…..”

??┄┅══❁♥❁════┅??

कभी कभी कुछ बनने से पहले

आपका अपमान होना जरूरी होता है

??┄┅══❁♥❁════┅??

कभी कभी मेरे मन में

यह ख्याल आता है

कि मुझे अपने लक्ष्य को पाने का

विचार त्याग देना चाहिए

लेकिन तभी मुझे वे लोग

याद आ जाते हैं

जो मुझे असफल होते देखना चाहते है

??┄┅══❁♥❁════┅??

सपना बड़ा देखोगे

तो मुश्किले भी लाख आएगी,

लेकिन वो मंजर भी खूबसूरत होगा,

जब कामयाबी शोर मचाएगी !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

प्रभु की तस्वीर लगाओ “मन के “कक्ष” में”

फ़िर सारे फै़सले होंगें “आपके “पक्ष” में”

भावनाओं का कहां द्वार होता है,

मन जहां मिल जाये वहीं हरिद्वार होता है।

??┄┅══❁♥❁════┅??

चिराग सिर्फ

अंधेरा बुझा सकता है

आंखे खुद खोलनी पड़ती हैं

??┄┅══❁♥❁════┅??

याद रखो जब तुम गिरोगे

तुम्हे उठाने वाले हाथों से ज्यादा

तुम पर हंसने वाले चेहरे ज्यादा होंगे

??┄┅══❁♥❁════┅??

तेरे गिरने में तेरी हार नही

तू इंसान है,अवतार नही

गिर,उठ,चल,दौड़ फिर भाग

क्योंकि

जीवन संक्षिप्त है

इसका कोई सार नही

??┄┅══❁♥❁════┅??

जीत के खातिर बस जूनून चाहिए

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए

यह आसमान भी आएगा जमीन पर

बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए

??┄┅══❁♥❁════┅??

वो जो खेत की मेड पर उदास बैठे है उनकी आंखों में ईमान बाकी है

जो पूरे मुल्क को खिलाकर

भूखे सो जाते है

आज उन्ही की जवान बेटी का

कन्यादान बाकी है ।

??┄┅══❁♥❁════┅??

सिर्फ चार दीवारी को घर नही कहते

घर वह होता है जहाँ मा रहती है

??┄┅══❁♥❁════┅??

सुविचार हिंदी मे

जहाँ हो वहाँ से शुरू करो

जो कर सकते हो करो

और तब तक मत रुको

जब तक वैसी ज़िन्दगी न मिल जाए

जैसी तुम चाहते हो

??┄┅══❁♥❁════┅??

कुछ खो दो पर कुछ पा तो लो,

बस जीवन मूल्य यही तो है।

निष्ठा रक्खो, कर्तव्य करो,

हर एक ईमान यही तो है।

??┄┅══❁♥❁════┅??

कुछ तकलीफें हमारा इम्तेहान लेने नही

बल्कि हमारे साथ जुड़े

लोगो की पहचान करवाने आती है

??┄┅══❁♥❁════┅??

इस यकीन के साथ काम करो

कि वह दिन जरूर आएगा

जब आपका सपना सपना नही रहेगा

हकीकत बन जायेगा

??┄┅══❁♥❁════┅??

बोल कर नही करके दिखाओ

क्योंकि लोग सुनना नही

देखना पसंद करते है

??┄┅══❁♥❁════┅??

जरूरी नही हमेशा बुरे कर्मो की

वजह से ही दर्द सहने को मिले

कई बार हद से ज्यादा अच्छा

होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है

??┄┅══❁♥❁════┅??

बड़े सपने देखने वाले

अपने सपनों की उड़ान

किसी से पूछकर नही भरते

??┄┅══❁♥❁════┅??

लक्ष्य पर आधे रस्ते तक जाकर कभी वापस न लौटे,

क्यूंकि वापस लौटने पर भी आधा रास्ता पार करना पड़ेगा !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

जितने का सबसे ज्यादा मजा तब आता है,

जब सारे आपके हारने का इन्तजार कर रहे हो !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

संभव और असंभव के बिच की दुरी,

व्यक्ति के निश्चय पर निर्भर करती है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

जो व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए खुद से लड़ता है,

उसे कोई भी हरा नहीं सकता !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

अपने लक्ष्य को वे लोग ही वेध पाते है,

जो समय-समय पर अपनी गलती का खुद अवलोकन करते है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

सपने सच हो इसके लिए,

सपने देखने जरुरी है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

संभव की सीमा जानने का एक ही तरीका है,

असंभव से भी आगे निकल जाना !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

दुनिया की हर चीज ठोकर खाने से टूट जाती है,

एक कामयाबी ही है जो ठोकर खाकर मिलती है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकद्दर की बात है,

हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

मंजिल पर पहुँचना है तो,

कभी राह के काँटों से मत घबराना,

क्यूंकि कांटे ही तो बढ़ाते है,

रफ़्तार हमारे क़दमों की !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

कोशिश आखरी साँस तक करनी चाहिए,

मंजिल मिले या तजुर्बा,

चीजें दोनों ही नायाब है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

सत्य को कहने के लिए

किसी शपथ की जरुरत नहीं होती,

नदियों को बहने के लिए

किसी पथ की जरुरत नहीं होती,

जो बढ़ते है ज़माने में अपने मजबूत इरादों पर,

उन्हें अपनी मंजिल पाने के लिए

किसी रथ की जरुरत नहीं होती !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

महानता इस बात में नहीं की इन्सान कभी न गिरे,

गिरना इन्सान की नियति है,

महानता तो गिर कर उठने और आगे बढ़ जाने में है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

शाम सूरज को ढलना सिखाती है,

शमा परवाने को जलना सिखाती है,

गिरने वालों को तकलीफ तो होती है,

पर ठोकर ही तो इन्सान को चलना सिखाती है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

भगवान का दिया कभी अल्प नहीं होता,

बिच में जो टूटे वो संकल्प नहीं होता,

हार को अपने लक्ष्य से दूर ही रखना,

क्यूंकि जीत का कभी कोई विकल्प नहीं होता !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

सफलता एक एसा घटिया शिक्षक है,

जो लोगों में एसी सोच विकसित कर देता है

की वो असफल नहीं हो सकते !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

जो चलते हो मंजिल की और वो शिकवे नहीं किया करते,

जो करते है शिकवे गिले वो मंजिल पर पहुंचा नहीं करते !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

किसी मुकाम को हांसिल करना कोइ बड़ी बात नहीं,

उस मुकाम पर ठहरना बड़ी बात होती है,

कामयाबी हांसिल करना बड़ी बात नहीं है,

उसे बरक़रार रखना बड़ी बात होती है,

चुनोतियों के इस दौर में सब बुलंदियों को छूने में लगे है,

बुलंदियों को छूना बड़ी बात नहीं है,

बुलंदियों पर टिकना बड़ी बात होती है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

विजेता बोलते है की

मुझे कुछ करना चाहिए,

हारने वाले बोलते है की

कुछ होना चाहिए !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

वो कामयाबी ही क्या

जो अपनों को भुला दे,

और वो नाकामी ही क्या

जो सारी उम्र के लिए रुला दे !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

कामयाबी तक जाने वाले रास्ते सीधे नहीं होते,

कामयाबी मिलने के बाद सभी रास्ते सीधे हो जाते है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

यदि कोइ आप पर व्यंग करता है,

आलोचना करता है तो बुरा मत माने,

व्यंग सफल लोगो के खिलाफ

असफल लोगों का हथियार है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

कामयाब इन्सान भले ही खुश न रहे,

खुश रहने वाला इन्सान कामयाब जरुर होता है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

तुम हारो या जीतो,

कोशिश मगर मत छोडो,

खुलते है दरवाजें

ख़ट खटा देने के बाद !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

अगर पाना है मंजिल तो

अपना रहनुमा खुद बनो,

वो अक्सर भटक जाते है,

जिन्हें सहारा मिल जाता है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

अपनी ताकत के साथ लड़ो,

अन्यों की कमजोरियों के साथ नहीं,

क्यूंकि सच्ची सफलता खुद के प्रयासों में निहित है,

अन्य की हार में नहीं !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

कामयाब लोग अपने फैंसले से

दुनिया बदल देते है,

और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से

अपने फैंसले बदल लेते है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

चाहो और मिल जाए वो है किस्मत,

चाहो पर इन्तजार से मिले वो है समय,

चाहो पर समझौते से मिले वो है जिन्दगी,

चाहो और इन्तजार से मिले

पर समझौते से नहीं वो है सफलता !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

सफलता को सिर पर चढ़ने ना दे,

और असफलता को दिल में उतरने ना दे !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,

जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,

हांसिल उन्हें होती है सफलता,

जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

सार्थक और प्रभावी उपदेश सिर्फ वह है,

जो वाणी से नहीं अपने आचरण से प्रस्तुत किया जाता है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

अगर अँधा अंधे का नेतृत्व करेगा,

तो दोनों खाई में गिरेंगे !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

बोलने से पहले शब्द मनुष्य के वश में होते है,

परन्तु बोलने के बाद मनुष्य शब्दों के वश में हो जाता है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

suvichar hindi

पानी की तरह बनो जो अपना रास्ता स्वयं बनाता है,

पत्थर की तरह नहीं जो दूसरों का रास्ता भी रोक लेता है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

जिस चीज का डर लगता है वही चीज करो,

डर हंमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगा !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

दूसरों को सहयोग देना ही,

उन्हें अपना सहयोगी बनाना है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

अपनी बातों को सदैव ध्यानपूर्वक कहे,

क्यूंकि हम तो कहकर भूल जाते है,

लेकिन लोग उसे याद रखते है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

सफाई देने में अपना समय व्यर्थ ना करे,

लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

बोले गए शब्द ही एसी चीज है जिसकी वजह से इंसान,

या तो दिल में उतर जाता है या दिल से उतर जाता है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

उपेक्षा और उदासी बरतने से,

घनिष्टता घट जाती है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

पीपल के पत्तों जैसा मत बनिए जो वक्त आने पर सूख कर गिर जाते है,

बनना है तो मेहँदी के पत्तों जैसा बनिए जो पिस कर भी दूसरों की जिंदगी में रँग भर देते है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

लोग दूसरों की बुराई करने में जो वक्त लगाते है,

उस वक्त में खुद को बहेतर बनाने में काम करे तो,

दुनिया बदलते देर नहीं लगती !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

दुनिया विरोध करे तो तुम ङरो मत,

क्यूंकि जिस पेङ पर फल लगते है दुनिया उसे ही पत्थर मारती है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

मैं और मेरा बस इसीने है घेरा,

आज का इन्सान बहार से समुद्र हो रहा है,

और अन्दर से खाली हो रहा है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

कोई भी व्यक्ति तुम्हारे पास तिन कारणों से आता है,

भाव से, अभाव से और प्रभाव से,

यदि भाव से आया है तो उसे प्रेम दो,

अभाव में आया है तो उसे मदद करो,

और यदि प्रभाव से आया है तो प्रसन्न हो जाओ

की परमात्मा ने तुम्हे इतनी क्षमता दी है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

दरिया बनकर किसीको डुबाने से बेहतर है,

की जरिया बनकर किसीको बचाया जाए !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

कुछ बनना है तो शौक से बनो,

पर एक ख़याल रखना की भीड़ का हिस्सा मत बनो,

हाँ, भीड़ जिसके लिए जुटे वो किस्सा जरुर बनना !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

संगत से इन्सान के स्वभाव पर कोई फर्क नहीं पड़ता,

क्यूंकि विभीषण रावण के साथ रहकर भी नहीं बिगड़ा,

और कैकेयी राम के साथ रहकर भी नहीं सुधरी !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

एक खुबसूरत दिल हजार खुबसूरत

चहेरों से ज्यादा बेहतर होता है,

इसलिए जिन्दगी में हंमेशा ऐसे लोग चुनो,

जिनका दिल चहेरे से ज्यादा खुबसूरत हो !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

जब हम विकट परिस्थिति से गुजर रहे होते है,

और प्रभु को मौन पाते है तो हमें याद रखना चाहिए

की परीक्षा के दौरान शिक्षक सदैव मौन ही रहते है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

अन्याय और अत्याचार करने वाला,

उतना दोषी नहीं माना जा सकता,

जितना की उसे सहन करने वाला !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

हारना तब आवश्यक हो जाता है जब लड़ाई अपनों से हो,

और जितना तब आवश्यक हो जाता है जब लड़ाई अपने आप से हो !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

रिश्तें मौके के नहीं,

भरोसे के मोहताज होते है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

अपनापन तो हर कोई दिखता है,

पर अपना कौन है ये तो वक्त ही बताता है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

रिश्ते चाहे कितने भी बुरे हो लेकिन कभी भी उन्हें तोडना मत,

क्यूंकि पानी चाहे कितना भी गंदा क्यूँ ना हो प्यास नहीं तो आग तो बुझा ही देता है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आँगन में,

जीवन में खुशबु बेटी के आने से ही होगी !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

अपने वो नहीं होते जो रोने पे आते है,

अपने वो होते है जो रोने नहीं देते है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

मैं दुनिया से लड़ सकता हूँ लेकिन अपनों से नहीं,

क्यूंकि अपनों के साथ मुझे जितना नहीं बल्कि जीना है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

कडवी बात है लेकिन सच बात है,

हम किसीके लिए उस वक्त तक ख़ास होते है,

जब तक उन्हें कोई दूसरा मिल नहीं जाता !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

229

सुविचार

माफ़ी मांगने से ये साबित नहीं होता की हम गलत और दूसरा सही है,

माफ़ी का असली मतलब है की हम रिश्तें निभाने काबिलियत उससे ज्यादा रखते है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

ये सच है की अपनों के साथ वक्त का पता नहीं चलता,

पर ये भी सच है की वक्त के साथ अपनों का भी पता चलता है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

रोटी कमाना कोइ बड़ी बात नहीं है,

लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

सिर्फ खून का रिश्ता होना ही जरूरी नहीं होता,

कुछ रिश्ते दिल के भी हुआ करते है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

मानो तो एक रूह का रिश्ता है हम सबका,

ना मानो तो कौन किसी का क्या लगता है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

??┄┅══❁♥❁════┅??

खुल सकती है गांठे बस ज़रा से जतन से,

मगर लोग कैंचिया चलाकर सारे फ़साने बदल देते है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

बात बनती है दिल से,

दिल बनता है दोस्ती से,

दोस्ती बनती है प्यार से,

प्यार बनता है परिवार से

परिवार बनता है घर से,

और घर बनता है अपनों से !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

इतना आसान नहीं होता जीवन का हर किरदार निभा पाना,

इन्सान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

आपकी खुशियों में वो लोग

शामिल होते है जिन्हें आप चाहते है,

लेकिन आपके दुःख में वो लोग

शामिल होते है जो आपको चाहते है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

बस एक ही बात सीखी है जिन्दगी में,

अगर अपनों के करीब रहना है तो मौन रहो,

और अगर अपनों को दिल के करीब रखना है

तो कोई बात दिल पे मत लो !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

जब थोड़ी फुरसत मिले अपने दिल की बात कह दीजिये,

बहोत खामोश रिश्तें ज्यादा दिनों तक जिन्दा नहीं रहते !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

नाराजगी को कुछ देर चुप रहने के बाद मिटा लिया करो,

गलती पर बात करने से रिश्तें उलझ जाते है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

संकल्पों से जीवन सुधरता है,

द्रष्टि और द्रष्टिकोण बदलता है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

अच्छा दिखने के लिए नहीं,

किन्तु अच्छा बनने के लिए जिओ !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

आलसी लोगो का कोई,

वर्त्तमान और भविष्य नहीं होता !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

इन्तजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है,

जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

आलस्य से अधिक घातक तथा,

समीपवर्ती शत्रु और कोई नहीं होता !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

सीढ़ियाँ उनके लिए बनी है,

जिन्हें छत पर जाना है,

लेकिन जिनकी नज़र आसमान पर हो,

उन्हें तो रास्ता ख़ुद बनाना है !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

जिन्दगी जीना आसान नहीं होता,

बिना संघर्ष के कोइ महान नहीं होता,

जब तक ना पड़े हथोड़े की चोट,

पत्थर भी भगवन नहीं होता !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

हौंसला मत हार गिरकर ए मुसाफिर,

अगर दर्द यहाँ मिला है तो दावा भी यहीं मिलेगी !!

??┄┅══❁♥❁════┅??

%d bloggers like this: