Gulzar Shayari in Hindi | गुलज़ार शायरी हिंदी में
गुलज़ार शायरी हिंदी में | Gulzar Shayari | Gulzar Shayari in Hindi | Gulzar shayari in hindi 2 lines | gulzar shayari in hindi 2 lines on life | गुलज़ार शायरी | gulzar shayari in hindi sad | Gulzar Shayari
गुलज़ार शायरी हिंदी में: जैसा की आप सभी को मालूम ही है हमारे भारत में गुलज़ार साहब लोकप्रिय लेखकों में से एक हैं इसके अलावा गुलज़ार साहब सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माता और गीतकार है इसके साथ ही गुलज़ार साहब हिंदी और उर्दू में हज़ारों खूबसूरत ग़ज़ल, Gulzar Shayari in Hindi, कविता, उद्धरण, अल्फाज़ और कविताएँ लिखते हैं। उनके सभी शायरी और उनकी बाते सभी के दिलो को छू जाती है। आप सभी आज हमारी इस पोस्ट में गुलज़ार साहब की कुछ दिल को छू लेने वाली शायरी को पढ़ेंगे व Gulzar Shayari in Hindi डाउनलोड भी कर सकेंगे।
गुलज़ार साहब एक महान लेखक हैं. उनके द्वारा लिखी गुलज़ार शायरी हिंदी में दिल को छू जाती है, यहाँ पर हमने ऐसी ही
गुलज़ार साहब के द्वारा लिखी हुई कुछ लोकप्रिय शायरियों को एकत्रित किया है जो आपको बहुत पसंद आएँगी।
Gulzar Shayari in Hindi
इश्क़ की तलाश में,
क्यों निकलते हो तुम,
इश्क़ खुद तलाश लेता है,
जिसे बर्बाद करना होता है।
तुझ से बिछड़ कर,
कब ये हुआ कि मर गए,
तेरे दिन भी गुजर गए,
और मेरे दिन भी गुजर गए.
आऊं तो सुबह,
जाऊं तो मेरा नाम शबा लिखना,
बर्फ पड़े तो,
बर्फ पे मेरा नाम दुआ लिखना,
वो शख़्स जो कभी,
मेरा था ही नही,
उसने मुझे किसी और का भी,
नही होने दिया.,
सालों बाद मिले वो,
गले लगाकर रोने लगे,
जाते वक्त जिसने कहा था,
तुम्हारे जैसे हज़ार मिलेंगे…
Beautiful Gulzar Shayari lyrics
जब भी आंखों में अश्क भर आए,
लोग कुछ डूबते नजर आए,
चांद जितने भी गुम हुए शब के,
सब के इल्ज़ाम मेरे सर आए,
जिन दिनों आप रहते थे,
आंख में धूप रहती थी,
अब तो जाले ही जाले हैं,
ये भी जाने ही वाले हैं.,
जबसे तुम्हारे नाम की,
मिसरी होंठ लगाई है,
मीठा सा गम है,
और मीठी सी तन्हाई है.
वक्त कटता भी नही,
वक्त रुकता भी नही,
दिल है सजदे में मगर,
इश्क झुकता भी नही,
एक बार जब तुमको बरसते पानियों के पार देखा था,
यूँ लगा था जैसे गुनगुनाता एक आबशार देखा था,
तब से मेरी नींद में बसती रहती हो,
बोलती बहुत हो और हँसती रहती हो,.
Famous Gulzar Shayari Zindagi
होती नही ये …