College Life Shayari
2 Lines College Life Shayari & Status in Hindi
कॉलेज की शरारतें अक्सर याद आती हैं
और दिल को खुशियों से भर जाती हैं
हमेशा याद आते है कॉलेज वो के दिन
जब नहीं जाते थे कॉलेज दोस्तों के बिन।
आज खास दोस्तों से भी दूर हो गये हम,
एक वो भी दौर था जब साथ-साथ कॉलेज जाते थे हम।
अब उम्र बढ़ गई है पर दिल आज भी पुरानी
यादों के पन्नो मे कोलेज के दिन ही ढूँढता है।
एक बेंच पर तीन की जगह पाँच बैठा करते है
जब हम कॉलेज मे सारे दोस्त एक साथ हुआ करते है
कॉलेज के दिन और दोस्त बहुत याद आते हैं
कभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसू भी आ जाते हैं
Missing College Days Shayari in Hindi
आज भी जब कॉलेज के
दोस्त मिल जाते हैं,
तो दिल में जवानी के
फूल खिल जाते हैं।
स्कूल मे पढ़ा क्या था
सही से याद नही पर
कॉलेज का हर एक दिन
अच्छे से याद है।
वो कॉलेज के दिन
कुछ बातें भूली हुई
कुछ पल बीते हुए
हर गलती का एक बहाना
और फिर सबकी नज़रों में आना।
दिल जब भी उदास होता हैं,
कॉलेज के दिन याद कर लेता हूं
ऐसे जिगरी यार अब कहां मिलेंगे,
बस यही सोच कर आंखे नम कर लेता हूं।
आ जाती है अक्सर याद
कॉलेज के दिनों की तो खुल के हंस लेते है
शुरू हो जाए सिलसिला उन यादों का कभी
तो हम खुद को ही खो बैठते है।
Student of College Hostel Shayari
वो नए हॉस्टल में दिन बिताना
वो लेक्चर सुनते सुनते दोस्तों का सो जाना
वो दोस्तों का नए नए नामो से चिढ़ना
बहुत याद आता है कॉलेज का वो जमाना।
कॉलेज के खूबसूरत दिन
हमें पूरी जिन्दगी याद आते हैं,
जब हम उन पलों को याद करते हैं
दिल खुशियों से भर जाता हैं।
कॉलेज में स्कूल की याद आई,
जवानी में बचपन की याद आई,
काँटों को चुना तो फूल की याद आई,
ज़िन्दगी को क़रीब से देखा तो दोस्तों की याद आई
आज पड़ी जब नजर पुराने किताबों पर
तो बीते कॉलेजके वो दिन याद आ गए
दोस्तों के साथ बिताए वो मस्ती भरे पल
कॉलेज के वो किससे फिर से तरोताजा हो गए
College Love Shayari
अक्सर याद आता है
कॉलेज का जमाना,
दिल में इश्क़ और
मन पढ़ाई में लगाना।
कॉलेज आकर एक काम
हर बार करता था,
रास्ते में सबसे पहले
तेरा इंतज़ार …