Happy Holi Shayari in Hindi 2022, SMS Wishes Greeting
निकल पड़ो गलियों में बना कर टोली,
भीगा दो तुम आज हर लड़की की चोली,
हँस दे अगर वो तो उसे बाहों में भर लो,
नहीं तो निकल लो वहाँ से कहकर, हैप्पी होली…!
Happy Holi Shayari
पूनम का चाँद रंगों की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली,
मुबारक हो आप सब को खुशियों से भरी “होली“
आप सभी को परिवार सहित “हैप्पी होली”
होली के रंगों की तरह रंगीन है जिंदगी,
अपने हो साथ तो बड़ी तस्कीन है ज़िदगी,
रंगो में घुली ज़िदगी क्या लाल गुलाबी है,
जो देखता है कहते हैं क्या माल गुलाबी है,
पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली में,
अभी तक निशानी का वह रूमाल गुलाबी है!
Holi Shayari in Hindi for Girlfriend
होली का गुलाल हो, रंगों की बहार हो,
गुजिया की मिठास हो, एक बात खास हो,
सब के दिल में प्यार हो,
आपको और आपके परिवार को…
होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
“ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट्स से,
आपको होली मुबारक हो, डायरेक्ट दिल से.”
होली है… होली है…
रंगों का त्यौहार है होली,
थोड़ी ख़ुशी मना लेना,
हम थोडा दूर है आपसे,
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना,“हैप्पी होली“
सुना है होली आ रही है,
गोपियों हमसे जरा संभल के रहना,
क्योंकी हम गालों पे रंग लगाकर,
दिल का रंग चुरा लेते हैं।
“आप सभी को हैप्पी होली“
इस बार होली ऐसी मनाऊँगा,
खुद को करके काला पीला,
तेरी गली पहुँच जाऊँगा.. तू सोचती रह जाएगी,
और तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा..
“मेरी तरफ़ से आप सभी को “Happy Holi 2022“
होली.. होली होती है, दीवाली मत समझना,
हम तुम्हारे घर आये तो, हमे मवाली मत समझना.
“Happy Holi 2022“
Happy Holi wishes to All Friends
खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए,
बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए,
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उससे,
काश वो आए और.. चुपके से गुलाल लगा जाए
हैप्पी होली मेरे सभी मित्रों को॥
Romantic Holi Shayari for Girlfriend in Hindi
आ मेरे पास तुझे अपने हाथों से संवार दूँ,
लाल रंग के गुलाल से तेरे गालों को निखार दूँ,…….
मस्त लगेगी तू इन रंगों की फ़ुहार में,
तेरी चाहत में सनम खुद को इस कदर सवार दूँ,…….
सतरंगी हवाएं चल रही …