Comedy Shayari, Comedy Shayari For Friends

Comedy Shayari, Comedy Shayari For Friends

shayarisms4lovers.in- New Hindi Shayari on Love, Sad, Funny, Friendship, Bewafai, Dard, GoodMorning, GoodNight, Judai, Whatsapp Status in Hindi

आज कुछ शर्माए से लगते हो,
सर्दी के कारण कपकपए से लगते हो,
चेहरा आपका खिलखिलाये सा लगता है,
हफ्ते के बाद नहाए से लगते हो।

अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए,
एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद।

जब हम उनके घर गए…
कहने दिल से दिल लगा लो,
उनकी माँ ने खोला दरवाजा,
हम घवरा के बोले..
आंटी बच्चो को पोलियो ड्राप पिलवा लो।

देखा है तुम्हारे आगे,
शर्मा के फूलों को मुरझाते,
ए जहाँ को घायल करने वाले
तुम डिओडोरेंट क्यों नहीं लगाते।

कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो,
जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो,
मन करता है तुम्हे दावत पर बुलाऊँ,
लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो।

जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं
तो हम बेहोश हो गए।…

Comedy Shayari, Comedy Shayari For Friends Read More

Sad Shayari in Hindi दर्द भरी शायरी सिर्फ आपके लिए

Gulzar is an Indian poet, lyricist, and shayar. Born in Jhelum District in British India and also wrote poetry, dialogues, and scripts. He was awarded Padma Bhushan, the third-highest civilian award in India.He is also a very finest film director and directed hundreds of films in Bollywood. Here we are representing his one of most famous poetry saans Lena bhi kaisi aadat hai. if you want to download Sad Shayari in Hindi than this article is best suit for you.

shayarisms4lovers.in- New Hindi Shayari on Love, Sad, Funny, Friendship, Bewafai, Dard, GoodMorning, GoodNight, Judai, Whatsapp Status in Hindi

ना इल्जाम दे तू मेरी मोहब्बत को बेवफाई का
तुझे रास ना आई मेरी मोहब्बत
यह सितम है खुदा की खुदाई का।

*******

उनसे की हुई एक दो मुलाकातें
हम भूल पाएंगे ना उम्र भर, जब दिल को दर्द होगा
लबों पे खुद व खुद आ जायेगा उनका जिकर।

********

इश्क का दर्द होता है बड़ा बेद, दिल रो पड़ता है
किसी की याद दिल पे इतना, बुरा असर है करती।

********

मेरा दिल तुझ से मिलने की
रब के आगे फरियाद करता है तू कही भी रहे।
फिर भी मेरा दिल तुझे याद करता है।

*******

हम उनसे प्यार का इजहार करके
हम अपनी नजरों में गुनाहगार बन बैठे है।
वो हम से अपना दामन छुड़ाकर
वो हमें अपने दिल से जुदा कर बैठे हैं।

*******

तेरे गमों को मैं मिला गूंगी खाक में
मैं तुम्हारी लम्बी जिन्दगी की दुआ करती हूँ।
हर दिन हर रात में।

********

आँखों में गुस्सा होंठो पे मुस्कान
यह कौन सी अदा है दिल चुराने की
मैं हर अदा पे बारी जाऊँ, अपने दीवाने की।

*******

आँखों में तेरा चेहरा दिल में तेरी याद है।
तू ही मेरी आखिरी तू ही मेरी पहली फरियाद है।

*******

हम उदासियों में भी मुस्कराए जा रहे हैं।
किसी से जुदा होकर जीना पड़ता है।
हम अपने दिल को समझाए जा रहे हैं।

*******

मैंने आंखों में बसाई है जिस की तस्वीर
मैं बनना चाहती हूँ उस रांझे की हीर ।

********

तूने ना मेरी ना मेरे प्यार की कदर की है
मैंने समझा तुम्हें अपना दोस्त, तूने दुश्मनी मुझे अपनी द

*******

ना करो आप मुझे से कोई वादा
फिर भी है मेरे दिल में आपके लिए प्यार बहुत ज्यादा
आप भूले से भी नहीं सोचना
कि मैं आप को भूलने का कर ढूंगी इरादा।

********

नहीं सही जाती हमसे , आप की इतनी लम्बी जुदाई
आपको देखने के लिए तरसती है हमारी आंखें
हमारी जान पे है बन आई।

********

नशा है मुझ में बोतल …

Sad Shayari in Hindi दर्द भरी शायरी सिर्फ आपके लिए Read More

2/ two Line Shayari दो लाइन शायरी

shayarisms4lovers.in- New Hindi Shayari on Love, Sad, Funny, Friendship, Bewafai, Dard, GoodMorning, GoodNight, Judai, Whatsapp Status in Hindi
 
सुना है तुम्हारी एक निगाह से कत्ल होते हैं लोग..
एक नज़र हमको भी देख लो.. ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती..!!

वो इतना रोई मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिए..
मैं मरता ही क्यूँ अगर वो थोडा रो देती मुझे पाने के लिए..!!

खुद भी रोता है, मुझे भी रुला के जाता है..
ये बारिश का मौसम, उसकी याद दिला के जाता हैं।

बड रहा है दर्द गम उस को भूला देने के बाद
याद उसकी ओर आई खत जला देने के बाद!

निगाहों से भी चोट लगती है.. जनाब..
जब कोई देख कर भी अन्देखा कर देता है..!!

वो दुआएं काश मैने दीवारों से मांगी होती,
ऐ खुदा.. सुना है कि उनके तो कान होते है!!

आईना आज फिर रिशवत लेता पकडा गया,
दिल में दर्द था ओर चेहरा हंसता हुआ पकडा गया

इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता.

लोगो ने कुछ दिया, तो सुनाया भी बहुत कुछ
ऐ खुदा.. एक तेरा ही दर है, जहा कभी ताना नहीं मिला!!

कहीं फिसल न जाऊं तेरे ख्यालों में चलते चलते,
अपनी यादों को रोको मेरे शहर में बारिश हो रही है !!

फ़िक्र तो तेरी आज भी है..
बस .. जिक्र का हक नही रहा।

तुमसे ऐसा भी क्या रिश्ता हे?
दर्द कोई भी हो.. याद तेरी ही आती हे।

काग़ज़ पे तो अदालत चलती है..
हमने तो तेरी आँखो के फैसले मंजूर किये।

एम्बुलेंस सा हो गया है ये जिस्म,
सारा दिन घायल दिल को लिये फिरता है।

हम तो बिछडे थे तुमको अपना अहसास दिलाने के लिए,
मगर तुमने तो मेरे बिना जीना ही सिख लिया।

ताला लगा दिया दिल को.. अब तेरे बिन किसी का अरमान नहीं..
बंद होकर फिर खुल जाए, ये कोई दुकान नहीं।

सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो पर भी शक करना
मेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था..!!

जो इस दुनियाँ में नहीं मिलते , वो फिर किस दुनियाँ में मिलेंगे जनाब..
बस यही सोचकर रब ने एक दुनियाँ बनायी , जिसे कहते हैं ख्वाब।

जुनून, हौसला, और पागलपन आज भी वही है
मैंने जीने का तरीका बदला है तेवर नहीं..!!

हम ने भी कह दिया उनसे की बहुत हो गयी जंग बस..
बस ए मोहब्बत तुझे फ़तेह मुबारक मेरी शिक्स्त हुई।

पहले रिम-झिम फिर बरसात और अचानक कडी धूप,
मोहब्बत ओर अगस्त की फितरत एक सी है..!!

किस मुँह से इल्ज़ाम लगाएं बारिश की बौछारों

2/ two Line Shayari दो लाइन शायरी Read More

150+ ज़बरदस्त ज़िन्दगी कोट्स इन हिंदी | Zindgi Quotes in Hindi

shayarisms4lovers.in- New Hindi Shayari on Love, Sad, Funny, Friendship, Bewafai, Dard, GoodMorning, GoodNight, Judai, Whatsapp Status in Hindi

zindgi quotes in hindi | zindagi quotes in hindi shayari

दांव जीतना ज़रूरी नही है,
दांव फेकना ज़रूरी है

***

ज़िन्दगी का तोहफा देकर खुदा ने अपनी ज़िमेदारि निभा दी,
अब आप इसका उपयोग करके अपनी ज़िम्मेदारी निभा लो
ज़िन्दगी चाहे जो परोसे,
आप अपने मन का जायका ना बिगड़ने दे

***

मुश्किले चाहे कितनी ही बड़ी हो,
आपकी हिम्मते उनसे भी बड़ी हो

***

उम्मीदों को साथ मे रखने से,
इंसान उदासियो से दूर हट जाता है

***

मन मे मैल रहेगा,
ज़ाहिर है ज़माने में कीचड़ दिखेगी
संगर्ष जितना ज़ोरदार होगा,
कामयाब होना उतना शानदार होगा

***

जब अदालत ऊपरवाले की लगती है,
तब वकालत ज़मींवालो की कहा चलती है
जीने की जब कसक रहेगी,
फिर जीने में कोई कसर ना रहेगी

***

ज़िन्दगी से दरकारे मिटा लोगे,
ज़िन्दगी से सारी दरारे ही मिट जाएंगी

***

जब मुस्कुराहटो की महफ़िल सजती है,
गम बेचारे अकेले पड जाते है

***

ज़िन्दगी चाहे कितना ही मजबूर करे,
आप मजबूत होकर ज़िंदगी को मज़बूर कर दे
आपकी कोशिशें इतनी जबरदस्त हो,
की जबरदस्त कामयाबी आपकी हो

***

मुश्किलो का जब तक बोझ नही पड़ेगा,
आपके कंधो को झेलना कैसे आएगा
मेहनत को जितना कमाओगे,
मंज़िलो से उतना दौलतमन्द हो जाओगे

***

ज़िन्दगी एक दिन में नही बनती,
मगर एक दिन ज़रूर बनती है
मुश्किल वक्त में से खुशियो को चुराना है,
हार तुम्हारी हिम्मतों को हराये
उससे पहले अपनी हिम्मतों से हार को हर देना है

***

ज़िन्दगी जितनी सख्त है उतनी ही नरम है,
बस मुश्किले ही है ज़िन्दगी में
ये इंसान का सरासर भरम है
मेहनत का जीतना बीज बोओगे,
कामयाबी की उतनी कटाई करोगे

***

जिसका मुस्कराना व्यवहार है,
वो हर हाल मे जीने को तैयार है
कोशिशें जब पुरज़ोर होंगी,
कामयाबी तब भरपूर होगी

***

मुस्कुराना सिर्फ बाहर से नही होता,
मन के अंदर से भी हसना होता है
डर से डर जाओगे,
फिर डर को डरा कैसे पाओगे

***

जिनका मन भगवान में लगा रहता है,
उनका मन परेशान नही किया करता।।
ज़िन्दगी 4 दिन की होती है,
4 लोगो की बातो में आकर
इंसान जीता नही है

***

ज़िन्दगी जब करवट ले,
आपकी रातो की नींद ना उड़े
दर्द को दर्द होता है,
जब हम मुस्कुरा देते है

***

किस्मत का बादशाह भी वही बनता है,
जो अपनी मेहनत का नवाब हो जाता है
जब कोशिशें बेहिसाब होंगी,
तब कामयाबी बेइंतहा होगी

***

जो कोशिशें पे मर मिटता है,
सपने उसी के जिंदा रहते है…

150+ ज़बरदस्त ज़िन्दगी कोट्स इन हिंदी | Zindgi Quotes in Hindi Read More

221+ Valentine Day Shayari | TOP वेलेंटाइन डे पर शायरी {2023}

Valentine Day Shayari : वेलकम साथियो हमेशा की तरह एक बार फिर आपके सामने प्रस्तुत है नई पोस्ट के साथ वैलेटाइन डे शायरी दोस्तो वैलेंटाइन डे हर वर्ष न्यू ईयर के आगमन पर फरवरी माह में 8 से 14 फरवरी के बीच में मनाया जाता है इस दिन को प्रेम का त्यौहार भी कहा जाता है क्योंकि प्रेमी जोड़ो के लिए यह दिन बेहद खास होता है क्योकि इसी दिन प्रेमी युगल अपने पाटनर को अपने प्यार का इजहार करते हैं तो दोस्तो आज की हमारी पोस्ट को पढ़िए।

तो इसलिए दोस्तों आज की इस न्यू पोस्ट वैलेटाइन डे शायरी में हम आपके साथ खास जानकारियां साझा कर रहे हैं इसमें हम आपके साथ Valentine day shayari two line, Valentine day shayari for husband, Valentine day shayari for wife, Valentine day shayari for boyfriend शेयर कर रहे है।

shayarisms4lovers.in- New Hindi Shayari on Love, Sad, Funny, Friendship, Bewafai, Dard, GoodMorning, GoodNight, Judai, Whatsapp Status in Hindi

Valentine day shayari

प्यार है एक दूसरे के लिए
तो हर दिन खास होगा
इस साल का वैलेटाइन डे
ओर भी शानदार होगा.!!

सर्दी का मौसम ठंडी हवाओ की बहार
आया है वैलेटाइन डे प्यार का करे इजहार !

तेरी प्यार की खुशबू मेरी सांसो मे बसती है
तेरे साथ होने से ही मेरी मुकम्मल हस्ती है !

मेरे खामोश इश्क को चलो कोई नाम दे
आज इस वैलेंटाइन डे पर आपको प्यार का जाम दे !

तेरी बाहो मे मुझे सुकून मिलता है
तेरी आंखो मे मुझे मोहब्बत का जुनून दिखता है !

तेरी खुशियों का कोई ठिकाना ना रहा
मोहब्बत के सिवा जिंदगी में
कोई सहारा ना रहा !

Valentine day shayari in hindi

आज इस वैलेटाइन डे पर हम
अपनी मोहब्बत का इजहार करते है
हम तुम्हे दिल से प्यार करते है !

एक गुलाब और थोड़ा सा प्यार
बस इतनी सी ख्वाहिश है
तुझसे मेरे यार हैप्पी वैलेंटाइन डे !

मोहब्बत का यह महीना
भी क्या गजब कर रहा है
मै उसे पढ़ रही हूं जो मुझे लिख रहा है !

दीदार ए इश्क की महफिल में गजल ए शाम लिखता हूं
मै वह आशिक हूं जो मोहब्बत को सरेआम लिखता हूं !

इश्क धोखा है इसमे बहुत लोचा है
इसलिए तुम्हारे घर वालो ने
अरेंज मैरिज का सोचा है !

आज हम अपनी मोहब्बत
के इंतजार में बैठे हैं आंखों
में अरमान सजाए बैठे हैं !

Valentine day shayari for whatsapp

चांद से चांदनी लाई हू सूरज से मै रोशनी लाई हूं
साजन तुम्हे तोहफे मे तुम्हारे
लिए मै अपनी जान लाई हूं !

मेरी खामोशी का …

221+ Valentine Day Shayari | TOP वेलेंटाइन डे पर शायरी {2023} Read More

50+ Latest Romantic Shayari In Hindi

Romantic Shayari In Hindi

shayarisms4lovers.in- New Hindi Shayari on Love, Sad, Funny, Friendship, Bewafai, Dard, GoodMorning, GoodNight, Judai, Whatsapp Status in Hindi

1. new romantic shayari in hindi

कुछ दूर हमारे साथ चलो हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आँखों से वो बात जुबानी कह देंगे।

2. great collection of love shayari in hindi

मैं देखूँ तो सही यह दुनिया तुझे कैसे सताती है,
कोई दिन के लिए तुम अपनी निगहबानी मुझे दे दो।

3. cool romantic shayari for girlfriend

हम दिलफेक आशिक़ हर काम में कमाल कर दे,
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे,
क्या जरुरत है जानू को लिपस्टिक लगाने की,
हम चूम-चूम के ही होंठ लाल कर दें।

4. best love hindi shayari

तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो,
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं।

5. latest romantic shayari

मुझ को मज़ा है छेड़ का, दिल मानता नहीं,
गाली सुने बग़ैर… सितमगर कहे बग़ैर…।

6. romantic shayari in hindi for boyfriend

बड़ा मज़ा आता है उसे बार-बार मुझे सताने में,
क्यो भूल जाती है कि नहीं मिलेगा,
कोई मुझसा चाहने वाला इस जमाने में,
नहीं आए यकीं तो फिर आज़माकर देख लेना
कुछ बात अलग है इस दीवाने में,
तारीफ नहीं करता खुद की… मगर ये सच है…
कोई कसर नहीं छोडूंगा तेरा साथ निभाने में।

7. beautiful hindi love shayari

जो मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाये।

8. top emotional shayari in hindi

तुम्हारी ज़ुल्फ़ों के साये में शाम कर लूंगा,
सफर इस उम्र का पल में तमाम कर लूंगा।

9. love status in hindi for fb

आपसे रोज़ मिलने को दिल चाहता है,
कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है,
था आपके मनाने का अंदाज़ ऐसा,
कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है।

10. romantic status for whatsapp

बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं,
आप जब होते हैं तो होश कहाँ होते हैं।

11. cool love quotes in hindi

संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
अपने इस दिल में तेरे ही ख्वाब जगाऊंगा,
यूँ एक बार आजमा के देख तेरे दिल में बस जाऊंगा,
मैं तो प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में मर जाऊॅंगा।

12. facebook romantic shayari hindi

कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा,
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा,
इश्क़ की आग में उसको इतना जला देंगे,
कि इज़हार वो मुझसे सर-ए-बाजार करेगा।

13.

मेरी हर नज़र में बसी है तू,
मेरी हर क़लम पे लिखी है तू,…

50+ Latest Romantic Shayari In Hindi Read More

College Life Shayari

2 Lines College Life Shayari & Status in Hindi

shayarisms4lovers.in- New Hindi Shayari on Love, Sad, Funny, Friendship, Bewafai, Dard, GoodMorning, GoodNight, Judai, Whatsapp Status in Hindi

कॉलेज की शरारतें अक्सर याद आती हैं
और दिल को खुशियों से भर जाती हैं

हमेशा याद आते है कॉलेज वो के दिन
जब नहीं जाते थे कॉलेज दोस्तों के बिन।

आज खास दोस्तों से भी दूर हो गये हम,
एक वो भी दौर था जब साथ-साथ कॉलेज जाते थे हम।

अब उम्र बढ़ गई है पर दिल आज भी पुरानी
यादों के पन्नो मे कोलेज के दिन ही ढूँढता है।

एक बेंच पर तीन की जगह पाँच बैठा करते है
जब हम कॉलेज मे सारे दोस्त एक साथ हुआ करते है

कॉलेज के दिन और दोस्त बहुत याद आते हैं
कभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसू भी आ जाते हैं

Missing College Days Shayari in Hindi

आज भी जब कॉलेज के
दोस्त मिल जाते हैं,
तो दिल में जवानी के
फूल खिल जाते हैं।

स्कूल मे पढ़ा क्या था
सही से याद नही पर
कॉलेज का हर एक दिन
अच्छे से याद है।

वो कॉलेज के दिन
कुछ बातें भूली हुई
कुछ पल बीते हुए
हर गलती का एक बहाना
और फिर सबकी नज़रों में आना।

दिल जब भी उदास होता हैं,
कॉलेज के दिन याद कर लेता हूं
ऐसे जिगरी यार अब कहां मिलेंगे,
बस यही सोच कर आंखे नम कर लेता हूं।

आ जाती है अक्सर याद
कॉलेज के दिनों की तो खुल के हंस लेते है
शुरू हो जाए सिलसिला उन यादों का कभी
तो हम खुद को ही खो बैठते है।

Student of College Hostel Shayari

वो नए हॉस्टल में दिन बिताना
वो लेक्चर सुनते सुनते दोस्तों का सो जाना
वो दोस्तों का नए नए नामो से चिढ़ना
बहुत याद आता है कॉलेज का वो जमाना।

कॉलेज के खूबसूरत दिन
हमें पूरी जिन्दगी याद आते हैं,
जब हम उन पलों को याद करते हैं
दिल खुशियों से भर जाता हैं।

कॉलेज में स्कूल की याद आई,
जवानी में बचपन की याद आई,
काँटों को चुना तो फूल की याद आई,
ज़िन्दगी को क़रीब से देखा तो दोस्तों की याद आई

आज पड़ी जब नजर पुराने किताबों पर
तो बीते कॉलेजके वो दिन याद आ गए
दोस्तों के साथ बिताए वो मस्ती भरे पल
कॉलेज के वो किससे फिर से तरोताजा हो गए

College Love Shayari

अक्सर याद आता है
कॉलेज का जमाना,
दिल में इश्क़ और
मन पढ़ाई में लगाना।

कॉलेज आकर एक काम
हर बार करता था,
रास्ते में सबसे पहले
तेरा इंतज़ार …

College Life Shayari Read More

261+ Shayari in English | BEST शायरी इन इंग्लिश {2022}

SHAYARI IN ENGLISH : नमस्कार साथियों आज की खास पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए है शायरी इन इंग्लिश का बेहतरीन कलेक्शन एक और नई और यूनिक कंटेंट वाली शायरी के साथ शायरी इन इंग्लिश साथियो इस पोस्ट में हमने आपके लिए लव शायरी, मोटिवेशनल शायरी, हार्ट ब्रोकन शायरी बारिश शायरी, ब्रेकअप शायरी का बेहतरीन कलेक्शन आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं आप इन शायरियों को पढ़िए और और अपने दिल की फीलिंग को अपने पार्टनर और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए।

इसलिए दोस्तो इसमें हम आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण कीवर्ड साझा कर रहे है इसमें हम आपके साथ Shayari in english sad love, Shayari in english boy, Shayari in english zindagi, Shayari in english mohabbat, Shayari in english instagram, Shayari in english gf शेयर कर रहे है।

shayarisms4lovers.in- New Hindi Shayari on Love, Sad, Funny, Friendship, Bewafai, Dard, GoodMorning, GoodNight, Judai, Whatsapp Status in Hindi

Shayari in English

Mere Liye Woh Pal Bade
Hi Romantic Hote Hain
Jab Tum Mere Sath Hote Hain..

Manjil mil hi jayegi
bhatakte Hi Sahi A musafir
chalne ki Himmat rakho

Dil Mein Vishwas Ho To Har Rishta
Zindagi ko majboot banata hai

खैरियत पूछने पर मुस्कुराता
बहुत है मोहब्बत कर बैठा है
शायद किसी अजनबी से !

Tumhari Khushiyon ke bahane
bahut Honge lekin Hamari
Dard Ki vajah Sirf Tum Ho

दिल में अपने मोहब्बत को
इस कदर रखता हूं नफरतों में
गजल लिखने का हुनर रखता हूं !

Shayari in english two line

Isey Badkar Teri Judaai
ka Gam Kya Hoga
Maine Dekha Hai jakhm
Ko Hara Hote huye

मंजर उस हादसे का अजीब था
जब मेरा दिल जला तेरे इश्क
में और समंदर भी करीब था !

Tumhen chhodane ka Khwabon
Mein Bhi na socha maine isliye
Teri Mohabbat Aaj Bhi
beshumar Hai Is Dil Mein

उगता हुआ सूरज नई खुशी
दे आपको ठंडी ठंडी हवाएं
नया जीवन दे आपको !

Subah Ki coffee aur Blueberry ki toffee
Samay Samay per lete rahani chahiye

तेरी बेवफाई की वजह से
मैं ऐसे जीने लगा हूं खुद के
ही आंसू अब पीने लगा हूं !

Shayari in english for friends

Prem Mein Aastha ho toh mushkilo
mein bhi Rasta Mil hi jata hai

दोस्ती का फर्ज हम कुछ इस
तरह निभाएंगे तेरे दुख
को हम अपना बनाएंगे !

Hathon Ki lakeerien Meri
Khaas hai Kyunki Aap
Jaisa Anmol Dost
Mere Pass hai

जब इश्क धोखा देता है तो
दोस्त ही हमें सहारा देता है !

अपनी जिंदगी में कोई भी
उसूल नहीं हो है क्योंकि
यार की यारी हमें कुबूल …

261+ Shayari in English | BEST शायरी इन इंग्लिश {2022} Read More

Romantic Christmas Shayari For Girlfriend Boyfriend

shayarisms4lovers.in- New Hindi Shayari on Love, Sad, Funny, Friendship, Bewafai, Dard, GoodMorning, GoodNight, Judai, Whatsapp Status in Hindi

1) Christmas Shayari For Girlfriend

Is Christmas ek dua qubool hamari ho jaye,
Jo tum mango wo dua puri ho jaye,
Tumhare hothon par rahe bas muskurahat hamesha
To har khwahish puri hamari ho jaye.
Merry Christmas My Love

2) Christmas Shayari For Boyfriend

Is Christmas ghar tumhare,
Santa claus aye na aaye,
Dua hai hamari
Khushi dher sari aaye.
Merry Christmas Dear

3) Sweet Christmas Shayari For Love

Is baar tum kaha jao gaye,
Gift me bandh jao gaye,
Kyoki humne maanga hai tumhe Santa se
Dekhna gift me tum ghar hamare aao gaye.
Merry Christmas

4) Romantic Christmas Shayari In Hindi

Chal kuch lamha aaj baat ho jaye,
Mere dil ki tere dil se mulakaat ho jaye,
Hum tum do jism ek jaan ho jaye
To har raat Christmas ki raat ho jaye.
Merry Christmas

5) Special Christmas Shayari For Girlfriend Boyfriend

Aap mile humko mila apka sath,
Christmas par is se achi kya hogi baat,
Reh aisa hi apna pyara sath
Apen sath manaye har christmas ki raat.

6) Christmas Love Shayari For Couples

Pyar bade or badta jaye,
Sari khushiyan apne hisse me chali aye,
Hum ho or tum ho bas
Or christmas ki shaam mohabbat me dhal jaye.

7) Merry Christmas Shayari in Hindi on Love

Aap se pyara koi Christmas ka tofaa kya hoga,
Aap se haseen kisi ne dekha kya hoga,
Bas aap ho jao hamare is chirstmas par
Is se acha kuch hoga bhi to kya hoga.
Merry Christmas My Love!

8) Christmas Love Shayari In Hindi

Nhi koi tofaa paas hamare,
Par pyar dher sara hai,
Tum bhi de do christmas par dil hume apna
Kyoki hamara dil to wese bhi tumhara hai.
Merry Christmas Dear !…

Romantic Christmas Shayari For Girlfriend Boyfriend Read More

Radha Krishna Shayari | 244+ राधा कृष्ण पर शायरी [2022]

Radha Krishna Shayari : आप सभी साथियों का हमारी आज की नई पोस्ट में हार्दिक स्वागत है। दोस्तो जब भी प्रेम की बात आती है तो सबसे पहले दिल में राधा कृष्ण का नाम आता है। राधा कृष्ण ने प्रेम का सही मतलब दुनिया को समझाया है। प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना नहीं होता बल्कि त्याग और समर्पण होता है। सच्चा प्रेम आपको जिंदगी में हर मुश्किल वक्त में भी खुश रहने की वजह देता है।

तो आइए दोस्तो आज की ब्लॉग पोस्ट में मैं अपने प्रिय पाठकों के लिए राधा कृष्ण पर कुछ चुनिंदा शायरियों का शानदार कलेक्शन लेकर आई हूं। इसमें अपने दोस्तों के लिए Radha krishna bhakti shayari, Radha krishna bewafa shayari आपके साथ साझा कर रही हूं।

Radha krishna shayari

जमाने में सबको खुशी चाहिए
और मुझे हर खुशी में सिर्फ तुम चाहिए.!!

जब-जब राधा की आंख
से एक भी आंसू गिरा है
तब तक उसे कृष्ण के
कंधे का सहारा मिला है..!

जैसे राधा के दिल में कान्हा बसते है
ऐसे ही जगत में प्रेम के फूल खिलते है..!

तुम्हारी मुस्कान से ही
शुरू हुई हमारी कहानी
मुस्कुराते रहना तुम यूं ही
यही है कान्हा आखरी तमन्ना हमारी..!

प्रेम का परिचय शादी होती तो
रुकमणी के जगह राधा होती..!

सबकी हरती वो है सबकी प्यारी राधा
जो बनाते है सब के बिगड़े काम
वो है सांवरे सलोने राधेश्याम..!

यूं तो कृष्ण राधा का भी मिलन ना हुआ
पर रही कृष्ण के दिल में राधा
यह जग विदित है..!

Radha krishna shayari two line

तेरे साए में रहे सदा
इतनी सी बस दुआ कबूल कर
ए मेरे कान्हा तू भी तो कभी
मिलने की फरियाद कर..!

इश्क किसी भी बंधन का
मोहताज नही होता
अगर होता तो क्या आज
राधा के साथ कृष्ण का नाम होता..!

मन की आँखो को जब
तेरा दीदार हो जाता है
मेरा तो हर दिन प्रिय
मोहन त्यौहार हो जाता है !

भावनाओ का कहा द्वार होता है
जहा हरि मिले वही हरिद्वार होता है !

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है राधा
कृष्ण की प्रेम कहानी यह पैगाम देती है !

प्यार मे कितनी बाधा देखी फिर
भी कृष्ण के साथ राधा देखी !

कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी
इन नैनो मे खो गये मेरे बांके बिहारी !

Radha krishna shayari for whatsapp

कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी
इन नैनो मे खो गये मेरे बांके बिहारी !

राधा के सच्चे प्रेम का इनाम है …

Radha Krishna Shayari | 244+ राधा कृष्ण पर शायरी [2022] Read More