Romantic Shayari On Love & Beautiful Romantic Shayari रोमांटिक शायरी
Romantic Shayari On Love In Hindi
नही ख्वाईश अब जिन्दगी की,
बहाना ढूंढ़ते हैं मर जाने का ॥
नही निभा सकते दस्तूरे- उल्फत
बहाना ढूंढ़ते हैं जुदा हो जाने का ।
डरते भी है जुदा होने से,
आपकी मासूमियत में प्यार नजर आता है। ।
क्या हाल होगा जुदाई के बाद
तेरा हर दर्द अपना नज़र आता है ।
जरा इन आसुओं को थम जाने दो,
बाहर बरसात बहुत है।
Mil kar judd hue to naa soya
karenge hum..
Ek duje ki vaad mein bus roya
karenge hum
मिलकर जुदा हुए तो ना सोया करेंगे हम
एक दूजे की याद में बस रोया करेंगे हम।
Tujhse mine ki justajoo bhi hai,
dil mein tu rubrao bhi hai,
humne socha ki dil ko juld ddle
phir khayal acya ki dil mein tu hi
tu hai.
तुझसे मिलने की जुस्तजू भी है,
दिल में तू रूबरू भी है,
हमने सोचा कि दिल को जला डालें
फिर ख्याल आया कि दिल में तू ही तू है।
Tut gayi mohabbut ki doori reh
ga meri hasrate adhuri Jisko
laya tha indagi mein bude
armano se o to ek khandb bhi
hursot bankar hi reh gayi.
टूट गई मौहब्बत की डोरी
रह गईं मेरी हसरतें अधूरी
जिसको लाया था जिन्दगी में बड़े अरमानों से
तुम कहते भी हो अपना मुझे
करीब आने की इजाजत नहीं देते ॥
सुनाना चाहती हूं कि हाले दिल
करीब आने की इजाजत नही देते।
तुमसे दूर रहना मेरी मजबूरी है,
तुमसे हाल-ए-दिल बताया नही जाता ॥
बस इतना समझ लो ”दीप’,
इस जहां में प्यार निभाया नही जाता ॥
कारवां लुटते हैं मंजिल पर आके
कश्तियां अक्सर साहिल पे डूब जाती है ।
हसरत ही बाकी रहती है प्यार की,
कश्तियां प्यार की अक्सर डूब जाती है ।
ना है कोई हमदम ना रहा कारवां,
बस तन्हा सफर काटना है।”
चंद यादें – बाकी हैं , उसकी,
जिसके सहारे सफर काटना है ।
रहे सलामत दुश्मन मेरी,
जरूरत नही पड़ेगी न पीने की ॥
इस कदर देंगे वो जख्म
जरूरत नही रहेगी सीने ॥
जाने अनजाने प्यार हुआ,
बस इतनी ही खता हमारी है ॥
ना ही कि कोई गुनाह किया
और ना कोई खता हमारी है।
ना देपायेंगे धोखा तुम्हें,
और ना हो पायेंगे जुदा तुमसे ॥
एक लाश बन जायेगे
बस होकर ‘‘दीप” जुदा तुमसे ॥
बहुत दिया धोखा खुद को,
नही हिम्मत अब और धोखा खाने की।
भले ही होना पड़े जुदा है तुमसे
नही हिम्मत अब …