लव के लिए सुसाइड की रियल कहानी Suicide Story in Hindi
Very Sad suicidal short stories hindi
दोस्तों आज मैं आपको एक रियल कहानी बता रहा हूँ। यह कहानी मेरे दोस्त की हैं, जो अपने प्यार में असफलता के लिए आत्महत्या कर ली। पिछले 15 साल से उसे मैं जनता था। वो मेरे बगल गांव का रहने वाला था। एक बिंदास लड़का था। जब भी उससे मिलते थे, बहुत अच्छे से बातें करता था। हमेशा हंसी-मज़ाक के मूड में रहता था और एक अच्छा फॅमिली से भी बिलोंग करता था।
उसके गांव के पास एक छोटा सा मार्किट था, जिसमे हम शाम में रोज चाय-नाश्ता करने जाया करते थे। और अक्सर वो दोस्त मिल जाता था। लेकिन कुछ दिनों से उसका स्वभाव बदला सा रहता था। जब भी मिलते वो अक्सर फ़ोन में बिजी रहता था। दूर से ही हमें देख कर स्माइल करता था लेकिन हमारे पास बात करने नहीं आता था।
एक दिन मैं उसके पास गया और बोला “क्या बात हैं हमें आज-कल टाइम नहीं देते हों? और किस्से इतना बिजी रहते हो?” तो उसने मुझे जवाब दिया ” ऐसा बात नहीं हैं भाई बस मुझे अपनी जिंदगी मिल गयी इसलिए इतना बिजी रहता हूँ। मतलब तुम्हारी भाभी मिल गयी हैं” इतना बोल वो हस्ते हुवे दूर चला गया। यही मेरी उससे आखिरी बात हुई।
फिर कुछ दिन बिता, हमारी इसी तरह स्माइल वाली मुलाकात होती रही, लेकिन कभी बात नहीं हुई। एक दिन रात को मेरे एक दूसरे दोस्त का फ़ोन आया। उसने बताया की बगल गांव का रहने वाला दीपक(काल्पनिक नाम) सुसाइड कर लिया हैं। थोड़ा देर के लिए मुझे विश्वास नहीं हुवा। मैं फ़ोन काट के, डायरेक्ट उसी को (दीपक) को फ़ोन किया पर फ़ोन स्विच ऑफ था।
फिर मैंने उस दोस्त को फ़ोन किया जो मुझे सूचना दिया था। मैंने पूछा दीपक ने किस वजह से सुसाइड किया? तो कन्फर्म उसे भी पता नहीं था। तो उसने बताया की शायद लव अफेयर के वजह से। इसके बाद हम लोग अपने घर से बाहर आएं और बाइक में उसके घर गए। वहां पहुँचते ही लोगो भीड़ जमा था। पुलिस भी आ गयी थी। लोग तरह-तरह की बात कर रहे थे।
एक व्यक्ति से पूछने पर बताया की, अपनी प्रेमिका से लड़ाई होने पर जहर खा लिया और सुसाइड नोट भी मिला हैं। हमने पता करने की कोशिश की सुसाइड नोट में क्या लिखा हैं। उसने लिखा था –
“मम्मी -पापा मुझे माफ़ कर देना मै आपकी इच्छा पूरा न कर सका। आपने मुझे बहुत प्यार …