माँ पर शायरी

पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है।

मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है। 

चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।

कल माँ की गोद में,
आज मौत की आग़ोश में,
हम को दुनिया में ये दो वक़्त बड़े सुहाने से मिले।

गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।

मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा,
झुक कर करू तेरा सजदा, तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए,
ना कर कभी मुझे माँसे जुदा!

आँसू निकले परदेस में भीगा माँ का प्यार
दुख ने दुख से बात की बिन चिट्ठी बिन तार।

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती।

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों,
सुबह आँख खुली तो सर माँ के कदमों में था। 

वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर,
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।

नमस्कार दोस्तों शायरी पांडा आपका दिल से हार्दिक स्वागत करता है ,दोस्तों माँ ,माँ नाम सुनते ही मन में एक अजीब सा स्नेह और दर्द उत्पन्न हो जाता है ,हरी दुनियां की मोहब्बत एक तरह और ,माँ का प्यार एक एक तरफ ,जिसका जगह कोई नहीं ले सकता ,माँ माँ होती है हम दोस्तों किसी लड़की के दो दिन के प्यार में पागाल हो जाते है ,तो सोचो जिसने हमें नो महीने अपने होग में हमें पाला जवानी तक प्यार किया हमारी छोटी बड़ी हर एक जरुरतो को हमसे पहले पहचाना ,वो हमें कितना प्यार करती होगी आज की शायरी माँ के नाम ..|…

माँ पर शायरी Read More

माँ

maa, mother

धरती पर भगवान का रूप होती है माँ..|

माँ ही हैं जिनके आगे भगवान का सिर भी झुकता है।

भगवान और “माँ” में कोई फरक नहीं होता है दोनों ही हमेशा हमारे साथ रहते हैं।

 दुनिया में सबसे सुंदर अगर कोई है तो वो “माँ” है।

 माँ के प्यार के लिए दुनिया तरस जाती है।

लाख गलतियाँ करने पर भी माफ करने की शक्ति होती है “माँ” में।

दोस्तों आज हम बात कर रहे है माँ के बारे में ,माँ ,माँ शब्द सुनते ही ना जाने दिल में एक अलग सा प्यार उत्त्पन हो जाता है ,इस दुनिया जितना प्यार एक माँ करती है शायद ही ,और कोई करे इंसान तो इंसान पशु पछि में भी के प्यार का आसन उच्च है ,एक माँ ही है दुनियां में जो अपने बच्चे के लिये ,सारी दुनियां को छोड़ सकती है ,सारी दुनियां से लड़ सकती ,माँ का प्यार सुन्दरता नहीं नहीं देखती ,उसको अपना बच्चा दुनियां के सभी लोगो से सुंदर लगता है ,आज हम किसी को भी सोच समझकर प्यार करते है ,जैसे कोई लड़की लंगड़ी है ,तो प्यार नहीं करते कहते है अबे यार वो काहा मै काहा ,मेरी इज्जत भेचेगा ,लेकिन माँ के लिए हर बच्चा चाहे वो लूला हो लंगड़ा हो दुनियां का सबसे प्यारा है .

जब कभी हमारा तबियत ख़राब हो जाता है ,तो हम अपने माँ के उपर उतना धयान नहीं देते,कहते है सिर्फ बुखार है डाक्टर के पास जाते है लेकिन कभी भी कही हमें थोडा सा सर्दी ही क्यों न हो जाये सारी दुनियां सर पर उठा लेती ,सारे घर से लड़ जाती है ,मेरे बच्चे के उपर कोई धयान नहीं दे रहे हो ,करके ,थोडा सा सर दर्द क्या हुआ सारी रात सिरहाने बैठ कर हमारी सिर दबाती है अपना ध्यान न रख कर हमारा धयान रखती है वो होती है ,इन दुनियां में माँ से बड़ा शायद कोई होगा ,भगवान् से बड कर होती है माँ ,दुनियां हा हर प्यार दिखावा हो सकता है लेकिन ,माँ का प्यार नहीं ,दुनियां में सब झुटा हो सकता है ,लेकिन माँ नहीं क्युकी माँ है तो दुनियां है माँ नहीं तो कुछ भी नहीं ……|…

माँ Read More