Shiv Bhakt Status in Hindi

भगवान शिव को देवों के देव महादेव भी कहा जाता हैं जो कैलाश पर्वत पर निवास करते हैं। भोलेनाथ की पूजा शिवलिंग तथा मूर्ति दोनों रूपों में की जाती है। भगवान शिव की पूजा और भक्ति करने से महादेव जल्दी खुश हो जातें हैं। शिव की भक्ति करने वाला शिव भक्त कहलाता हैं। भक्त भगवान् शिव का जलाभिषेक करके इनकी कृपा प्राप्त करतें हैं। आप इनकी भक्ति करके अपने जीवन के दुखों को दूर कर सकतें हैं।भगवान शिव का नाम लेने उनकी जयकार लगाने से वह सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।उनके भक्त हर हर महादेव कहते हुए उनका जाप करते है।हर हर महादेव जपने से व्यक्ति को आनंद और सुख की प्राप्ति होती है। महादेव के भक्त उनके दीवाने हैं जो व्यक्ति महादेव को अपना मान लेते हैं उनकी ज़िन्दगी में ख़ुशी का मेला लग जाता हैं।महादेव के भक्तों के लिए हम यहां पर Shiv Bhakti Quotes in Hindi, Awesome Shiv Bhakt Status, Mahadev Attitude Status लेकर आए हैं।

Shiv Bhakt Status in Hindi | Bhole ki bhakti Shayari

ना जीने की खुशी ना मौत का गम,
जब तक हैं दम महादेव के भक्त रहेंगे हम।
हर हर महादेव

सिर उठा के चलते हैं महादेव की मेहरबानी हैं,
भोलेनाथ की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।
हर हर महादेव

न कोई चेला न कोई मेला
मन मिले, तो मिल जाओ मुझसे
वरना शिव भक़्त चले अकेला
हर हर महादेव

न कोई शक न किसी और के साथ उलझने का वक्त है
यही हमारा सत्य है क्योंकि हम महाकाल के भक्त हैं।
हर हर महादेव

एक माटी का दिया भी सारी रात अँधेरे से लड़ता है
तू तो शिव भक्त है
तो मुश्किलों से क्यों डरता है।
ॐ नमः शिवाय

सोच समझ के तकलीफ देना
किसी महादेव के भक्त को
क्योकि उनका हिसाब महादेव करते है।
हर हर महादेव

मैं बचपन से भोले का पुजारी डमरू का मुझे जोग लगा
रोया नहीं कभी शिव भक्ति मे शिव चरणों का मुझे रोग लगा।

हृदय में शिव भक्ति और सिर पर हाथ रहे,
भले ही जीवन में धन-दौलत न मेरे पास रहे
हर हर महादेव

बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं।

जिन्दगी एक धुआँ हैं जाने कहा थम जायेगा
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा

महाकाल तेरे भक्तों की ज़िंदगी निराली है,
हमारे लिए तो हर दिन होली और हर रात दिवाली …

Shiv Bhakt Status in Hindi Read More

Shiv Status | Chillam | Mahakal Tilak Status in Hindi

Shiv Chillam Mahakal Tilak Status – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे नए स्टेटस पोस्ट में. दोस्तों भगवान शिव जी के भक्तों का मस्ताना ही कुछ अलग होता है जो बन्दा एक बार सच्चे दिल से महाकाल की भक्ति करता है बाबा महाकाल कभी भी उसे मुसीबत में नहीं रहने देते. दोस्तों हमारे इस पोस्ट में शिव जी के स्टेटस दिए गये है जिन्हें आप Facebook और Whatsapp पर अपना स्टेटस बना सकते है.

Shiv Status Chillam Mahakal Status in Hindi

चिलम के धुएं में हम खोते चले गये, बाबा होश में थे मदहोश होते चले गये,
जाने क्या बात है #महादेव के नाम में न चाहते हुये भी उनके होते चले गये !!
#जय_महाकाल

जब भी मैं अपने #बुरे हालातों में #घबराता हूँ,
तब मेरे #भोले की #आवाज आती हैं, रुक मैं आता हूँ !!
#जय_भोलेनाथ_बाबा

लोग तो लड़कियों के #आशिक होते है,
हम तो सिर्फ #महादेव के दिवाने हैं !!
#जय_महाकाल

बम भोल डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है,
भक्तों पर तरस दिखाता हरि का प्यार नाम है,
शिव की जिसने दिल से की है पूजा,
शंकर भागवान ने स्वयं उसका हर काम पूरा किया है !!

Shiv Bhakt Status

महादेव के #दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से, महादेव का नाम…
एक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती है !!
#जय_महाकाल**

#पगली कहती हें कि #डांस करने क्यों नही चलते ??
मैंने कहा #पगली डांस करना तो #लड़कियों का काम हे,
हम तो सिर्फ #महाकाल की भक्ति करते हैं !!

#चिल्लम और चरस के नाम से मत कर #बदनाम ऐ दोस्त #महादेव को,
इतिहास उठा के देख ले # #महाकाल ने जहर पिया था कोई #गांजा चरस नहीं !!

फ़िदा हो गया हूँ तेरी हर एक अदा पे #शंभू,
अदाए लाखो तेरी, और बेताब एक दिल में !!

नजर पड़ी #महादेव की #मुझ पर तब जाकर ये #संसार मिला,
बड़े ही भाग्यशाली #शिव प्रेमी है हम जो महाकाल का प्यार मिला !!
#जय_श्री_महाकाल

#महाकाल चल रहा हूं धूप में तो #महाकाल तेरी छाया है,
#भक्ति है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है !!

Shiv Mahakal Status in Hindi

हे #भोले माफ़ कर देना मेरे #गुनाहों को,
क्युकी जिस #माहोल में में रहता हूँ उसका नाम #दुनिया है !! #जय_महाकाल

*तिलक धारी
सब पे भारी*
*जय श्री महाकाल*
पहचान हमारी

दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ,
पर सिर्फ आपको महादेव हर पल …

Shiv Status | Chillam | Mahakal Tilak Status in Hindi Read More

Jai Mahakal Tandav Status | Mahadev | Bholenath | Shiv Status

Mahakal Tandav Status in Hindi

shayarisms4lovers.in- love shayari, sad shayari, romantic shayari

#खुल चूका है #नेत्र तीसरा #शिव #शम्भू त्रिकाल का,
इस #कलयुग में वो ही बचेगा… जो #भक्त होगा #महाकाल का.. !!
जय #महाकाल जय शिव शम्बू भोलेनाथ

#Khul Chuka Hai #Netr Teesra #Shiv #Shambhu Trikaal Ka,
is #Kalyug Mein Vo Hi Bachega… Jo #Bhakt Hoga #Mahakaal Ka.. !!
Jay #Mahakaal Jay Shiv Shambhu Bholenath…

Jai Mahakal Tandav Status | Mahadev | Bholenath | Shiv Status Read More

Mahadev Blessing Quotes in Hindi

शिव शंकर का जलाभिषेक करने मात्र से भक्तों को पुण्य मिलता है। भोलेनाथ प्रसन्न होने पर तुरंत आशीर्वाद दे देते हैं। भगवान शिव के प्रति जो दृढ़ आस्था रखता है उसके जीवन में कैसी भी स्थिति हो वह प्रभु की कृपा पाते ही दुखों से मुक्त हो जाता है। उसकी जीवन की नैया पार लग जाती है। भक्त के थोड़ी सी प्रार्थना से वह खुश हो जाते हैं और शीघ्र कृपा बरसाते हैं। भोले की कृपा पाकर भक्त अपने जीवन को सफल बना लेता है। भगवान शिव  जल और भांग-धतूरे आदि से ही प्रसन्न हो जाते हैं।शिवभक्त सदैव भोलेनाथ को खुश करने के लिए तैयार रहतें हैं इनकी कृपा मात्र से सभी बाधा टल जाती है। शिव भगवान अपने भक्तों पर जल्दी से प्रसन्न हो जाते हैं।शिव की शक्ति और उनका आशीर्वाद उस व्यक्ति को ही प्राप्त होता है जो अपने जीवन में सत्य को अपनाता है। प्राणियों के प्रति दया भाव रखता है और जनकल्याण की भावना से कार्य करता है।सोमवार भोलेनाथ का दिन होता है और इस दिन हम लोग महाकाल की आराधना करते हैं। हम आपके लिए Mahadev Blessing Quotes in Hindi लेकर आएं हैं आप इन्हे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकतें हैं ताकि आपके साथ उन्हें भी महादेव का आशीर्वाद प्राप्त हो सकें।

 Mahadev Blessing Quotes in Hindi

Mahadev Blessings in Hindi

Motivational Shiv Blessings in Hindi

उम्मीद का दरिया हो
सब्र का बांध हो
हर मंजिल मिल ही जाएगी
अगर शिव का आशीर्वाद हो।
ॐ नमः शिवाय


Mahakal ki Kripa

कृपा जिनकी मेरे ऊपर
तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने
महाकाल उनका नाम है
जय महाकाल


Mahadev Blessings Quotes in Hindi

चिंता नहीं हैं काल की……..
बस कृपा बनी रहे भोलेनाथ की !


Bholenath Always Bless You

बाबा भोलेनाथ की कृपा जिन भक्तों
पर होती है, वही केदारनाथ जाते है
और ज्योतिर्लिंग का दर्शन पाते है


Tere darshan bina din ki shuruat nahi

तेरी कृपा बिना तो कोई बात भी नहीं होती
अजीब है ये दास्तान तभी तो तेरे दर्शन के बिना
हमारे दिन की शुरुआत नहीं होती महादेव


Mahadev Blessings Status in Hindi

हमारा कोई क्या बुरा करेगा जनाब हम घर
से माँ की दुआ और महादेव का आशीर्वाद
लेकर निकलते है।


Mahadev God Bless You

तमन्नाओं की महफ़िल तो हर कोई सजाता हैं
मगर पूरी उसकी ही होती हैं
जिसके सर पर भोलेनाथ का हाथ होता हैं।


Mahakal ka sar par hath

मुझे किसी का साथ नहीं चाहिए…

Mahadev Blessing Quotes in Hindi Read More

महाकाल तेरी मेहरबानी – महाकाल स्टेटस

महाकाल तेरी मेहरबानी – महाकाल स्टेटस

Mahakal Ki Kripya

शायरी का बादशाह हूँ,
और कलम मेरी रानी,
अल्फाज़ मेरे गुलाम है,
बाकी महाकाल की महेरबानी… #जय महाकाल

Shayari Ka Badshah Hoon,
Aur Kalam Meri Rani,
Alphaaz Mere Gulaam Hai,
Baki MAHAKAL ki Meharbaee.. #Jai_Mahakal…

महाकाल तेरी मेहरबानी – महाकाल स्टेटस Read More

Mahakal Attitude Status

दोस्तों आज हम महादेव के भक्तों के लिए बहुत ही शानदार और दमदार कलेक्शन Mahakal Attitude Status आप सभी से शेयर करने जा रहे हैं जिसमे आपको महादेव के महाकाल होने की एक झलक देखने को मिलेगी, महाकाल जो की भगवान् शिव का रूद्र और प्रचंड रूप हैं और जो काल का भी काल हैं, वो महाकाल हैं। जिसमे सिर्फ आग, गुस्सा, पापी का सर्वनाश, दुष्टों का संहार, धर्म और सत्य की विजय समाहित हैं। ये कलेक्शन उन सभी शिव भक्तों के लिए हैं जो शिव भक्ति करते हैं, शिव को अपना आराध्य मान उन्हें पूजते हैं।

भगवान शिव के सबसे रहस्‍यमयी स्‍वरूपों में से एक हैं महाकाल। शिव के प्रमुख अवतारों में पहला अवतार महाकाल को माना जाता हैं। इस अवतार की शक्ति माँ महाकाली मानी जाती हैं। वर्तमान में महाकाल के रूप में भगवान भोलेनाथ तीर्थ नगरी उज्‍जैन में विराजमान हैं। वेदों में शिव का नाम ‘रुद्र’ रूप में आया हैं। रुद्र का अर्थ होता हैं भयानक। रुद्र संहार के देवता और कल्याणकारी हैं। पौराण‍िक कथा के अनुसार प्राचीन काल में दूषण नाम के एक राक्षस ने पुरे उज्जैन नगरी में तबाही और आतंक मचा रखा था, राक्षस दूषण के आतंक से मुक्त कराने के लिए भगवन शिव ने उसका वध कर दिया। तब उज्जैन नगरी के शिव भक्तों ने भगवान् शिव से वही बस जाने का आग्रह किया और भोलेनाथ तब से महाकाल के रूप में वहां बस गए। दूषण की राख से किया श्रृंगारशिव ने दूषण को भस्‍म किया और फिर उसकी राख से अपना श्रृंगार किया। इसी वजह से इस मंदिर का नाम महाकालेश्‍वर रख दिया गया और शिवलिंग की भस्‍म से आरती की जाने लगी। यह मंदिर भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं। ज्योतिर्लिंग का मतलब की वह स्थान जहा भोलेनाथ ने खुद को स्थापित किया। शिव जितने भोले हैं उनका गुस्सा भी उतना ही प्रलयकारी हैं, इसलिए पुराणों में इनका नाम रूद्र भी हैं। जटाजूटधारी, भस्म भभूत शरीर पर लगाए, गले में नाग लपेटे, रुद्राक्ष की मालाएं पहने, जटाओं में चंद्र, गंगा की धारा, हाथ में त्रिशूल एवं कटि में बाघम्बर और नंगे पांव रहने वाले शिव कैलाश में निवास करते हैं। माता पार्वती उनकी पत्नी अथवा शक्त्ति हैं और गणेश और कार्तिकेय के वे पिता हैं।

 

महादेव, जिन्हे भोलेनाथ, भोले बाबा, कालो के काल महाकाल, त्रिलोकीनाथ, नीलकंठ, शिव शंकर, शिव शम्भू, जटाधारी, अर्धनारेश्वर आदि कई नामो से जाना जाता हैं, भगवान शिव ने धरती पे कई बार अवतार लिया हैं, …

Mahakal Attitude Status Read More

Mahakal Status Images SMS Attitude Shayari in Hindi

Mahakal Status,Images,Sms,Messages,Shayari – जय महाकाल दोस्तों बाबा महाकाल के धमदार स्टेटस् किसे पसंद नहीं आते. Mahaka Sms attitude Shayari in Hindi जैसा आपको मालूम होगा Bharat Status पर लगातार ऐसे ही धमदार और जबरदस्त शायरी और स्टेटस पोस्ट होती रहती है, तो हमारी ये पोस्ट महाकाल भक्तो के लिए है जिसमे बाबा महाकाल के कुछ धमाकेदार और सॉलिड Attitude status का collection दिया गया है. तो आप भी Baba Mahakal के Best Status Images Sms Attitude Shayari  को अपने Friends और Relatives के साथ शेयर करे.

MAHAKAL STATUS IMAGES SMS ATTITUDE SHAYARI IN HINDI

Mahakal status shayari images sms in hindi

#आँधी_तूफानों से वो डरते है
जिनके मन में #प्राण बसते है ।
#मौत_देखकर भी जो #हँसते है
बस उन्हीं के #मन में #महाकाल बसते है ।

यह कलयुग है यहाँ ताज
 #अच्छाई को नही#बुराई को मिलता है,
लेकिन हम तो बाबा #महाकाल के दीवाने है,
ताज के नही #रुद्राक्ष के दीवाने है
#जय_महाकाल

काल भी तुम #महाकाल भी तुम
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम
जय श्री महाकाल
हर हर महादेव

Mahakal Status in Hindi

जो समय की चाल है..
अपने भक्तों की ढाल है,
पल में बदल दे सृष्टि को वो #महाकाल हैं
          जय महाकाल
          हर हर महादेव
#महाकालभक्त

लोग पूछते हैं कौन सी दुनिया में जीते हो
हमने भी कह दिया #महाकाल की भक्ति में दुनिया कहाँ नजर आता है
#जय_श्री_महाकाल

Mahakal baba 2018 status

नही पता कौन हु मै !!
और कहा मुझे जाना है !!।
महादेव ही मेरी मँजिल !!
और #महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना है !!!

Mahakal Baba Attitude Sms 140 Character

जैसे हनुमानजी के सीने में
तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा
तुमको बाबा #महाकाल मिलेंगे
जय श्री महाकाल

हिन्दूगिरी के #बादशाह हैं हम,
तलवार हमारी #रानी है,
#दादागिरी तो करते ही हैं,
बाकी #महाकाल की मेहरबानी है!

बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया
बस
  #महाकाल से शुरू और #महाकाल पर ही खत्म…
#जय_महाकाल

ये दिल तुमसे ये जान तुमसे है
तुम्हे कैसे भूल सकता हूँ
#महाकाल मेरा तो जहानँ तुमसे है
#जय_श्री_महाकाल

#आसमान में #महाकाल है,
जलने के बाद सब कंकाल है,
#उज्जैन की भस्म आरती में #त्रिकाल है,
तभी तो मेरे हर काल को निपटाने
वाले मेरे #महाकाल है।

Mahakal Status

हमने तो अपने आप को
  #महाकाल के चरणों में रख दिया
दुनियाँ ही हमारी #महाकाल है
    अब इतना समझ लिया
  #हर_हर_महादेव

#महाकाल #महाकाल
नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले,
काम बनेंगें उसके सारे जो,…

Mahakal Status Images SMS Attitude Shayari in Hindi Read More

शिव भक्ति और महाकाल स्टेटस

कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने, “महाकाल” उनका नाम है।

जय महाकाल

शिव भक्ति और महाकाल स्टेटस Read More

Mahakal Attitude Status

दोस्तों आज हम महादेव के भक्तों के लिए बहुत ही शानदार और दमदार कलेक्शन Mahakal Attitude Status आप सभी से शेयर करने जा रहे हैं जिसमे आपको महादेव के महाकाल होने की एक झलक देखने को मिलेगी, महाकाल जो की भगवान् शिव का रूद्र और प्रचंड रूप हैं और जो काल का भी काल हैं, वो महाकाल हैं। जिसमे सिर्फ आग, गुस्सा, पापी का सर्वनाश, दुष्टों का संहार, धर्म और सत्य की विजय समाहित हैं। ये कलेक्शन उन सभी शिव भक्तों के लिए हैं जो शिव भक्ति करते हैं, शिव को अपना आराध्य मान उन्हें पूजते हैं।

भगवान शिव के सबसे रहस्‍यमयी स्‍वरूपों में से एक हैं महाकाल। शिव के प्रमुख अवतारों में पहला अवतार महाकाल को माना जाता हैं। इस अवतार की शक्ति माँ महाकाली मानी जाती हैं। वर्तमान में महाकाल के रूप में भगवान भोलेनाथ तीर्थ नगरी उज्‍जैन में विराजमान हैं। वेदों में शिव का नाम ‘रुद्र’ रूप में आया हैं। रुद्र का अर्थ होता हैं भयानक। रुद्र संहार के देवता और कल्याणकारी हैं। पौराण‍िक कथा के अनुसार प्राचीन काल में दूषण नाम के एक राक्षस ने पुरे उज्जैन नगरी में तबाही और आतंक मचा रखा था, राक्षस दूषण के आतंक से मुक्त कराने के लिए भगवन शिव ने उसका वध कर दिया। तब उज्जैन नगरी के शिव भक्तों ने भगवान् शिव से वही बस जाने का आग्रह किया और भोलेनाथ तब से महाकाल के रूप में वहां बस गए। दूषण की राख से किया श्रृंगारशिव ने दूषण को भस्‍म किया और फिर उसकी राख से अपना श्रृंगार किया। इसी वजह से इस मंदिर का नाम महाकालेश्‍वर रख दिया गया और शिवलिंग की भस्‍म से आरती की जाने लगी। यह मंदिर भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं। ज्योतिर्लिंग का मतलब की वह स्थान जहा भोलेनाथ ने खुद को स्थापित किया। शिव जितने भोले हैं उनका गुस्सा भी उतना ही प्रलयकारी हैं, इसलिए पुराणों में इनका नाम रूद्र भी हैं। जटाजूटधारी, भस्म भभूत शरीर पर लगाए, गले में नाग लपेटे, रुद्राक्ष की मालाएं पहने, जटाओं में चंद्र, गंगा की धारा, हाथ में त्रिशूल एवं कटि में बाघम्बर और नंगे पांव रहने वाले शिव कैलाश में निवास करते हैं। माता पार्वती उनकी पत्नी अथवा शक्त्ति हैं और गणेश और कार्तिकेय के वे पिता हैं।

महादेव, जिन्हे भोलेनाथ, भोले बाबा, कालो के काल महाकाल, त्रिलोकीनाथ, नीलकंठ, शिव शंकर, शिव शम्भू, जटाधारी, अर्धनारेश्वर आदि कई नामो से जाना जाता हैं, भगवान शिव ने धरती पे कई बार अवतार लिया हैं, …

Mahakal Attitude Status Read More

Mahakal Chillam Status – Latest Mahakal Status

Mahakal Chilam Status in Hindi

#चीलम और #चरस के नाम से मत कर #बदनाम दोस्त #महादेव को,
#इतिहास उठा के देख ले #महाकाल ने #जहर पिया था गांजा चरस नहीं !!

#Chillam or #Charas Ke Naam Se Mat Kar #Badnaam Dost #Mahadev Ko,
#_Itihas Uthake Dekh Le #Mahakal Ne #_Jehar Piya Tha Charas Ganjha Nahi !!…

Mahakal Chillam Status – Latest Mahakal Status Read More