Shiv Bhakt Status in Hindi
भगवान शिव को देवों के देव महादेव भी कहा जाता हैं जो कैलाश पर्वत पर निवास करते हैं। भोलेनाथ की पूजा शिवलिंग तथा मूर्ति दोनों रूपों में की जाती है। भगवान शिव की पूजा और भक्ति करने से महादेव जल्दी खुश हो जातें हैं। शिव की भक्ति करने वाला शिव भक्त कहलाता हैं। भक्त भगवान् शिव का जलाभिषेक करके इनकी कृपा प्राप्त करतें हैं। आप इनकी भक्ति करके अपने जीवन के दुखों को दूर कर सकतें हैं।भगवान शिव का नाम लेने उनकी जयकार लगाने से वह सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।उनके भक्त हर हर महादेव कहते हुए उनका जाप करते है।हर हर महादेव जपने से व्यक्ति को आनंद और सुख की प्राप्ति होती है। महादेव के भक्त उनके दीवाने हैं जो व्यक्ति महादेव को अपना मान लेते हैं उनकी ज़िन्दगी में ख़ुशी का मेला लग जाता हैं।महादेव के भक्तों के लिए हम यहां पर Shiv Bhakti Quotes in Hindi, Awesome Shiv Bhakt Status, Mahadev Attitude Status लेकर आए हैं।
Shiv Bhakt Status in Hindi | Bhole ki bhakti Shayari
ना जीने की खुशी ना मौत का गम,
जब तक हैं दम महादेव के भक्त रहेंगे हम।
हर हर महादेव
सिर उठा के चलते हैं महादेव की मेहरबानी हैं,
भोलेनाथ की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।
हर हर महादेव
न कोई चेला न कोई मेला
मन मिले, तो मिल जाओ मुझसे
वरना शिव भक़्त चले अकेला
हर हर महादेव
न कोई शक न किसी और के साथ उलझने का वक्त है
यही हमारा सत्य है क्योंकि हम महाकाल के भक्त हैं।
हर हर महादेव
एक माटी का दिया भी सारी रात अँधेरे से लड़ता है
तू तो शिव भक्त है
तो मुश्किलों से क्यों डरता है।
ॐ नमः शिवाय
सोच समझ के तकलीफ देना
किसी महादेव के भक्त को
क्योकि उनका हिसाब महादेव करते है।
हर हर महादेव
मैं बचपन से भोले का पुजारी डमरू का मुझे जोग लगा
रोया नहीं कभी शिव भक्ति मे शिव चरणों का मुझे रोग लगा।
हृदय में शिव भक्ति और सिर पर हाथ रहे,
भले ही जीवन में धन-दौलत न मेरे पास रहे
हर हर महादेव
बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं।
जिन्दगी एक धुआँ हैं जाने कहा थम जायेगा
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा
महाकाल तेरे भक्तों की ज़िंदगी निराली है,
हमारे लिए तो हर दिन होली और हर रात दिवाली …