Top 30+ Waqt Shayari | वक्त पर शायरी | Samay shayari
Waqt हर किसी के पास बराबर होता हैं # Waqt shayari चाहे वो दुनिया का सबसे आमिर इंसान ही क्यों न हो, उसके पास भी दिन में 24 घंटे होते हैं और एक गरीब के पास भी उतना ही समय होता है। बस इस वक़्त को आप कैसे इस्तेमाल करते हैं ये आप पर निर्भर करता हैं कोई पुरे दिन सिर्फ पैसे कमाने के पीछे पागल होता हैं तो कोई जिसके पास बहुत पैसा हैं। वह इन पैसो को खर्च करने में लगा होता हैं पर वक़्त की मार कभी भी पड़ सकती हैं। और जब वक़्त आपके साथ होता हैं तो समझो बाजी आपके हाथ में हैं और जीत हमेशा आपकी ही होगी। हम सभी की ज़िन्दगी में उतार चढाव आते हैं और समय के साथ ये बुरा वक्त भी गुज़र जाता है पर हम शायद ही पूरी जिन्दगी में अपने बुरे वक्तो की यादो को भुला पाते है। क्योकि वो कुछ ऐसे पल होते हैं जिस समय हमने ज़िन्दगी में सबसे जादा सिखा और खोया होता हैं।




आज के समय में हर कोई सिर्फ अपना वक़्त बर्बाद कर रहा हैं और जब वक़्त उन्हें बर्बाद कर रहा होता हैं तो उन्हें यह पता चलता है की काश उस समय मैंने अपना वक़्त बर्बाद न किया होता। इसलिए जिस तरह हम अपने पैसो के बारे में सचेत रहते हैं हमे अपने समय के बारे में भी होना पड़ेगा। क्योकि अगर समय एक बार हाथ से निकल गया तो कभी वापस आया ही नहीं आएगा। इसलिए आज मैं आपके लिए कुछ ऐसी बेहतरीन Waqt shayari लाया हु उम्मीद करता हु आपको samay shayari बहुत पसंद आएगा।
Waqt Shayari in hindi
बिलकुल भी वक़्त नहीं लगता
किसी को दिल में बसाने में
फिर क्यों सदियाँ गुज़र जाती हैं
उस प्यार को भुलाने में
वक़्त जरा कम हैं तुम्हे मनाने के लिए
आओ इसे बचा ले साथ बिताने ले लिए
जीवनसाथी तो हमने तुम्हे चुन ही लिया हैं
बस थोडा समय दे देना इसे साथ निभाने के लिए
>क्या सौदा किया हैं वक़्त ने मुझसे
सिखा बहुत कुछ गया हैं
पर आजमाने के लिए वक़्त ही नहीं बचा
ये वक़्त हर किसी का आता हैं
समय लेता हैं पर समय पर बदलता हैं
कौन चाहता हैं किसी अपने से दूर होना
पर ये वक्त हैं जो सभी को मजबूर कर देता हैं
छुपा लो एक दिन बेनकाब हो जाओगे
बच हम भी न पाए बच तुम भी न पाओगे
समय …