Two Line Shayari | wtsp status

क्या खूब होता अगर यादें रेत होती…

मुठी से गिरा देते, पाँव से उड़ा देते…

  ┄┅══❁♥❁════┅

Two Line Shayari

अब तो शायद ही मुझसे मोहब्बत करे कोई,

मेरी आँखों में तुम साफ नज़र आती हो…

  ┄┅══❁♥❁════┅

तेरी मर्जी से ढल जाऊं हर बार ये मुमकिन नहीं,
मेरा भी अपना वजूद है, मैं कोई आइना नहीं।

  ┄┅══❁♥❁════┅

 

2 Line Shayari

मै गलत बात बोलकर कोई शैतान ढूंढ़ रहा हूं!

जो आकर लड़े मुझसे वो जान ढूंढ़ रहा हूं!

  ┄┅══❁♥❁════┅

जिस दिन सादगी श्रृंगार हों जाएगी.
यकीन मानिये..,,

उस दिन आइने की हार हों जायेगी…

  ┄┅══❁♥❁════┅

Two Line Shayari In Hindi

मौजों से खेलना तो सागर का शौक है,
लगती है कितनी चोट किनारों से पूछिये।

  ┄┅══❁♥❁════┅

Read More –

हाथो की लकीरों में तू हो ना हो,

लेकिन…

जिंदगी भर दिल मे जरूर रहेगी!

  ┄┅══❁♥❁════┅

Hindi Shayari

उसके हाथों का खिलौना ही सही खुश हूँ मैं,
कुछ देर के लिए ही सही मुझे चाहता तो है।

  ┄┅══❁♥❁════┅

अल्फ़ाज़ चुराने की ज़रूरत ही ना पड़ी कभी,
तेरे बे-हिसाब ख्यालों ने बे-तहाशा लफ्ज़ दिए।

  ┄┅══❁♥❁════┅

Shayari in Hindi

चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी..

लोगो को सीखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है..!

  ┄┅══❁♥❁════┅

है परेशानियाँ यूँ तो बहुत सी ज़िंदगी में..

तेरी मोहब्बत सा मगर, कोई तंग नहीं करता…!!

  ┄┅══❁♥❁════┅

Whatsapp Status

बहुत गौर से देखने पर जिंदगी को जाना मैंने…

दिल से बड़ा दुश्मन पूरे जमाने में नहीं है…!!!

  ┄┅══❁♥❁════┅

जी भर गया है तो मना कर दे…
हमें इंकार पसंद है इंतज़ार नहीं।

  ┄┅══❁♥❁════┅

Two line shayari

ना ढूंढ मेरा किरदार दुनियाँ की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हां ही मिलते है ।

  ┄┅══❁♥❁════┅

काश उनको कभी फुर्सत में ये ख़याल आए,
कि कोई याद करता है उन्हें जिंदगी समझकर।

  ┄┅══❁♥❁════┅

“” उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बँधे है….

वो साथ भी नही और हम अकेले भी नही…!!

  ┄┅══❁♥❁════┅

जमाने को रास नही आते, किस्से अब मोहब्बत के..

दर्द-ए-बेवफ़ाई सुनता है अब,बड़े शौक से जमाना..

  ┄┅══❁♥❁════┅

नए रिश्ते जो न बन पाएं तो मलाल मत करना
पुराने टूटने न पाएं बस इतना ख्याल रखना।

  ┄┅══❁♥❁════┅

वहम से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते
कसूर हर बार गल्तियों का ही नही होता।

  ┄┅══❁♥❁════┅

कैदी हैं सभी यहाँ
कोई ख्वाबों का कोई ख्वाईशों का…

  ┄┅══❁♥❁════┅

बेहद प्यार करते हैं कहने में
ओर बेहद प्यार करने में बेहद फ़र्क होता हैं…

  ┄┅══❁♥❁════┅

अगर लोग यूँ ही कमिया निकालते रहे तो,

एक दिन सिर्फ खुबिया ही रह जायेगी मुझमे

  ┄┅══❁♥❁════┅

कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं,
दिल भर जाता है तो लोग रूठ जाया करते हैं।

  ┄┅══❁♥❁════┅

उसका वादा भी अजीब था.. कि जिन्दगी भर साथ निभायेंगे,

मैंने भी ये नहीं पुछा की, मोहब्बत के साथ,या यादोंके साथ..!!

  ┄┅══❁♥❁════┅

इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार हम रात का; कि

शायद सपनों में कभी आपसे मुलाक़ात हो जाये।

  ┄┅══❁♥❁════┅

सिलसिला ये चाहत का दोनो तरफ से था,

वो मेरी जान चाहती थी और मैं जान से ज्यादा उसे..

  ┄┅══❁♥❁════┅

मशरूफ रहने का अंदाज़ तुम्हें तनहा ना कर दे ग़ालिब,
रिश्ते फुर्सत के नहीं तवज्जो के मोहताज़ होते हैं।

  ┄┅══❁♥❁════┅

सितारों में अगर नूर न होता..तन्हा दिल मजबूर न होता..

हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते..अगर आप का घर दूर न होता…

  ┄┅══❁♥❁════┅

मेरी हालत देखकर मोहब्बत भी शर्मिदा है,

ये शख्स जो सब कुछ गवां चूका, आज भी जिंदा है।”

  ┄┅══❁♥❁════┅

कड़क ठंडक में कड़क चाय का मज़ा

शराबी क्या जाने चाय का नशा

  ┄┅══❁♥❁════┅

वो छा गये है कोहरे की तरह मेरे चारो तरफ,

न कोई दूसरा दिखता है ना देखने की चाहत है.

  ┄┅══❁♥❁════┅

मोहब्बत ना सही मुकदमा ही कर दो मुझ पर,

कम से कम तारीख दर तारीख मुलाक़ात तो हो आपसे।

  ┄┅══❁♥❁════┅

समेट कर ले जाओ आप अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से,

अगली मोहब्बत में आपको फिर इनकी जरुरत पड़ेगी !!

  ┄┅══❁♥❁════┅

तुम ने तो कहा था मेरी हर शाम तेरे साथ होगी,
तुम बदल गये हो, या तुम्हारे शहर मै शाम नही होती…

  ┄┅══❁♥❁════┅

कुछ ज़्यादा तो नहीं माँगा था हमने तुमसे ऐ ज़िंदगी,

छोटी सी आरज़ू थी उनसे मुलाक़ात-ऐ-गुफ़्तगू की..

  ┄┅══❁♥❁════┅

मत पूछो कितनी मोहब्बत है उस्से,

बारीश की बूंद भी अगर छु ले उसे तो दिल में ‘आग ’ लग जाती है…

  ┄┅══❁♥❁════┅

मोहब्बत सिर्फ दो जिस्मों की दास्ताँ नहीं है साहब,

ये एक रूह पे एक रूह के फ़ना होने की कहानी है !!

  ┄┅══❁♥❁════┅

जब भी हो थोड़ी फुरसत मन की बात कह दीजिये,
बहुत ख़ामोश रिश्ते ज़्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते।

  ┄┅══❁♥❁════┅

छुपे-छुपे से रहते हैं सरेआम नही हुआ करते,
कुछ रिश्ते जो एहसास होते हैं बेनाम हुआ करते।

  ┄┅══❁♥❁════┅

wtsp status

जल जाते हैं मेरे अंदाज से मेरे दुशमन…
क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली
और न ही दोस्त बदले।

  ┄┅══❁♥❁════┅

मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर,
कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का।

  ┄┅══❁♥❁════┅

हर घुट में तेरी याद बसी

कैसे कह दूँ चाय बुरी हैं.

  ┄┅══❁♥❁════┅

किसी भी तरफ से आ सकते हो मेरे दिल में तेरी कसम ये चारो तरफ से टूटा है,,

फिर भी ये तुझसे कभी नही रूठा है,,

  ┄┅══❁♥❁════┅

wtsp status

इंसान की चाहत कि उङने को पर मिले,

और परिंदे सोचते है कि रहने को घर मिले…

  ┄┅══❁♥❁════┅

खूब देखे होंगे आँसू ख़ुशी के तुमने,

कभी मिलो हमसे ग़म की हँसी दिखायेंगे तुम्हे…।।।

  ┄┅══❁♥❁════┅

लफ्ज़, अल्फाज़, कागज़ और किताब,
कहाँ कहाँ नहीं रखता मैं तेरी यादों का हिसाब।

  ┄┅══❁♥❁════┅

बड़ा अजीब सा ज़हर था उसकी याद में,
पूरी उम्र गुजर गई मरते-मरते।

  ┄┅══❁♥❁════┅

#wtsp status

जेब में जरा सा सूराख क्या हुआ,
सिक्कों से ज्यादा रिश्ते गिर पड़े।

  ┄┅══❁♥❁════┅

माना के मर जाने पर भुला दिए जाते है लोग ज़माने में

पर मैं तो अभी जिन्दा हूँ फिर कैसे उसने मुझे भुला दिया..??

  ┄┅══❁♥❁════┅

#wtsp status

संवरने का तो सवाल ही नही उठता,

क्योंकि हम तो बिखरे ही लाजवाब है!

  ┄┅══❁♥❁════┅

दीदार की तलब हो तो नज़रे जमाये रख,
क्यूँकि नक़ाब हो या नसीब सरकता जरुर है।

  ┄┅══❁♥❁════┅

दिलों से खेलना हमें भी आता है पर
जिस खेल में
खिलौना टूट जाए, वो खेल हमें पसंद
नही..!

  ┄┅══❁♥❁════┅

वक़्त आखरी था उनसे दुआ-सलाम कर लिया ……

बस इतनी सी मुलाक़ात ने बदनाम कर दिया.

  ┄┅══❁♥❁════┅

#wtsp status

चाहत की कोई हद नहीँ होती.. सारी उम्र भी बीत जाए..

मोहब्बत कभी कम नहीँ होती.!!

  ┄┅══❁♥❁════┅

गुजर गई है मगर रोज याद आती है,
वो एक शाम जिसे भूलने की हसरत है।

  ┄┅══❁♥❁════┅

यूँ ही गुजर जाती है शाम अंजुमन में

कुछ तेरी आँखों के बहाने कुछ तेरी बातो के बहाने

  ┄┅══❁♥❁════┅

#wtsp status

सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,

उसे क्या मिटायेंगी गर्दिशे जमाने की !!

  ┄┅══❁♥❁════┅

शब्दों के इत्तेफाक़ में यूँ बदलाव करके देख,
तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख।

  ┄┅══❁♥❁════┅

थका नही हु अभी याद करते करते तुझे,

जिस दिन थक जाऊंगा तुझे मैं बहुत याद आऊंगा।

  ┄┅══❁♥❁════┅

ख्याल आँधी है उसका कि दिल काँप जाता है,
मेरे उदास ख्यालों… किवाड़ मत खोलो।

  ┄┅══❁♥❁════┅

चांदनी रात के खामोश सितारों की क़सम,
दिल में अब तेरे सिवा कोई भी आबाद नहीं।

  ┄┅══❁♥❁════┅

किताब आप स्वयं हैं
खुद ही समझें तो सभी समस्याएं सुलझ जाएंगी

  ┄┅══❁♥❁════┅

तेरी यादें हर रोज़ आ जाती है मेरे पास,
लगता है तुमने बेवफ़ाई नही सिखाई इनको।

  ┄┅══❁♥❁════┅

बस की दुश्वार है हर काम का आसान होना,
आदमी को भी मयस्सर नहीं इंसान होना।

  ┄┅══❁♥❁════┅

दिल्लगी कर जिंदगी से, दिल लगा के चल….

जिंदगी है थोड़ी, हमेशा मुस्कुराते चल..!!

  ┄┅══❁♥❁════┅

तुमने कहा था आँख भर के देख लिया करो मुझे

मगर अब आँख भर आती है तुम नजर नही आते हो।

  ┄┅══❁♥❁════┅

क्या कशिश थी तुम्हारी आँखों मे

तुझको देखा और तेरा हो गया

  ┄┅══❁♥❁════┅

सुकून की तलाश में तुम्हारी आँखों में झाँका था,

किसे पता था कम्बखत दिल का दर्द और मिल जाएगा !

  ┄┅══❁♥❁════┅

Leave a Reply

%d bloggers like this: