अपनी Website Me Google Map Embed Kaise Kare और अपनी location या address का गूगल मैप कोड बनाकर वेबसाइट पर लगायें, ये जानने के लिए आपको ये लेख ध्यान से पढ़ना होगा, क्यूंकि यहां हम वेबसाइट पर गूगल मैप ऐड करने के बारे में विस्तार से बता रहे हैं|
हाल ही में हिंदीसोच की टीम ने Google Map Code Generator Software बनाया है जिसकी मदद से आप अपनी location डालकर अपना Google Map कोड Generate कर सकते हैं और इस कोड को आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग कहीं पर भी Paste कर सकते हैं| आप अपनी वेबसाइट में जिस जगह भी यह कोड Paste करेंगे वहां गूगल मैप Display होने लगेगा|
Google Map Code Kaise Banaye
आज कल बहुत सारे लोग अपनी वेबसाइट के Contact वाले पेज पर अपनी कम्पनी का Map दिखाना चाहते हैं ताकि कोई भी User आसानी से उनकी location का सटीक पता लगा सके| लेकिन समस्या यह है कि कोड लाये कहाँ से जिससे गूगल मैप वेबसाइट पर दिख सके ?
तो इसी समस्या को हल करने के लिए हमने एक सॉफ्टवेयर बनाया है जिसका नाम है – https://googlemapcodegenerator.com/
तो अब बात आती है कि इसका इस्तेमाल कैसे करें –
1. सबसे पहले हमारी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके Open करें – https://googlemapcodegenerator.com/
2. अब Enter Your Address वाले box में अपना Address डालें, जिस location का आप Map बनाना चाहते हैं
3. अगर आप Satellite view open करना चाहते हैं तो Satellite वाले Option को ON कर दें अन्यथा इसे OFF रहने दें
4. अगर आप Map को ज्यादा Zoom कराना चाहते हैं तो Zoom वाले Slider को आगे खिसका कर Zoom बढ़ा या घटा सकते हैं, अन्यथा इसे भी ऐसे ही छोड़ दें
5. Width और Height वाले Option में आप Map की height और width सेट कर सकते हैं, अन्यथा default पहले से जो height, width भरी हुई है उसे भी भरा रहने दें
6. अब Get HTML Code के बटन पर क्लिक करें
7. अब आपको एक Pop up दिखाई देगा जिसमें आपको एक Code मिलेगा
8. अब आपको इस Code को copy करके अपनी वेबसाइट में जाकर paste कर लेना है
आप जहाँ भी ये कोड Paste करेंगे वहीं पर आपकी location का google map दिखना शुरू हो जायेगा|
तो मित्रों देखा आपने कि Google Map Code Generator की मदद से आप कितनी आसानी से Google Map अपनी वेबसाइट पर लगा सकते हैं| अगर आपको हमारा यह आर्टिकल और हमारा सॉफ्टवेयर पसंद आया हो तो कृपया इस टूल के बारे में अन्य लोगों को भी बताएं तथा सोशल मिडिया पर भी शेयर करें ताकि सभी लोग इसका लाभ उठा सकें|